Friday 29 May 2020

‘It’s Too Late’: In Sprawling Indonesia, Coronavirus Surges


By Hannah Beech and Muktita Suhartono from NYT World https://ift.tt/2M7Z0IO

इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 8499 रुपए, दोनों मॉडल्स में सिर्फ कैमरे का अंतर

इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले दोनों काफी हद तक एक समान है, हालांकि इनमें कैमरा सेटअप का अंतर है। हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। दोनों ही पंच-हल डिस्प्ले डिजाइन और हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं।

इंफिनिक्स हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • इंफिनिक्स हॉट 9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9499 रुपए है जबकि इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है। दोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
  • हॉट 9 प्रो की पहली सेल 5 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। जबकि हॉट 9 की पहली सेल 8 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। दोनों ही फोन ऑशियन ब्लू और वायलेट कलर में अवेलेबल है।
हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है
हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है

इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • हॉट 9 सीरीज के दोनों ही मॉडल में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है, यह एंड्ऱॉयड 10 ओएस पर बेस्ड XOS 6.0 पर काम करता है।
  • दोनों में ही 6.6 इंच का एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिलता है, इसमें पंच होल LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो और 480 निट्स ब्राइटनेस है।
  • यह 2.0 गीगाहर्ट्ज हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो IMG PowerVR GE8320 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए हॉट 9 प्रो और हॉट 9 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जो बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नल पर वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं।
  • इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एडिशनल लो लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश है।
  • हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और ट्रिपल एलईडी फ्लैश है। कैमरा में कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर और एआई 3D ब्यूटी मोड मिलते हैं।
  • सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है, साथ ही एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है। दोनों ही फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में लगे हैं। फ्रंट कैमरा एआई पोर्ट्रेट, एआई 3D फेस ब्यूटी, वाइड-सेल्फी और एआर एनीमोजी सपोर्ट मिलता है।
  • दोनों फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 30 घंटे तक का 4G टॉकटाइम, 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 13 घंटे गेमिंग और 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, यूएसबी-ओटीजी, VoWiF और माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा इसमें जी-सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट हैं। फोन में DTS सराउंट साउंड सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMNRdk

सुजुकी Gixxer 250 और SF 250 के BS6 मॉडल लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.63 लाख रुपए, BS4 मॉडल से 3400 रुपए तक महंगी

सुजुकीमोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में BS6 Gixxer 250 और BS6 Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। नेकेड Gixxer 250 की कीमत 1.63 लाख रुपए रखी है। वहीं, इसके फुली-फेयर्ड Gixxer SF 250 की कीमत 1.74 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer SF का MotoGP एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,74,900 रुपए है। कंपनी आने वाले सप्ताह में नई 250 cc Gixxer रेंज डिस्पैच करना शुरू करेगी, जबकि डिलीवरी लॉकडाउन को देखते हुए जून में मध्य से शुरू होगी। वर्तमान में, सुजुकी मोटरसाइकिल के 50 फीसद से अधिक डीलरशिप पूरे भारत में परिचालन कर रहे हैं।

पहले से कितनी महंगी हुई?
BS4 मॉडल्स से तुलना करें तो, BS6 जिक्सर 250 पहले से 3400 रुपए तक महंगी हो गई है जबकि जिक्सर SF 250 पुराने मॉडल से 3000 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बता दें कि BS6 जिक्सर 150 की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 12000 रुपए तक महंगा हो गया था।

पावर में कितना अंतर देखने को मिलेगा?
Gixxer 250 और Gixxer SF 250 में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है, जो 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें कंपनी की 'सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम' (SOCS) टेक्नोलॉजी दी गई है जो स्मूथ एक्सेलेरेशन, हाई आउटपुट और लो फ्यूल कजप्शन है। हालांकि BS4 मॉडल्स की तुलना में इसा पीक पावर पहले जितना ही है लेकिन यह 300 rpm ज्यादा प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं टॉर्क में 0.4Nm की गिरावट आई है। दोनों मॉडल्स दिखने में पहले जैसे ही है।

फीचर्स में क्या नया देखने को मिलेगा?
बाइक के लुक्स में को बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो यह मोटरसाइकिल में चौड़े एलईडी हेडलैंप्स, न्यूली डिजाइन्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड और डुअल-पोर्ट मफ्लर, स्पिल्ट सीटें, डुअल-चैनल एबीएस से लैस है। Gixxer 250 लंबे और चौड़ा हैंडलबार दिया और बड़ा टैंक दिया है। वहीं, Gixxer SF 250 में स्पोर्टी लो-सेट हैंडलबार्स, एक फुल फेयरिंग और एक विंडशील्ड दिया गया है। इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में 17 इंच व्हील्स दिए हैं, जिसमें रियर पर 150/60R टायर्स और फ्रंट 110/70R टायर दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं।

बाजार में किससे होगा मुकाबला?
जिक्सर SF 250 का मुकाबला सीधे तौर पर किसी से देखने को नहीं मिलगा लेकिन नेकेड जिक्सर 250 भारतीय बाजार में यामाहा FZ25 और बजाज डोमीनार को टक्कर देगी। फिलहाल यामाहा ने बीएस6 FZ25 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में, सुजुकी मोटरसाइकिल के 50 फीसद से अधिक डीलरशिप पूरे भारत में परिचालन कर रहे हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36G2Cek

Disney World Is Reopening, but You Won’t Be Able to Hug Mickey


By Brooks Barnes from NYT Business https://ift.tt/2M9PVPn

Trump’s ‘Horrifying Lies’ About Lori Klausutis May Cross a Legal Line


By Peter H. Schuck from NYT Opinion https://ift.tt/3c9kmQo

How White Women Use Themselves as Instruments of Terror


By Charles M. Blow from NYT Opinion https://ift.tt/2XCKwFT

Trump’s Order on Social Media Could Harm One Person in Particular: Donald Trump


By Peter Baker and Daisuke Wakabayashi from NYT U.S. https://ift.tt/2XaX0FH