Sunday 31 May 2020

इस दिवाली भारतीय बाजार में लॉन्च होगी MG की फुल साइज SUV ग्लॉस्टर, भारत में होगी असेंबल

एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं
इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है।

भारत में की जाएगी असेंबल्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में लाया जाता है और गुजरात में ब्रांड के हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी के कंट्री हेड, राजीव चाबा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि दिवाली के आसपास एमजी ग्लॉस्टर को लिए पेश किया जाएगा।

चीन में कई इंजन ऑप्शन में अवेलेबल

  • फिलहाल इसकी असेंबली प्रोसेसर अभी तक शुरू नहीं हुई है और आने वाले हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है। रिबैज मैक्सस डी 90 की लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,932 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है। चीन में मैक्सस डी 90 कई पावरट्रेन विकल्पों में बेची जाता है और यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 224 पीएस और 360 एनएम या 218 पीएस और 350 एनएम का प्रोड्यूस करता है।
  • इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जो 163 पीएस और 375 एनएम और 218 पीएस और 480 एनएम पावर जनरेट करेंगे। भारत में ट्विन-टर्बो ऑयल-बर्नर आएगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पार्ट टाइम फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा।

मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर्स
एमजी ग्लॉस्टर में कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स मिलेंगे जिसमें लैदर सीट्स, 19-इंच व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शंस के साथ आठ-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, आठ-इंच एचडी ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, 12 स्पीकर के साथ JBL ऑडियो, 12.3- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhTrhf

What Top Conservatives Are Saying About George Floyd and Police Brutality


By Michael M. Grynbaum, Annie Karni and Jeremy W. Peters from NYT U.S. https://ift.tt/36KjnoC

केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक किया, दिल्ली पुलिस के आग्रह पर लिया फैसला

केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था।

ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं

अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है।

लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर

वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं। हालांकि, वीट्रांसफर के अधिकांश यूजर फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं।

भारत में वेबसाइट्स पर पहले भी लगता रहा है बैन

यह पहला मौका नहीं है जब भारत में किसी वेबसाइट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई वेबसाइट्स पर बैन लगा चुकी है। 2019 में एक लोकसभा सत्र में इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया था कि भारत में यूआरएल ब्लॉक करने में 442 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन यूआरएल में मॉलवेयर या पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाला या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले कंटेंट पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीट्रांसफर अपने यूजर्स को 2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZmVzJ

El virus de la derecha


By Diego Fonseca from NYT en Español https://ift.tt/2ZRBB6r

Trump Postpones June G7 Summit


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/3dgelD5

Twitter Had Been Drawing a Line for Months When Trump Crossed It


By Kate Conger from NYT Technology https://ift.tt/3dgvigp

Thousands Protest in N.Y.C., Reaching All 5 Boroughs and Trump Tower


By Alan Feuer and Azi Paybarah from NYT New York https://ift.tt/3clnXuK