Saturday 31 October 2020

शॉपिंग का सही मौका! फोन-कपड़े-कार और होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, देखें लिस्ट

दिवाली नजदीक है और कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने में व्यस्त है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स भी बैक-टू-बैक सेल आयोजित कर रही है और लोग इसका जमकर फायदा भी उठा रहे हैं।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात करते हैं टेक सेगमेंट की...

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल शुरू हो चुकी है। सेल में स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।

1. सैमसंग गैलेक्सी F41
शुरुआती कीमत: 15499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर कंपनी 14850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान पर 4650 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी तक का स्टोरेज, 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

2. वीवो वी20
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 16850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2083 रुपए प्रति माह) समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी मिलती है।

3. एपल SE(2020)
शुरुआती कीमत: 32999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2750 रुपए से शुरू) समेत कई तरह के ऑफर्स दे रही है।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, A13 बायोनिक प्रोसेसर, वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4. आईफोन XR
शुरुआती कीमत: 39999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (3334 रुपए प्रति माह से शुरू), एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक समेत कई तरह के अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले, 256 जीबी तक का स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

5. एलजी G8X (डुअल स्क्रीन)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

  • फोन पर 14850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% ऑफ समेत कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज. 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस G-OLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 80% तक
फैशन 50-80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक
ब्यूटी, टॉय और अन्य 99 रुपए से शुरू
फर्नीचर 75% तक
होम एसेंशियल 99 रुपए से शुरू

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज के डिस्काउंट

लैपटॉप एंड डेस्कटॉप 55% तक
हेडफोन एंड स्पीकर्स 80% तक
मोबाइल कवर एंड स्क्रीन गार्ड 129 रुपए से शुरू
स्टाइलिंग एंड हेल्थ केयर गैजेट 299 रुपए से शुरू
स्मार्ट वियरेबल्स एंड डिवाइस 70% तक
लैपटॉप एक्सेसरीज 80% तक
टैबलेट 4999 रुपए से शुरू
पावर बैंक 75% तक
डेटा स्टोरेज डिवाइस 70% तक
कैमरा एंड एक्सेसरीज 80% तक
प्रिंटर, मॉनिटर और अन्य 1999 रुपए से शुरू

अमेजन पर भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

मोबाइल एंड एक्सेसरीज 40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 60% तक
होम एंड किचन 80% तक
क्लोदिंग और फुटवेयर 80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक+ नो-कॉस्ट ईएमआई एंड एक्सचेंज

अमेजन पर बेस्ट मोबाइल डील

मॉडल MRP ऑफर प्राइस
आईफोन 11 64300 रु. 49999 रु.
वनप्लस 8 41999 रु. 39999 रु.
रेडमी नोट 9 प्रो 14999 रु. 12999 रु.
गैलेक्सी M51 28999 रु. 22499 रु.
ओप्पो A52 20999 रु. 15990 रु.

ये भी पढ़ सकते हैं...

ऑटो सेगमेंट में मिल रही है ये डिस्काउंट

1. इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. होंडा सिविक 2.66 लाख रु.
2. फॉक्सवैगन वेंटो 1.60 लाख रु.
3. हुंडई एलांट्रा 1 लाख रु.
4. टोयोटा यारिस 60 हजार रु.
5. मारुति डिजायर 44 हजार रु.
6. मारुति सियाज 40 हजार रु.
7. टाटा टिगोर 40 हजार रु.
8. होंडा अमेज 38 हजार रु.
9. होंडा सिटी 36 हजार रु.
10. हुंडई ऑरा 30 हजार रु.

2. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 75 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. हुंडई एलीट i20 75 हजार रु.
2. फॉक्सवैगन पोलो 68500 रु.
3. हुंडई ग्रैंड i10 60 हजार रु.
4. होंडा जैज 62 हजार रु.
5. मारुति सेलेरियो 53 हजार रु.
6. डैटसन गो 40म हजार रु.
7. मारुति इग्निस 50 हजार रु.
8. हुंडई सेंट्रो 45 हजार रु.
9. मारुति एस-प्रेसो 48 हजार रु.
10. मारुति स्विफ्ट 40 हजार रु.

3. टोयोटा की इन तीन मॉडल्स पर 65 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कुल डिस्काउंट
1. ग्लैंजा (V) 30 हजार रु.
2. यारिस 60 हजार रु.
3. इनोवा क्रिस्टा 65 हजार रु.

नोट- वाहनों पर दी गई डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Perfect Shopping Opportunity! From Phones, Clothes, Cars to Home Appliances, You Are Getting Big Discounts, See List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34HzALT

A Rap Star Agonizes About His Role in Poland’s Culture Wars


By Alex Marshall from NYT Arts https://ift.tt/3oDfkmJ

After bitter debate in Georgia, Senator David Perdue cancels third face off with Jon Ossoff.


By Glenn Thrush and Neil Vigdor from NYT U.S. https://ift.tt/2TEvq0Y

Friday 30 October 2020

The Day After Election Day


By Ron Suskind from NYT Opinion https://ift.tt/3e7XDqs

As Coronavirus Surges, Chastened Dutch Wonder, ‘What Happened to Us?’


By Thomas Erdbrink from NYT World https://ift.tt/2HKnLfp

सात दिन बाद लॉन्च होगी मिटीओर 350, जानिए फीचर्स-स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड 6 नवंबर को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिटीओर 350 करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही बाइक के बारे में कई तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें वैरिएंट, इक्विपमेंट, स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक शामिल हैं। हालांकि वास्तविक कीमत के लिए 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा। बाजार में होंडा हाइनेस को इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर कहना गलत नहीं होगा।ह हाल ही में कंपनी ने इसका वीडियो टीजर भी जारी किया है।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: वैरिएंट्स

  • पहले ब्रोशर लीक से पता चला है कि मिटीओर 350 तीन वैरिएंट - फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी। इन तस्वीरों ने हमें बाइक में मिलने वाले इक्विपमेंट और कलर ऑप्शन के बारे में अच्छा खासी जानकारी दे दी है।
  • इन लीक्स के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि तीनों वैरिएंट्स में ब्लूटूथ-इनेबल्ड जीपीएस सिस्टम होगा जिसे कंपनी 'ट्रिपर नेविगेशन' कह रही है। टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट में विंडस्क्रीन और डुअल-टोन कलर स्कीम भी दी गई है। ब्रोशर ने यह भी पुष्टि की कि मिटीओर 350 को अपने डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर गियर पोजिशन इंडिकेटर मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: स्पेसिफिकेशन

दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया।
  • दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया। ब्रोशर के मुताबिक, मिटीओर 350 में पावर देने के लिए इसमें 350 सीसी का इंजन होगा, जिससे 20.5 हॉर्स पावर और 27 एनएम का टार्क मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, थंडरबर्ड 350 में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है। ब्रोशर में यह भी कहता है कि इंजन में अभी भी एक लंबी-स्ट्रोक यूनिट होगी जो थंपिंग एग्जॉस्ट साउंड की सुविधा जारी रखेगा।
  • इसके अलावा, लीक हुए ब्रोशर से यह भी पता चलता है कि मिटीओर 350 में रिवाइज्ड गियरबॉक्स मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें लाइटर क्लच पुल और स्मूदर शिफ्ट मिलेंगे। एक बड़ी खासियत यह भी होगी कि मिटीओर 350 में एक डबल-क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया जाएगा।
  • मोटरसाइकिल 6-स्टेप एडजस्टेबल डुअल रियर शॉकर्स के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स को स्पोर्ट करेगी, फ्रंट में 100/90 टायर और रियर में 140/70 टायर है। इसमें फ्रंट व्हील में 19 इंच जबकि रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा।
  • डुअल-चैनल एबीएस भी पेश किया जाएगा। मिटीओर में सात कलर ऑप्शन मिलेंगे- जिसमें फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मेटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: संभावित कीमत

इस ब्रोशर में सामने आई कीमत की जानकारी।
  • अप्रैल 2020 में मिटीओर 350 को लेकर एक लीक हुआ था, जो मिटीओर 350 के लिए एक ऑनलाइन कॉन्फिग्रेशन टूल के रूप में दिखाई दिया था। कॉन्फिग्रेशन टूल की तस्वीरों ने कुछ इक्विपमेंट्स से लैस फायरबॉल वैरिएंट को शोकेस किया था, जिसमें इसकी एक्स-शोरूम 1,68,550 रुपए दिखाई गई थी।
  • हालांकि, हम यह नहीं मानते हैं कि यह इस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। सभी मैकेनिकल्स और टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मिटीओर 350 निश्चित रूप से क्लासिक 350 से महंगी होगी और कंपनी के लाइन-अप में हिमालय के करीब होगी। यह भी कहा जा सकता है कि एंट्री-लेवल फायरबॉल और टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट के बीच कीमत का अंतर लगभग 10,000-15,000 रुपए हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everything To Know About Royal Enfield Meteor 350| Royal Enfield Meteor 350 Will Launch On 6 November, know Features, Price And Specifications And Color options


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IWKBU

आज से भारत में काम नहीं करेगा PUBG मोबाइल; पूरी तरह से हुआ बंद, कंपनी ने कहा-जल्द वापसी करेंगें

पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर यानी आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी। यह सरकार द्वारा लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम के बैन होने के दो महीने बाद होने जा रहा है। बता दें कि सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था।

जानिए क्या कहा पबजी ने ?

भारत में बैन होने के बाद अभी तक पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट केवल गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर से हटा हुआ था। अब आज से इसे भारत में सर्वर लेवल से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्लेयर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करके गेम खेल सकेंगे या नहीं। कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए से घोषणा करते हुए बताया कि टेनसेंट गेम्स पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और पबजी मोबाइल लाइट दोनों के भारतीय यूजर्स के लिए सभी सेवा और पहुंच को पूरी तरह से बंद कर देगा।

पबजी ऐप नहीं, बीमारी था:किसी ने पिता का सिर काट दिया, किसी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया; पबजी खेलने वालों में हर 4 में से एक भारतीय

फिर वापसी कर सकती है पबजी!

भारत में पबजी गेम के पब्लिशिंग राइट्स दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को दे दिए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लूहोल स्टूडियो ने टेनसेंट के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब पबजी मोबाइल के पब्लिशिंग राइट्स फिर से पबजी कॉरपोरेशन को मिल जाएंगे।

पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि 2 दिसंबर तक कंपनी भारत में इस गेम के राइट्स दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन इंक को दे देगी। ताकि देश में पबजी की सेवाएं जारी रह सके। क्रॉफ्टन इंक पहले की तरह ही निजी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उसे अपने पास रखेगा।पबजी मोबाइल ने इस बात को हाइलाइट करते हुए कहा है कि उसने यूजर प्राइवेसी और डेटा को प्रोटेक्ट किया है। साथ ही भारत में पबजी मोबाइल पब्लिश करने के राइट्स भी पबजी कॉर्प के पास वापस आ जाएंगे। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि वह भारत में दोबारा वापसी कर सकती है।

फौजी की एंट्री:अक्षय कुमार ने दशहरे पर ऑनलाइन गेम FAU-G का टीजर जारी किया, गेम में गलवान घाटी के ऊपर उड़ते दिखे हेलिकॉप्टर

पबजी भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी

पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया था। भारत में इसके बैन होने से चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को 2.48 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के पबजी के 24% से ज्यादा यूजर्स थे। टेनसेंट गेम्स पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी। बता दें कि पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेनसेंट की इसमें हिस्सेदारी है। टेनसेंट पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jIhaiC