Friday 30 October 2020

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास

10th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ शाओमी जल्द ही भारत में एमआई नोटबुक 14 लॉन्च करेगी। शाओमी इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कंपनी ने भारत के लैपटॉप सेगमेंट में एमआई नोटबुक 14 और नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के साथ जून में एंट्री की थी। ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर के साथ आते हैं। एमआई नोटबुक 14 के अपकमिंग एडिशन में इंटेल कोर i3 प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडलों की तुलना में कम हो सकती है।

लैपटॉप में मिलेगा बिल्ट-इन वेबकैम

  • जैन के अनुसार, नए एमआई नोटबुक 14 वैरिएंट में एक इन-बिल्ट वेबकैम भी होगा, इसके विपरीत कोर i5 पावर्ड एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को एक्सटर्नल वेबकैम के साथ उतारा गया था।
  • नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा। ट्वीट के साथ शेयर की गई इमेज इसके डिजाइन के बारे में हिंट देती है कि नए नोटबुक 14 में स्लिम बेजल स्क्रीन और स्लीक बॉडी डिजाइन मिलेगा, जो पिछले मॉडल के समान ही है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए वैरिएंट में 14 इंच का डिस्प्ले भी होगा।
ये भी पढ़ सकते हैं...

कई ऑफर और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं
फिलहाल जैन ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन ट्वीट में बताया गया है कि 'इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और आप अपना अगला नोटबुक खरीदने से हले इसके लिए इंतजार करें'। फेस्टिव सीजन को देखते हुए एमआई नोटबुक 14 पर कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

पुराने मॉडल से कम होगी कीमत

  • नए एमआई नोटबुक 14 की कीमत अन्य i5 और i7 मॉडल की तुलना में कम होगी। 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ एमआई नोटबुक 14 की कीमत 41999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 8GB+256GB मॉडल के लिए है।
  • एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की कीमत 51999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके कोर i5 8GB+512GB मॉडल के लिए है। पुराने एमआई नोटबुक 14 की तरह ही, नए वैरिएंट में एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड का ऑप्शन भी आ सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्ररेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e9ODkD

भारतीय सेना ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप SAI, सुरक्षित मैसेज भेजने के लिए सेना अब इसे इस्तेमाल करेगी

भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत, भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (SAI)' नाम की एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन को डेवलप और लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस को सपोर्ट करता है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं
यह ऐप कमर्शियली रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस (GIMS) की तरह ही है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि- साई लोकल-इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसे उपयोगिता के अनुसार बदला जा सकता है। फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

फिलहाल ऐप पर काम किया जा रहा है

  • ऐप को कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम आफ इंडिया (सीईआरटी-इन) के ऑडिटर और सेना साइबर ग्रुप ने तैयार किया है, और एनआईसी (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) पर प्लेटफॉर्म को होस्ट करने और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) फाइल करने की प्रक्रिया पर वर्तमान में काम किया जा रहा है।
  • SAI का उपयोग आर्मी द्वारा किया जाएगा और इस सर्विस के जरिए सुरक्षित मैसेजिंग का लाभ लिया जा सकेगा। रक्षा मंत्री ने ऐप की कार्यक्षमता की समीक्षा करने के बाद ऐप डेवलप करने के लिए कर्नल साई शंकर की सराहना की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह एंडॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस का सपोर्ट करता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDIU9I

Biden and Cunningham Hold Slim Leads in North Carolina, Poll Finds


By Trip Gabriel and Isabella Grullón Paz from NYT U.S. https://ift.tt/3kGTkVA

29 हजार में खरीद सकते हैं 47 हजार रुपए का आसुस रोग फोन 3 गेमिंग स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरी डील

पॉपुलर और प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 3 के सभी वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी में 3 हजार रुपए की कटौती कर दी है। कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 46999 रुपए हो गई है, जो पहले 49,999 रुपए थी। प्राइस कट के अलावा, फोन कई एडिशनल ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा बैंक कार्ड पर 9 महीने तक नो-एमआई कॉस्ट ऑप्शन और इंस्टेंट कैशबैक की सुविधा दी जा रही है।

आसुस रोग फोन 3: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • कटौती के बाद आसुस रोग फोन 3 की कीमत में काफी बदलाव देखने को मिला है। अब फोन के बेस 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 46,999 रुपए, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 और टॉप 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपए खर्च करने होंगे।
  • भारत में तीनों वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने स्थाई रूप से 3,000 रुपए की कटौती कर दी है। फोन सिर्फ सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान सेल ऑफर में बजाज फिनसर्व, फ्लिपकार्ट कार्डलेस क्रेडिट के लिए तीन, छह और नौ महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी करने वाले सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल हैं।
  • इसके अलावा, 4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स साइट फोन पर 14,850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है।
  • यानी 3 हजार रुपए की कटौती, 14850 रुपए एक्सचेंज बोनस और 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लिया जाए, तो आसुस रोग फोन 3 के बेस मॉडल को सिर्फ 28934 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि, पुराने फोन के मॉडल-कंडीशन पर निर्भर करेगी।)

आसुस रोग फोन 3: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, आसुस रोग फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रोग यूआई पर काम करता है।
  • फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी + (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है, जो 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का सेंसर भी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TzdrJs

16 New Books to Watch for in November


By Joumana Khatib from NYT Books https://ift.tt/329Ft39

New Terror Attacks Leave France Embattled at Home and Abroad


By Norimitsu Onishi and Constant Méheut from NYT World https://ift.tt/3e6OQoG

Rooster Kills Police Officer in Covid-19 Lockdown Raid


By Jason Gutierrez from NYT World https://ift.tt/31U3T09