Monday 30 September 2019

4 अक्टूबर तक ओपन सेल पर उपलब्ध रियलमी XT, फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से कभी भी खरीदें

गैजेट डेस्क. 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला रियलमी का पहला फोन अब फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 16 सितंबर को हुई पहली सेल के बाद यह दूसरा मौका है जब रियलमी XT को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियम डे सेल और रियलमी फेस्टिव डे सेल, दोनों प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे 4 अक्टूबर तक किसी भी समय इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

    • कंपनी ने रियलमी XT के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। तीनों वैरिएंट पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।
    • सेस के दौरान रियलमी डॉट कॉम से खरीदरी करने पर फोन पर एक साल की एडिशनल वारंटी मिलेगी।
    • इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट मिलेगा।
  1. डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद कलरओएस 6
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
    रैम 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी
    रियर कैमरा 64MP(सैमसंम ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर)+8MP(वाइड रेंज)+2MP(मैक्रो)+2MP(डेप्थ)
    फ्रंट कैमरा 16MP
    कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    बैटरी 4000 एमएएच विद 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन 158.7x75.16x8.55 एमएम
    वजन 183 ग्राम


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Buy anytime from Reality XT form Flipkart and Realme.com open sale till 4th October


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n1gopo

बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज का पहला एपिसोड फ्री में देख सकेंगे यूजर्स, लॉग-इन की भी जरूरत नहीं

गैजेट डेस्क. भारतीय यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का ओरिजनल कंटेंट बिना लॉग-इन किए भी देख सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का पहला एपिसोड नॉन सब्सक्राइबर यूजर्स भी देख सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ कुछ ही समय के लिए दी जाएगी। इससे पहले यूट्यूब भी अपन ओरिजनल कंटेंट के लिए इस तरह की स्ट्रेटजी अपनी चुकी है।

कंपनी का कहना है कि बार्ड ऑफ ब्लड का पहला एपिसोड नॉन-सब्सकाइबर यूजर्स भी मुफ्त में देख सकेंगे। इसे नेटफ्लिक्स के होम पेज के जरिए बिना लॉग-इन किए देखा जा सकेगा। इसे एंड्रॉयड डिवाइस के अलावा डेस्कटॉप पर किसी भी ब्राउजर की मदद से देखा जा सकेगा। फिलहाल यह सुविधा आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

भारत में नेटफ्लिक्स के कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है। इसमें मोबाइल ओनली मंथली प्लान भी है, जिसमें 199 रुपए देकर स्टैंडर्ड रेजोल्यूशन और सिंगल डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।इसके अलावा 499 रुपए और 799 रुपए प्रति माह के प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें अलग अलग स्क्रीन रेजोल्यूशन और स्क्रीन सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
indian users will be able to watch the first episode of Bard of Blood web series on Netflix for free, no need to login


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mOy8Vd

पिछले वर्ष बच्चों के साढ़े चार करोड़ अश्लील फोटो इंटरनेट पर आए

माइकेल कैलर, गेब्रियल डांसेट. बच्चों के अश्लील और आपत्तिजनक फोटो लंबे समय से इंटरनेट पर डाले जा रहे हैं। ये तस्वीरें भयावह हैं। तीन से चार वर्ष की आयु के बच्चों से यौन दुर्व्यवहार और यातनाओं के फोटो पोस्ट किए जाते हैं। टेक्नोलॉजी कंपनियों ने पिछले वर्ष ऐसे चार करोड़ 50 लाख फोटो और वीडियो आने की जानकारी दी है। करीब दस वर्ष पहले एेसी तस्वीरों की संख्या दस लाख से कम थी। इसके बाद 2008 में टेक कंपनियां और अमेरिकी सरकार सक्रिय हुई। इस पर नियंत्रण के लिए संसद ने कानून पास किया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच-पड़ताल में पाया गया कि अंडरवर्ल्ड ने रोकथाम के लिए किए गए अपर्याप्त प्रयासों से फायदा उठाया है। कई टेक कंपनियां हेट स्पीच और आतंकवादी प्रोपेगंडा के समान बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरों पर रोक लगाने में विफल रही हैं। कंपनियों ने जरूरत पड़ने पर अधिकारियों से भी पूरी तरह सहयोग नहीं किया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने भी कार्रवाई के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। जिस ग्रुप को ऐसे फोटो की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके पास जरूरी साधन नहीं हैं। लापता और शोषित बच्चों के नेशनल सेंटर द्वारा प्रकाशित एक दस्तावेज में अश्लील इमेज की जानकारी देने वाले सिस्टम को ध्वस्त होने की कगार पर बताया गया है। यह समस्या ग्लोबल है। पिछले वर्ष पाए गए अधिकतर फोटो अन्य देशों के हैं।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी डिजिटल युग से पहले से चल रही है। पर स्मार्ट फोन कैमरों, सोशल मीडिया और क्लाउड स्टोरेज के कारण तस्वीरें तेजी से फैलती हैं। ऐसी इमेज ने इंटरनेट के सभी कोनों पर कब्जा कर रखा है। ये फेसबुक मैसेंजर, माइक्रोसॉफ्ट का बिंग सर्च एंजिन और स्टोरेज सर्विस ड्रॉपबॉक्स जैसे प्लेटफार्म पर भी हैं। फेसबुक ने मार्च में मैसेंजर को एनक्रिप्ट करने की घोषणा की है। पिछले वर्ष इस पर बाल यौन दुर्व्यवहार से जुड़े एक करोड़ 20 लाख मामले सामने आए थे।

हर वर्ष बढ़ रहे मामले
1998 में बच्चों के यौन शोषण की तीन हजार से अधिक रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। दस साल बाद यह संख्या एक लाख हो गई। 2014 में पहली बार दस लाख से अधिक मामले रिपोर्ट हुए। पिछले वर्ष एक करोड़ 84 लाख मामले सामने आए। इनमें साढ़े चार करोड़ इमेज और फोटो बच्चों से यौन दुर्व्यवहार की श्रेणी में आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Last year four and a half crore Porn photos of children came on the Internet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n0dDEO

अब यूजर्स गूगल पे में भी कर सकेंगे जॉब सर्च

गैजेट डेस्क. हाल ही नई दिल्ली में सम्पन्न हुए गूगल फॉर इंडिया के पांचवें एडिशन में गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए कई नए प्रोडक्ट्स और प्रोग्राम्स शुरू करने की घोषणा की है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है, जानिए इन रोचक घोषणाओं के बारे में।

  1. इस इनिशिएटिव के तहत बेंगलुरुमें एक रिसर्च लैब खोली जाएगी जो देश में कम्प्यूटर साइंस रिसर्च को बढ़ावा देगी। इस रिसर्च का इस्तेमाल हेल्थकेयर, एजुकेशन और एग्रीकल्चर संबंधी समस्याओं को सॉल्व करने के लिए किया जाएगा।

  2. अब गूगल असिस्टेंट आपके लिए एक रियल टाइम इंटरप्रिटर का काम भी करेगा जिसकी मदद से दो अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग आसानी से इंटरेक्ट कर पाएंगे। इसके लिए कहें-ओके गूगल, हेल्प मी स्पीक इन हिंदी।

  3. गूगल लेंस के नए फीचर्स की मदद से यूजर्स किसी रोड साइन, पोस्टर या मेन्यू की फोटो लेकर ट्रांसलेट बटन पर टैप करके अपनी भाषा में समझ सकेंगे। किसी शब्द पर टैप करके सीधे सर्च लॉन्च कर सकेंगे और डिटेल्स देख सकेंगे।

  4. गूगल असिस्टेंट नौ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसे यूजर्स को मैनुअली सेट करना पड़ता है। हालांकि अब यूजर्स, हे गूगल टॉक टु मी इन हिंदी जैसा कमांड देकर अपनी पसंद की लैंग्वेज सेट कर सकेंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और एंड्रॉयड गो में रोल आउट होना शुरू हो चुका है।

    • गूगल पे के स्पॉट प्लेटफॉर्म की मदद से जहां व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स के पूरे कैटलॉग को शोकेस कर सकेंगे, वहीं यूजर इसमें से अपनी पसंद का उत्पाद चुनकर उसके लिए वहीं से पेमेंट कर सकेंगे।
    • गूगल ने एक जॉब स्पॉट भी शुरू किया है जहां जॉब सीकर्स न केवल एंट्री लेवल जॉब्स तलाश सकेंगे, बल्कि सीवी भी तैयार कर सकेंगे।
    • गूगल पे के टोकनाइज्ड कार्ड से आप जिस मर्चेंट से खरीदारी करते हैं उसे आप टोकनाइज्ड टेक्नोलॉजी के जरिए एक डिजिटल टोकन दे सकते हैं।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Now users can also do job search in Goo


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nJ6c54

1 फरवरी से पुराने एंड्रॉयड-आईफोन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप

गैजेट डेस्क. एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन और आईओएस7 पर चलने वाले आईफोन एक फरवरी 2020 से वॉट्सऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे। वॉट्सऐप वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 से किसी भी विंडो फोन पर भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा। ऐसे फोन पर वॉट्सऐप का नया अकाउंट नहीं बनेगा और न ही इन पर पुराने अकाउंट को रीवेरिफाई किया जा सकेगा। वॉट्सऐप के एफएक्यू पेज पर उन फोन और ओएस की सूची है, जिनपर वॉट्सऐप नहीं चलेगा।

नए फीचर्स के लिए सपोर्ट नहीं: व्हाट्सएप लगातार नए फीचर को जोड़ता जा रहा है। कुछ फीचर के लिए अधिक सक्षम फोन की जरूरत हो सकती है। कुछ फीचर को पुराने फोन सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होंगे।

एंड्रॉयड के ज्यादातर यूजर्स के पास है अपडेटेड वर्जन:कंपनी ने हालांकि कहा है कि अधिकतर उपयोगकर्ता इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगे। जो पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन या आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वे ही इससे प्रभावित होंगे। साथ ही वॉट्सऐप ने अपने एफएक्यू में उपयोगकर्ताओं को काईओएस 2.5.1+ पर चलने वाले फोन का उपयोग करने की सलाह दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp will not run on Android-iPhone from February 1


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ouWRhH

थिएटरों में फिल्में रिलीज करेगी, अगले साल से फिल्मों के निर्माण की योजना

निकोल स्पर्लिंग, लॉस एंजिलिस. 1 नवंबर को एपल प्लस टीवी स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने वाली कंपनी अब फिल्म कारोबार में उतरेगी। एपल इस वर्ष खरीदी गई तीन फिल्में थिएटरों में जल्द ही रिलीज करेगी। इसका विस्तार 2020 में एपल के अपनी फिल्मों के निर्माण से होगा। कुछ फिल्में मूवी स्टूडियो ए 24 के साथ बनाई जाएंगी।

एपल की थिएटरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म-एलीफेंट क्वीन 18 अक्टूबर को चुने हुए शहरों में दिखाई जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री एक 50 वर्षीय हाथी पर है। फिल्म टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है। अगली फिल्म- हाला होगी। इसमें जेराल्डिन विश्वनाथन ने एक मुस्लिम किशोर की भूमिका अदा की है। फरवरी में संडेंस फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने के बाद एपल ने फिल्म खरीदी है। हाला 22 नवंबर को चुने थिएटरों में प्रदर्शित होगी। एपल ने सैमुअल जैक्सन और एंथोनी मैकी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म-द बैंकर के विश्व व्यापी वितरण अधिकार हासिल कर लिए हैं। तीनों फिल्मों को बाद में एपल स्ट्रीमिंग सेवा पर दिखाया जाएगा।

एपल ने फिल्म निर्माण की अपनी योजनाएं बताने से इंकार कर दिया है। अमेरिका में 265 स्क्रीन की सबसे बड़ी सिनेमा चेन लैंडमार्क थिएटर्स के मुख्य अधिकारी टेड मुंडोफ ने अवॉर्ड सीजन के बीच थिएटरों में फिल्म दिखाने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है,' ऑस्कर अवॉर्ड के लिए सभी स्टूडियो जबर्दस्त मार्केटिंग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में फिल्मों को रिलीज करने का समय सही नहीं है'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Plans to Bring Feature Length Films to Theaters


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mVPi2Y

6499 रुपए वाले रेडमी 8A की बिक्री आज, वायरलेस रेडियो और 5000mAHh की बैटरी दी

गैजेट डेस्क. श्याओमी के लेटेस्ट लो बजट रेडमी 8A स्मार्टफोन की आज (30 सितंबर) पहली सेल है। ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और शुरुआती कीमत 6499 रुपए है। स्क्रीन की मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वहीं, स्क्रीन स्प्लैश प्रूफ है। इसे P2i कोटिंग दी गई है। फोन में 5000mAHh की बैटरी के साथ 10 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले इंडिया में लॉन्च किया है।

2GB रैम + 32GB स्टोरेज - 6499 रुपए
3GB रैम + 32GB स्टोरेज- 6999 रुपए

5 फीट से गिराकर दिखाया

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान इस फोन को 5 फीट की ऊंचाई से गिराकर दिखाया गया। दरअसल, कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। ऐसे में इसकी मजबूती का लाइव टेस्ट किया गया। इतना ही नहीं, फोन की स्क्रीन पर पानी गिरने से भी कुछ नहीं होगा, इसके लिए लाइव डेमो के दौरान स्क्रीन पर एक ग्लास पानी डालकर भी दिखाया। यानी इस प्राइस सेगमेंट में मजबूत फोन नजर आ रहा है।

वायरलेस FM रेडियो से लैस

कंपनी ने इसमें वायरलेस FM रेडिया फीचर्स भी दिया है। यानी रेडियो का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। इसके लिए ईयरफोन को लगाने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, इसमें लाउड स्पीकर भी दिया है।

रेडमी 8A के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन 6.22-HD डिस्प्लेवॉटर ड्रॉप नॉच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर
रैम 2GB और 3GB
स्टोरेज 32GB + 512GB मेमोरी कार्ड
सिम डुअल सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे
रियर कैमर 12 मेगापिक्सल सोनी लेंस
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAHh
चार्जर 10 वॉट, 18 वॉट सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 9 बेस्ड MIUI 10


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 8A to Go on Sale for Second Time in India Today via Flipkart, Mi.com: Price in India, Offers, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mahPBx