Friday 31 July 2020

Read the Full Transcript of Obama’s Eulogy for John Lewis


By The New York Times from NYT U.S. https://ift.tt/2P9PpCz

शानदार 5,000mAh बैटरी, बढ़िया डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स से लैस - HONOR 9A

मार्किट में तरह तरह के स्मार्टफोन्स मिलते हैं और उसी हिसाब से अलग अलग प्राइस पे मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो कोई परफॉरमेंस में बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग फीचर वाला होता है. किसी का कैमरा प्रोफेशनल कैमरा जितना शानदार पिक्चर्स लेता है तो किसी में जरुरत से ज्यादा रैम दिया होता है. ऐसे ही एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ एक्स्ट्रा पैसे जुड़ते जाते हैं. पर उन लोगों का क्या जिनको किफायती स्मार्टफ़ोन चाहिए होता है और साथ में बढ़िया परफोर्मेंस, बैटरी, कैमरा और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी? यदि आप भी अपने नए स्मार्टफोन से ऐसा कुछ उम्मीद रखते हैं तो आपके लिए HONOR 9A बेहतरीन विकल्प है। यह फोन उन लोगों के लिए अच्छा है जो किफायती कीमत में ऐसा क्वालिटी डिवाइस खरीदना चाहते हैं, जो उन्हें हर मामले में संतुष्ट कर सके।

HONOR 9A फोन एक अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन होने के बावजूद मैजिक UI 3.1 के साथ एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य कई लेटेस्ट एवं शानदार फीचर्स के साथ आ रहा है। जानते हैं वे खास कारण, जिनकी वजह से आपको HONOR 9A बहुत पसंद आने वाला है -

1. दमदार बैटरी, शानदार बैकअप

HONOR 9A में बड़ी 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो आपको एक दिन से भी ज्यादा बैकअप देने में सक्षम है। उल्लेखनीय है कि HONOR के स्मार्टफोन में पहली बार 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है। HONOR की माने तो 5,000mAh की बैटरी के साथ आप 33 घंटे तक की 4G कॉल, 35 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक या फिर 37 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं। इससे आपको पता चलता है कि ये बैटरी’ आपको कितना बढ़िया बैकअप दे रही हैI

2.रिवर्स चार्जिंग

इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग एक काफी शानदार फीचर है जो कि USB OTG को सपोर्ट करता है और 5V 1.2A पर आधारित हैi इसकी मदद से आप अपने अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. सोचिये अब एक फ़ोन दूसरे फ़ोन को चार्ज करेगा, है न वाकई में शानदार !

3. बड़ा स्टोरेज, जिसमें सेव कर सकते हैं 11 हजार फोटोग्राफ्स

HONOR 9A में लार्ज इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे आप 512 GB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज लगाकर बढ़ा सकते हैं। फोन में 3 स्लॉट्स हैं, जो आपको 2 4G सिम के साथ ही एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करने की आज़ादी देते हैं। वैसे तो 64GB अपने आप में बढ़िया स्टोरेज है मगर 512GB का एक्सटर्नल कार्ड लग जाये तो आपको फिर पहले जैसे मेमोरी फुल होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगीI

4. ट्रिपल कैमरा सैटअप

HONOR 9A में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 13MP का मुख्य कैमरा, 5MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जो 120 डिग्री FOV और डिस्टॉर्शन करेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ असिस्ट कैमरा भी है, जो आपकी फोटोग्राफी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। क्लीयर सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5. डिस्प्ले ऐसा, जो ज्यादा इस्तेमाल पर भी आंखों को नहीं थकाता

शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए HONOR 9A में 6.3 इंच का ड्यूड्रॉप फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 1600x720 HD+ resolution के साथ 278 PPI और 16.7 मिलियन कलर देता है। अधिक देर तक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर भी आंखों पर जोर नहीं पड़े, इसके लिए इसमें आई कम्फर्ट मोड दिया गया है जो TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड हैI

6. शानदार डिजाइन

HONOR 9A का डिजाइन और कलर्स इतने आकर्षक हैं कि आप भीड़ में खड़े होने पर भी सबसे अलग नजर आएंगे। यह फोन दो शानदार कलर्स में उपलब्ध होगा - मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू। दोनों ही कलर्स ऐसे हैं, जो पहली नजर में ही आपका मन मोह लेंगे।

7. दमदार ऑडियो के लिए पार्टी मोड

HONOR 9A में Huawei Histen 6.0 टेक्नोलॉजी और स्मार्ट पीए साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यह 88 डेसिबल की शानदार आवाज आपको सुनाता है। इस फोन में पार्टी मोड दिया गया है, जिसकी मदद से आप शानदार और तेज आवाज में संगीत का मजा ले सकते हैं।

8. अंधेरे में देखने पर भी फोन अनलॉक

HONOR 9A में जिस फेस अनलॉक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, उससे आप कम लाइट की स्थिति में भी फोन की ओर देखने पर इसे अनलॉक कर सकते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। तो प्राइवेसी के मामले में घबराने वाली कोई वजह नहीं होगी आपके पास.

9. फ्लैगशिप ऑपरेटिंग सिस्टम की जानदार परफॉर्मेंस

यह फोन HONOR के फ्लैगशिप Magic UI 3.1 पर आधारित है, जो Android 10 पर आधारित है. ये फ़ोन आपको ऑल- राउंडर परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन यूजर इंटरफेस का अनुभव देता है। इस इंटरफेस का ही कमाल है डार्क मोड फीचर के तहत आपको रात में बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

10. AppGallery :ऑफिशियल ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म

HONOR 9A प्री-इंस्टॉल्ड एडवांस्ड AppGallery के साथ आता है। AppGallery कंपनी का ऑफिशियल ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जो HONOR के लिए ऐप्स डाउनलोड्स अथवा अपडेट्स उपलब्ध करवाता है। AppGallery दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है और 170 से अधिक देशों/क्षेत्रों में उपलब्ध है। दुनिया भर में इसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 400+ मिलियन है। भारत में AppGallery तेजी से लोकप्रिय हुआ है पिछले छह महीने में पिछले 6 महीने में ही इस पर 100+ मिलियन ऐप डाउनलोड हुए है और 1 मिलियन से ज्यादा नए यूजर जुड़े हैं.

11. पेटल सर्च

यह HONOR की इन-हाउस डेवलप की गई स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी है, जो ऐप्स और न्यूज अपडेट सर्च में यूजर्स को आसन, फिर भी अनोखा अनुभव देती है। इसकी मदद से ऐप रिकमंडेशन और सर्च, डेली वेदर फोरकास्ट, टॉप न्यूज, लाइव स्पोर्ट्स स्कोर और शिड्यूल, वीडियो, इमेज, स्टॉक मार्केट अपडेट आदि की जानकारी आप तक खास अंदाज में पहुंचती है।

सेल और ऑफर्स

HONOR 9A की इतनी खूबियां जानने के बाद आप इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक होंगे। HONOR 9A की भारत में कीमत 9,999 रुपए है, लेकिन Amazon पर पहली सेल में यह फोन एक हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपए में मिलेगा। HONOR ने HONOR 9A के माध्यम से अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज में एक और डिवाइस जोड़ा है। यह फोन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है, जो अपनी जेब पर ज्यादा जोर डाले बिना ही बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

HONOR 9A की सेल amazon.in पर 6 अगस्त 2020 सुबह के 11 बजे से शुरू होने वाली है. साथ ही इसके साथ आकर्षक बैंक ऑफर्स भी दिए गए हैं। एक हजार रुपए के डिस्काउंट के अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी इस फोन पर मिलेगा। इसके अलावा आप 6 महीने तक नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी ले सकते हैं। HONOR 9A खरीदने वाले ग्राहक के पास आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी होगा। ग्राहक HONOR India के कस्टमर सपोर्ट नंबर 18002109999 पर कॉल कर इस ऑफर में शामिल हो सकते हैं। हर प्रतिभागी को HONOR के VIP सर्विस बेनीफिट मिलेंगे तथा हंगामा का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। हर सप्ताह तीन भाग्यशाली विजेता HONOR band 3 भी जीत सकते हैंi। HONOR इंडिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी जानने के लिए इसके सोशल मीडिया हैंडल्स (Facebook, Twitter, Instagram) को फॉलो करेंI



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Equipped with a great 5,000mAh battery, great display and smart features - HONOR 9A


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30h9NYI

ड्राइव के दौरान कार की विंडो, लोडिंग कैपेसिटी और फ्यूल क्वालिटी का रखेंगे ध्यान, तो माइलेज के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

अक्सर हम अपनी कार के माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं। क्योंकि कंपनी की तरफ से जो माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) क्लेम किया जाता है, वो रियल लाइफ में नहीं मिल पाता। तमाम कोशिशों के बाद भी हमे कंपनी द्वारा क्लेम किया गया माइलेज नहीं मिल पाता। तो क्या सावधानियां बरते या कार ड्राइव करते समय किन बातों का ध्यान रखे ताकि गाड़ी बेहतर माइलेज दें, यह जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। जानिए, एक्सपर्ट्स के बताए महत्वपूर्ण टिप्स...

1. ड्राइव के दौरान कार के कांच बंद रखे

लॉन्ग ड्राइव के दौरान हाइवे पर कार की स्पीड थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में कार के चारों कांच बंद कर लें ताकि कार के कम्पार्टमेंट में हवा न घुसे। होता यह है कार के कांच खुले रहने पर कार के अंदर हवा जाएगा और विपरित दिशा में फोर्स लगाएगी, जिसके कार को रफ्तार बनाए रखने के लिए और इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ेगी और इसका असर कार के माइलेज पर पड़ेगा।

2. रश ड्राइव और ओवर स्पीडिंग से बचे

कहना का मतलब यह है कि गियर-क्लच और एक्सीलेरेटर का तालमेल सही होना चाहिए। स्पीड और जरूरत के हिसाब से गियर शिफ्ट करें। कई लोग पहले गियर में ही ज्यादा एक्सीलेरेटर दे देते हैं तो कई ब्रेकर के पास आने पर एक दम से ब्रेक लगाते हैं, ऐसे में अच्छा माइलेज की उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि इससे न सिर्फ माइलेज ड्रॉप होता है बल्कि ब्रेक्स की लाइफ भी खत्म होती है। इसलिए जरूरी है कि अपनी ड्राइविंग टेक्निक को सुधारे, स्पीड के हिसाब से गियर शिफ्ट करें, ताकि माइलेज के लिए परेशान न होना पड़े। बेहतर होगा हाइवे पर 80Kmph की स्पीड मेनटेन करें।

3. सर्विस समय पर करवाएं

कार की सर्विस अगर तय शेड्यूल के अनुसार होती रहेगी, तो बेहतर माइलेज मिलने की गुंजाइश बढ़ जाती है। सर्विस के दौरान कार के ऑयल लेवल चेक हो जाता है, खराब होने पर फिल्टर को भी चेंज कर दिया जाता है। एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर साफ-सुथरे होने पर इंजन में सटीक अनुपात में हवा और फ्यूल पहुंचता है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है। फिल्टर्स, वाहन के माइलेज में अहम भुमिका निभाते हैं, क्योंकि खराब फिल्टर की वजह से अगर इंजन में सही अनुपात में फ्यूल-एयर मिक्चर नहीं पहुंचेगा, ऐसे में फ्यूल उतना ही खर्च होगा लेकिन न अच्छा माइलेज मिलेगा न पिकअप।

4. टायर प्रेशर और टायर ग्रिप पर विशेष ध्यान

लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो टायर प्रेशर का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए कार की तय स्टैंडर्ड लिमिट के हिसाब से हवा डलवाएं। उदाहरण के तौर पर अगर कम हवा रहेगी, तो गाड़ी भारी चलेगी। दूसरी बात यह की टायर की ग्रिप पर माइलेज का गहरा असर पड़ता है। ग्रिप सही रहेगी को टायर और रोड के बीच मजबूत पकड़ रहेगी।

5. सही पेट्रोल पंप का चुनाव करें

माइलेज में फ्यूल क्वालिटी भी अहम भुमिका निभाता है। अगर फ्यूल क्वालिटी अच्छी नहीं है तो तमाम कोशिशों के बाद भी अच्छा माइलेज नहीं मिलेगा। इसलिए विश्वसनीय पेट्रोल पंप का चुनाव करें और अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरवाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए थोड़ा-थोड़ा पेट्रोल भरवाने से अच्छा है, एक बार में फुल टैंक करवा लें। इससे न सिर्फ एवरेज कैलुकेट किया जा सकेगा बल्कि फ्यूल कितना मिल रहा है और कैसा (यानी क्वालिटी) मिल रहा है वो भी पता चल जाएगा। क्योंकि फ्यूल पूरा मिलने पर और अच्छी ड्राइविंग के बाद भी माइलेज न मिले, तो फ्यूल की क्वालिटी के बार में अंदाजा लग जाएगा।

6. कार की लोडिंग कैपेसिटी पर ध्यान दें

बेहतर माइलेज के लिए ओवर लोडिंग से बचना चाहिए। सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही कार में सवारी बैठाएं और लोडिंग कैपेसिटी के हिसाब से कार में सामान रखें, बहुत जरूरी सामान ही कार में रखे।

7. जहां जाना हो, वो रूट पहले ही तय कर लें

लॉन्ग पर जा रहे हो या शहर के अंदर ही कही जाना हो, बेहतर होगा कि पहले से ही रूट तय कर लें। इससे न सिर्फ हैवी ट्रैफिक से बचा जा सकेगा बल्कि टाइम भी बचेगा। खुला रासता, ट्रैफिक कम होगा, तो सही स्पीड और सही गियर में गाड़ी चलेगी, जिससे अच्छा माइलेज मिल सकेगा।

8. सिग्नल पर इंजन बंद कर दें

सिग्नल पर अगर 20 सेकंड़ से ज्यादा रुकते हैं तो इंजन बंद कर देना चाहिए। एक अच्छा ड्राइवर हमेशा इस बात का ख्याल रखता है। इससे न सिर्फ फ्यूल बचेगा बल्कि प्रदूषण पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा। हाइब्रिड कारों को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती, उनमें ये चीज ऑटोमैटिक होती है लेकिन अगर कार हाइब्रिड नहीं है, तो इस बात का विशेष ख्याल रखें।

9. गाड़ी साफ-सुथरी रखें

शेड्यूल सर्विस का समय नहीं भी हुआ हैं, तो भी कार का घर पर या वॉशिंग सेंटर पर धुलवा लें, इससे फायदा यह होगा कि कार के पार्ट्स और टायर बेयरिंग में लगी गंदगी साफ हो जाएगी, टायर फ्री रहेंगे और कार स्मूद चलेगी। कार स्मूद चलेगी तो सीधी सी बात हैं, माइलेज बेहतर मिलेगा।

सभी टिप्स मारुति सुजुकी के सर्विस मैनेजर मोहम्मद अहमद खान से हुई बातचीत के आधार पर

ये भी पढ़ सकते हैं...

लंबे सफर पर जा रहे हैं तो जंपर केबल, स्टेपनी और जैक से लेकर व्हील चॉक तक इन 10 टूल्स को रखें साथ, मुश्किल में फंसने से बचेंगे

बारिश से पहले ही बदलवा लें कार की खराब वाइपर ब्लेड आर टायर्स; मानसून में इन 10 बातों का रखें खास ख्याल

लंबे समय तक कार खड़ी रहे तो टायर्स में पड़ सकते हैं फ्लैट स्पॉट, क्रैक हो सकती है वाइपर ब्लेड; जानिए लॉकडाउन में कैसे करें कार की देखभाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी ड्राइविंग स्टाइल में सुधार करना भी बेहद जरूरी है, स्पीड के हिसाब से गियर शिफ्ट करें, ताकि माइलेज के लिए परेशान न होना पड़े


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fhU0NA

A Covid Patient Goes Home After a Rare Double Lung Transplant


By Denise Grady from NYT Health https://ift.tt/3hOlHPL

अगले आदेश तक बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक, 13 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है और मार्च में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में बीएस 4 वाहनों की बिक्री पर नाराजगी व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीएस 4 वाहनों की असामान्य संख्या में बिक्री हुई। इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी।

बीएस-4 वाहनों की बिक्री के लिए दी गई मोहलत वापस ले चुकी है कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च के उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें भारत स्टेज-4 (बीएस-4) वाहनों की बिक्री के लिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिनों की मोहलत दी गई थी। यह मोहलत दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर पूरे देश के लिए थी। कोर्ट ने साथ ही कहा कि वाहन डीलर्स ने उसके आदेश को उल्लंघन किया और लॉकडाउन लागू होने के बाद मार्च के आखिरी सप्ताह में और उसके बाद भी बीएस4 वाहनों की बिक्री की गई।

31 मार्च के बाद बिके बीएस-4 वाहनों का अभी नहीं होगा रजिस्‍ट्रेशन
कोर्ट ने कहा कि इस साल 31 मार्च के बाद बिके बीएस-4 वाहनों का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पीठ ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद भी मार्च के आखिरी सप्ताह में बीएस-4 वाहनों की बिक्री बढ़ गई। ऑनलाइन माध्यमों से भी ये वाहन बेचे गए। इस मामले में कोर्ट की न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) और वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि अदालत ने 27 मार्च के अपने आदेश को वापस ले लिया है।

लॉकडाउन में वाहनों की बिक्री पर कोर्ट ने उठाया सवाल
वाहन डीलर्स संगठन के वकील ने पुराने आदेश के हवाले से कहा कि कोर्ट ने कहा था कि 31 मार्च से पहले बिके बीएस-4 वाहनों को रजिस्‍ट्रेशन होगा। इस पर पीठ ने कहा कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद डीलर्स ने ये वाहन कैसे बेचे। कोर्ट ने कहा कि 17,000 वाहनों के विवरण सरकार के ई-वाहन पोर्टल पर नहीं डाले गए हैं। कोर्ट सरकार से ई-वाहन के आंकड़े की जांच करने के लिए कहेगा।

उन्हीं वाहनों का होगा रजिस्‍ट्रेशन, जिनके विवरण ई-वाहन पोर्टल पर 31 मार्च तक अपलोड किए गए
कोर्ट ने कहा था कि वह उन्हीं बीएस-4 वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी, जिनके विवरण 31 मार्च से पहले ई-वाहन पोर्टल पर डाला जा चुका है। कोर्ट ने सरकार से उन वाहनों के आंकड़े देने के लिए कहा, जिन्हें ई-वाहन पोर्टल पर 31 मार्च के बाद चढ़ाया गया है। कोर्ट ने वाहन डीलर संगठन से उन वाहनों के आंकड़े भी मांगे, जिनकी बिक्री सरकार को की गई है।

बीएस-4 के बाद देश में सीधे बीएस-6 हुआ लागू
सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2018 में कहा था कि एक अप्रैल 2020 से देश में बीएस-4 वाहनों की बिक्री नहीं होगी और न ही उनका रजिस्‍ट्रेशन किया जाएगा। इससे पहले 2016 में केंद्र सरकार ने कहा था कि 2020 तक देश में बीएस-4 के बाद सीधे बीएस-6 लागू होगा। 15 जून को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि देश में बीएस-4 वाहनों की बिक्री या रजिस्‍ट्रेशन को अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत ने हल्की छूट वाले पिछले आदेश का उल्लंघन किए जाने के लिए वाहन डीलर्स एसोसिएशन को फटकार भी लगाई थी।

मार्च में कोर्ट ने बिके हुए वाहनों का 30 अप्रैल तक रजिस्‍ट्रेशन किए जाने का दिया था आदेश
मार्च में सुप्रीम कोर्ट को बीएस-4 वाहनों के अनसोल्ड इनवेंट्री के विवरण दिए गए थे। उसके मुताबिक वाहन उद्योग के पास करीब 7 लाख दोपहिया, 15,000 पैसेंजर कार और 12,000 कमर्शियल वाहन बचे हुए थे। कोर्ट को यह भी बताया गया था कि 1.05 लाख दोपहिया, 2,250 पैसेंजर कारें और 2,000 कमर्शियल वाहन बिक चुके थे, लेकिन उनका रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि जिन बिके वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक कर दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोर्ट ने कहा था कि वह उन्हीं बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्र्रेशन की अनुमति दी जाएगी, जिनके विवरण 31 मार्च से पहले ई-वाहन पोर्टल पर डाला जा चुका है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30XlHWQ

20.14 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट लॉन्च, भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे

जीप इंडिया ने अपनी कंपास एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कंपास नाइट ईगल नाम दिया है। इसी के साथ जीप ने भारत में कंपास एसयूवी की तीसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है और भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
नए वैरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती मुंबई एक्स शोरूम कीमत 20.14 लाख रुपए है। जो डीजल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 20.75 लाख रुपए और डीजल ऑटोमैटिक विद ऑल व्हील ड्राइव के लिए 23.31 लाख रुपए तक जाती है। नाइट ईगल का प्रोडक्शन खत्म होने के बाद नया लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट स्टैंडर्ड कंपास के साथ उपलब्ध रहेगा।

वैरिएंट वाइस कीमतें (एक्स शोरूम, मुंबई)

वैरिएंट नाइट ईगल स्टैंडर्ड कीमत अंतर
कंपास 1.4L पेट्रोल (ऑटो) 20.14 लाख रु. 19.68 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल (मैनुअल) 20.75 लाख रु. 20.30 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल 4X4 (ऑटो) 23.31 लाख रु. 22.86 लाख रु. 45 हजार रु.

कंपास नाइट ईगल वैरिएंट में क्या नया मिलेगा?

  • कंपास नाइट ईगल को बाहर और अंदर दोनों तरफ स्पेशल ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, ब्लैक 18 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लैक जीप बैज दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो, डैशबोर्ड पर ब्लैक ट्रिम और पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। कंपास नाइट ईगल वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और लाल एक्सटीरियर पेंट शेड्स में उपलब्ध है।
  • कंपास नाइट ईगल लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम पर बेस्ड है, इसका मतलब है कि यह काफी अच्छी तरह से सुसज्जित है, इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और जिनोन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं।

कंपाल नाइट ईगल में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन मिलेंगे?

  • जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट, मौजूदा कंपास में मिलने वाले पांच पावरट्रेन ऑप्शन में से तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 163 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा बल्कि इस इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है।
  • 173 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर दोनों के साथ उपलब्ध है, लेकिन केवल ऑटोमैटिक मॉडल ही ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगा, बाकी सभी में सभी मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव मिलेगा।

जीप इंडिया की आगे की क्या रणनीति है?
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है, कंपास को कई मिड-लाइफ अपडेट्स के साथ अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई सारे बदलाव मिलने की उम्मीद है, जिसमें अन्य चीजों के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। कंपास फेसलिफ्ट के अलावा, जीप एक 7 सीटर ‘D-SUV’ पेश करने की तैयारी में है, जो कुछ समय बाद आएगी और मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन के अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है यानी लॉन्गिट्यूड प्लस के सभी फीचर्स नए नाइट ईगल में मिलेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xa3qED

Coronavirus Live Updates: Fauci and Other Health Officials to Testify Before Congress on Friday


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/338PcrJ