Monday 27 April 2020

बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर शाओमी ने लॉन्च किया Mi10 यूथ एडिशन, शुरुआती कीमत 22,500 रुपए

टेक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए एआई 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 22500 रुपए है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच और पंच होल डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें गेमिंग के लिए डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,160mAh बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: कीमत
फोन के रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक सिल्क स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग्स मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच कलर में उपलब्ध है।
वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत

6GB + 64GB

6GB + 128GB

8GB + 128GB

8GB + 256GB

22,500 रुपए

24,700 रुपए

26,900 रुपए

30,100 रुपए

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+ विद 180Hz टच सैंपलिंग रेट, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765 5G ऑक्टा-कोर
रैम 8 जीबी तक
स्टोरेज 256 जीबी तक
रियर कैमरा

48MP(अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा)

8MP(50x पेरिस्कोप जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 5x ऑप्टिकल जूम)

8MP(अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस)

मैक्रो लेंस

फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 4,160mAh विद 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi10 यूथ एडिशन चार वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35bClnj

नई BS6 हुंडई ग्रैंड i10 निओस डीजल में मिलेगा 25.1kmpl का माइलेज, बीएस4 मॉडल से 1.1kmpl कम

ग्रैंड i10 निओस उन हैचबैक में से एक है जो बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। बाजार में कुछ समय पहले ही इसका बीएस6 डीजल वैरिएंट उतारा गया। इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसके माइलेज के आंकड़े सामने आए जो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड है। इन आंकड़ों के मुताबिक नई हुंडई निओस के 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस बीएस6 डीजल वर्जन में 25.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि यह बीएस4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम है। निओस के बीएस4 डीजल मैनुअल वैरिएंट में 26.20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।

कीमत और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं

  • बात दें कि बीएस6 हुंडई निओस डीजल की कीमत भी पुराने बीएस4 डीजल मॉडल जितनी ही है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 6.75 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए के बीच है। यह मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड फिगो और सुजुकी स्विफ्ट से है।
  • इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर का CRDI डीजल इंजन है। इसके पावर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही इसमें 75 एचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल है। बीएस4 डीजल निओस में 26.20 kmpl का माइलेज मिलता था।
  • पिछले साल जब हुंडई ने ग्रैंड निओस लॉन्च हुई थी, तब बीएस6 पेट्रोल इंजन और बीएस4 डीजल इंजन के साथ उतारा गया था। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद से इसके डीजल वैरिएंट को भी बीएस6 में अपग्रेड किया गया। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम समेत इंजन में कई बदलाव किए गए बावजूद इसके बीएस4 मैनुअल डीजल वैरिएंट की तुलना में बीएस6 वर्जन की तुलना में 1.1kmpl कम माइलेज मिलता है।

फोर्ड फिगो से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारत में निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो से है। हालांकि फिगो नें ज्यादा पावरफुल इंजन है। फिगो में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 एचपी का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है। देखा जाए तो बीएस6 में अपडेट होने के बाद फिगो के माइलेज में भी गिरावट आई हैं। बीएस4 फिगो डीजल मैनुअल में 25.5 kmpl का माइलेज मिलता था। फिगो की कीमत 6.86 लाख रुपए से 7.85 लाख रुपए के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Grand i10 Nios Price| BS6 Hyundai Grand i10 Nios diesel mileage rated at 25.1kmpl, know latest updates, features, price and specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7yToA

वॉट्सऐप और फेसबुक की तर्ज पर टेलीग्राम में भी जोड़ेगा ग्रुप कॉल फीचर, कंपनी का दावा- यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा

वॉट्सऐप और इंस्ट्राग्राम के तर्ज पर अब टेलीग्राम में भी वीडियो कॉलिंग फीचर जुड़ने वाला है। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इसमें यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, इसके डेटा पर कोई थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर पाएगी। इसे कब लॉन्च किया जाएगा और ग्रुप कॉल में कितने यूजर्स शामिल हो सकेंगे, इसे लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है। लॉकडाउन में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा है। ऑफिस का काम और दोस्तों से बात करने के लिए लोग वीडियो कॉलिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुएटेलीग्राम ने ऐप में यह फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। टेलीग्राम का वैश्विक स्तर पर 40 करोड़ यूजर्स हैं।


कई कंपनियों ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर
दरअसल लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग ऐप जूम काफी फेमस हुआ था, इसके फ्री वर्जन में 100 यूजर्स तो पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं। जूम ऐप के विवादों में आने के बाद मौके का फायदा उठाने के लिए कई ऐप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर अपने प्लेटफार्म में शामिल कर लिया। फेसबुक मैसेंजर ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर मैसेंजर रूम्स जोड़ा है। मैसेंजर रूम्स से एक साथ 50 लोग से असीमित समय के लिए वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 लोगों को एक साथ अधिकतम 40 मिनट तक वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है। फेसबुक मैसेंजर रूम्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड वर्चुअल बैकग्राउंड होगा। साथ ही इसमें कई वर्चुअल रियलिटी इफेक्ट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप और गूगल डुओ में भी अपने ग्रुप कॉलिंग फीचर में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ा दिया है।

जूम ऐप की प्राइवेसी पर उठे सवाल
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप वीडियो कॉलिगं के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन भारत समेत दुनियाभर की कई सरकारों ने इसे इस्तेमाल न करने के लिए सलाह दी है। दरअसल जूम ऐप पर लोगों के प्राइवेट डेटा को बेचने के आरोप लग चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल तक जूम ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया था। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जूम ऐप के पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं। जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Telegram video calls| Like WhatsApp and Facebook, Telegram will also soon recieve group call features, company claims users data will be completely safe


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zrZw0W

This Florida Student Was Accepted at All 8 Ivy League Schools


By Johnny Diaz from NYT U.S. https://ift.tt/2VINskV

सामने आई सैमसंग के पहले पॉपअप कैमरा वाला स्मार्टफोन की तस्वीरें, दुनियाभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद हो सकता है लॉन्चिंग का ऐलान

साउथ कारियाई टेक कंपनी सैमसंग पॉपअप कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हाल ही में इंटरनेट पर इसकी लीक तस्वीरें सामने आईं। कंपनी इस थीम पर तब काम कर रही है, जब अन्य कंपनियां पॉप-अप के बाद पंच होल कैमरा थीम पर शिफ्ट हो चुकी है। इसे किस नाम से और कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में सिंगल पॉपअप कैमरा है, जो काफी हद तक वनप्लस 7 प्रो जैसे दिखाई दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दुनियाभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी इसकी लॉन्चिंग का ऐलान करेगी।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा

इसमें कर्व्ड डिजाइन दिया गया है, जो आमतौर से सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे गैलेक्सी ए-सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका फुल स्क्रीन डिजाइन सैमसंग के अन्य ए-सीरीज फोन सा दिखता है। सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट लेकिन नहीं मिलेगा 3.5 एमएम ऑडियो जैक
चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट लेकिन नहीं मिलेगा 3.5 एमएम ऑडियो जैक

फोन के बैक एज भी कर्व्ड है, जो गैलेक्सी ए-सीरीज के अन्य फोन से मिलता-जुलता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके टॉप पर IR ब्लास्टर दिया है। बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जिसके ठीक बगल में नॉयस कैंसिलेशन माइक दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। पॉपअप कैमरे की बदौलत इसमें किसी भी प्रकार का नॉज नहीं मिलता।

फोटो-वीडियो क्रेडिट: pigtou



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो-वीडियो क्रेडिट- OnLeaks via Pigtou


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQh3Ae

Trump’s Disinfectant Remark Raises a Question About the ‘Very Stable Genius’


By Matt Flegenheimer from NYT U.S. https://ift.tt/2W4HTvM

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन, कंपनी का दावा- 5000mAh बैटरी से लैस पहला 5G स्मार्टफोन

पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई मोटोरोला एज सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज+ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। मोटोरोला इंडिया हेड प्रशांत मणी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में सफाई नहीं दी गई है।

मोटोरोला इंडिया के हेड प्रशांत मणिल ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल न्यू मोटोरोला एज+ फ्लैगशिप फोन, जो बोल्ड एंडलेस एडज स्क्रीन से लैस है, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल से लैस है, जल्द ही भारती बाजार में दस्तक देगा।

यूएस मार्केट में कितनी है कीमत
यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है। यह स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध है।

मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइम सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 5000mAh बैटरी है, इसमें 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wfg5VV