Saturday 29 August 2020

4 मिनट तक करीब 6 फीट उंचाई पर उड़ी फ्लाइंग कार, कंपनी बोली- 2023 तक तैयार हो जाएगी; इतने मिनट होगी इसकी रेंज

उड़ने वाली कार पर पिछले कई सालों से कई कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन अब ये सपना साकार होने वाला है। यानी जल्द ही आम आदमी की पहुंच उड़ने वाली कार तक होगी। दरअसल, जापान की कंपनी स्काइड्राइव इंक (SkyDrive Inc.) ने अपनी कार का सफल परीक्षण किया है।

एक प्रेस कॉन्फेंस में कंपनी ने कार के उड़ने वाला वीडियो दिखाया। वीडियो में कार जमीन से 2 मीटर (करीब 6.5 फीट) तक की उंचाई पर उड़ती दिखाई दी। वहीं, कार एक फिक्स एरिया में करीब 4 मिनट तक हवा में रही। स्काइ-ड्राइव के इस प्रोजेक्ट के हेड तोमोहिरो फुकुजावा ने कहा कि उन्हें 2023 तक उड़ने वाली कार के फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर सामने आने की उम्मीद है। उनके मुताबिक, इसे सुरक्षित बनाना एक बड़ी चुनौती होगी।

कई लोग उड़ाना चाहते हैं ऐसी कार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोमोहिरो फुकुजावा ने कहा कि दुनियाभर में उड़ने वाली कार को लेकर 100 से ज्यादा कंपनियों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। कई कंपनियां अपने प्रोजेक्ट में एक व्यक्ति को लेकर उड़ान भरने में सफल भी रही हैं। हमें इस बात की उम्मीद है कि उड़ने वाली कार को चलाने वाले कई लोग हैं, लेकिन वे इसे उड़ाने के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं।

30 मिनट तक उड़ेगी कार
उन्होंने कहा कि अभी ये कार 5 से 10 मिनट ही उड़ सकती है, लेकिन इसकी उड़ान समय को बढ़ाकर 30 मिनट किया जा सकता है। इन्हें चीन जैसे देशों में निर्यात भी किया जा सकता है।

इन कंपनियों ने की फंडिंग
स्काइड्राइव प्रोजेक्ट पर 2012 में एक स्वैच्छिक परियोजना के तौर पर काम शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट में जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक कॉर्प और वीडियो गेम कंपनी बैनडाई नामको (Bandai Namco) ने फंडिंग की है। 3 साल पहले भी इस कार का एक परीक्षण किया गया जो असफल रहा था। इस प्रोजेक्ट को हाल ही में 3.9 बिलियन (करीब 271 करोड़ रुपए) की फंडिंग भी मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्काइड्राइव प्रोजेक्ट पर 2012 में एक स्वैच्छिक परियोजना के तौर पर काम शुरू किया गया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32wf7HM

When It Comes to Covid-19, Most of Us Have Risk Exactly Backward


By Aaron E. Carroll from NYT Opinion https://ift.tt/2YCfmQv

‘Black Panther’ Star Chadwick Boseman Dies of Cancer at 43


By Michael Levenson from NYT Movies https://ift.tt/3lvJ5ED

महिंद्रा ने BS6 XUV500 डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट किया लॉन्च, इसमें तीन वैरिएंट आएंगे; गाड़ी में इतना कुछ नया मिलेगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV500 एसयूवी डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट W7, W9 और W11 (O) लॉन्च किए हैं। बता दें कि इस गाड़ी में BS6 2.2-लीटर का इंजन दिया है, जो 6 स्पीड गियर-बॉक्स के साथ लैस है। इस गाड़ी की कीमत मैनुअल गियर-बॉक्स की तुलना में 1.21 लाख रुपए तक ज्यादा है।

महिंद्रा XUV500 डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत
XUV500 W7 AT 15.65 लाख रुपए
XUV500 W9 AT 17.36 लाख रुपए
XUV500 W11(O) AT 18.88 लाख रुपए

महिंद्रा XUV500 AT का इंजन
महिंद्रा की गाड़ी में वही डीजल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल वैरिएंट में दिया है। यानी इसमें BS6 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। ये 153 hp का पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये गियरबॉक्स 6 स्पीड गियर-बॉक्स से लैस है। हालांकि, तीनों ऑटोमैटिक वैरिएंट में आपको 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

महिंद्रा XUV500 का एक्सटीरियर
महिंद्रा XUV500 में स्पोर्टी लुक मिलेगा। जिसमें क्रोम-कवर ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर बोनट, DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिल्वर रंग की स्किड प्लेट दी गई है। साइड पर एसयूवी को सिल्वर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसका व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।

महिंद्रा XUV500 का इंटीरियर
गाड़ी में एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, मॉडर्न इंटीरियर और कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा की गाड़ी में वही BS6 डीजल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल वैरिएंट में दिया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hEnKq7

Apple and Tesla Are Splitting Their Shares, but Does It Matter?


By Reuters from NYT Business https://ift.tt/3b5FXu3

Melania in Lime Green, Ivanka in Black, Trump as Lord of All He Surveyed


By Vanessa Friedman from NYT Style https://ift.tt/3b76IP6

Kenosha Tells Us More About Where the Right Is Headed Than the R.N.C. Did


By Jamelle Bouie from NYT Opinion https://ift.tt/34HzKn4