Tuesday 29 September 2020

जल्द शुरू होने वाली है फेस्टिवल सेल, यहां 1 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन प्रोटेक्शन; 1 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट का फायदा भी मिलेगा

आप किसी नए प्रोडक्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपके लिए एक बार फिर फ्लिपकार्ट और अमेजन अपनी बिग ऑनलाइन सेल लेकर आ रहे हैं। इस सेल में होम एंड किचन अप्लायंस, कपड़े, एक्सेसरीज, फूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, गैजेट्स जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने इस सेल को द बिग बिलियन डेज और अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का नाम दिया है।

फ्लिपकार्ट सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • ग्राहकों को नो कोस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। ये एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के साथ कई बैंकों पर मिलेगा।
  • ग्राहक बजाज फिनसर्व पर भी नो कोस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। इसके लिए उन्हें एडिशनल चार्ज भी कुछ नहीं देना होगी।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी।
  • एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। वहीं, स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

अमेजन सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले शुरू हो जाएगी। उन्हें फास्ट डिलिवरी सर्विस भी मिलेगी।
  • डेली शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 500 रुपए तक का रिवार्ड मिलेगा। रिवार्ड का फायदा अमेजन पे के जरिए मिलेगा।
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, बजाज फिनसर्व पर 1 लाख रुपए तक की क्रेडिट का फायदा मिलेगा।
  • एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों को 13,500 का बेनीफिट मिलेगा। ICICI क्रेडिट कार्ड 3% का रिवार्ड पॉइंट या 750 रुपए तक कैशबैक मिलेगा।

किन प्रोडक्ट पर कितना ऑफर मिलेगा?

प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट अमेजन
कपड़े 60-80% -
जूते 50-80% -
फर्नीचर 50-80% -
इलेक्ट्रॉनिक 80% 70%
स्मार्टफोन - -
टीवी 80% -

नोट: अभी अमेजन ने अपने कई कैटेगरी पर डिस्काउंट का एलान नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cG2Vcj

American Could Face Prison in Thailand After Posting Negative Reviews of a Resort


By Richard C. Paddock from NYT World https://ift.tt/3kTlSuJ

Trump Deflects Questions About Taxes, but First Debate Has a New Issue


By Peter Baker and Michael D. Shear from NYT U.S. https://ift.tt/3mZTZD9

देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, अब डिलीट हो चुके मैसेज और फोटो-वीडियो भी आसानी से देख सकेंगे, बस फॉलो करना होगी यह आसान ट्रिक

अक्सर देखने में आता है कि लोग वॉट्सऐप पर पहले तो मैसेज भेज देते हैं और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं। अब दूसरा यूजर चैट विंडो पर 'this message was deleted' देखकर सोचता रह जाता है कि अगर क्या डिलीट किया गया है। अब उसकी जिज्ञासा यह जानने के लिए बढ़ जाती है कि है आखिर क्या चीज डिलीट की गई है और क्यों। क्या कोई वीडियो था, वॉयस रिकॉर्डिंग या फिर कोई पर्सनल चैट... आखिर क्या चीज डिलीट की गई है।
अगर आप भी इस सिचुएशन कई बार रूबरू हो चुके हैं तो अब आपको थोड़ा स्मार्ट हो जाने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को सुकून से न सिर्फ पढ़ पाएंगे बल्कि उसे सेव भी कर पाएंगे और दूसरे यूजर (जिसने मैसेज डिलीट किया है) उसे बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा। जानना चाहते हैं कैसे, तो चलिए शुरू करते हैं....

मान लीजिए की आपको किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिए हैं। तो आपका चैट विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगा।

तो अब डिलीट किए गए मैसेज पढ़ने के लिए क्या करना होगा....


1. इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WAMR ऐप को सर्च करें और इंस्टॉल करें।

2. Open करते ही कई सामने डिस्क्लेमर आएगा, जिसमें ऐप की वर्किंग प्रोसेसर की जानकारी दी होगी, उसे Accept करें।

3. आगे बढ़ने पर ऐप पूछेगा कि किन ऐप्स को मॉनिटर करना चाहते है, उसमें Whatsapp सिलेक्ट करें। और मांगी गई परमिशन को Enable करते हुए आगे बढ़ें। अब ऐप काम करने के लिए तैयार है।

(नोट- ऐप इंस्टॉल करने से पहले डिलीट हुए मैसेज WAMR ऐप रिकवर नहीं करेगा, इंस्टॉलेशन के बाद डिलीट हुए मैसेज ही देखे जा सकेंगे। डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स को देखने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड का ऑप्शन ऑन रहने दें।)
4. अब मान लीजिए A ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर दिए तो, चैट विंडो कुछ यूं दिखाई देगा।

5. लेकिन WAMR ओपन करते ही सारे डिलीट किए जा चुके मैसेज आसानी से देखे जा सेकेंगे और A यूजर को पता भी नहीं चलेगा। इसमें आप डिलीट हो चुके मैसेज को आसानी से देख सकेंगे।

6. मीडिया फाइल्स देखने के लिए यहां क्लिक करना होगा..

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे

2. आपका फोन भी हैंग हो रहा है! तो फॉलो करें ये 7 काम की टिप्स, मेमोरी भी फ्री हो जाएगी और फोन पहले से तेज चलेगा

3. बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How To Read Or See Deleted Whatsapp Message, Just Follow this Simple Trick And You Can Easily See All The deleted Messages and Media Files In Chat Window


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jceJp9

फोन नाम लेकर बताएगा किसका आ रहा कॉल या मैसेज, इस तरह काम करेगी ये ट्रिक

कई बार ऐसा होता जब हम जरूरी काम में बिजी होते हैं और फोन हमसे दूर रखा होता है। इस बीच किसी का फोन आ जाए तब उसे पिक करने के लिए काम छोड़ना पड़ता है। ऐसे में यदि फोन खुद बोलकर बता दे कि किसका कॉल आ रहा है, तब आपका काम थोड़ा सा आसान हो जाएगा।

इस काम को Caller Name Announcer Pro नाम के ऐप से किया जा सकता है। ये फ्री ऐप है जो कॉल के साथ SMS और वॉट्सऐप वाले कॉलर का नाम भी लेता है। ते चलिए जल्दी से इस ऐप के बारे में सबकुछ।

ऐप यूज करने की प्रोसेस

सबसे पहले स्मार्टफोन में Caller Name Announcer Pro ऐप को इंस्टॉल करें। ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री है। जब ऐप को पहली बार ओपन किया जाता है तब उसे कुछ परमिशन देनी होती है। इसके लिए सभी परमिशन को Allow करना पड़ता है।

अब सबसे पहले आपको ऐप का स्पीच टेस्ट करना होगा। इसके लिए स्पीच टेस्ट पर क्लिक करें। आपको एक साउंड सुनाई देगा जिसके बाद टेस्ट सक्सेसफुल का मैसेज आएगा। इस Yes कर दें। अब इसकी मेन विंडो आपके सामने ओपन हो जाएगी। यहां पर कॉल, ऑडियो, SMS, वॉट्सऐप जैसे कई ऑप्शन नजर आएंगे।

अब सभी ऑप्शन पर जाकर चेक करें। ऑडियो सेटिंग में जाकर स्पीच रेट, पिच और वॉल्यूम को सेट किया जा सकता है। यहां पर कुछ सेटिंग ऑन होती हैं, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं करें। कॉल सेटिंग में आप कितनी बार कॉलर का नाम सुनना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसी तरह SMS में भी नंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप सेटिंग में आपको कुछ स्पेशल एक्सेस देने की जरूरत होती है। इस पर ओके करने के बाद वॉट्सऐप मैसेज अनाउंस को ऑन करना होता है।

ऐप का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इस ऐप का साइज 10MB है। हालांकि, इंस्टॉल होने के बाद ये फोन में 40MB से 50MB तक स्पेस लेता है। इस ऐप को अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। इसे एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ऊपर के ओएस पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप पर 38 से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू किया है। वहीं, इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Caller Name Announcer Pro Android App Working Call, SMS, WhatsApp and More


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36goVcm

‘Fox & Friends,’ With Donald Trump Jr., Tries to Dismiss Times Tax Article


By Tiffany Hsu from NYT Business https://ift.tt/3cEBiQF

Brain-Eating Amoeba Found in Lake Jackson, Texas, Water Supply


By Allyson Waller from NYT U.S. https://ift.tt/336feeA