Saturday 27 June 2020

Samsung Galaxy A01 Core का डिजाइन हुआ लीक, टैक्स्चर्ड बैक पैनल के साथ होगा लाॅन्च

कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अब तक कई स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इनमें प्रीमियम रेंज से लेकर लो बजट तक के कई फोन शामिल हैं। अब कंपनी एक और लो बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे Samsung Galaxy A01 Core नाम से बाजार में उतारा जाएगा। एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Samsung Galaxy A01 Core में टैक्स्चर्ड बैक पैनल का उपयोग किया जाएगा।

लीक से पता चलता है कि फोन रेड और ब्लू रंग विकल्पों में आएगा। वॉल्यूम और पावर बटन स्क्रीन के दायें किनारे पर स्थित हैं। डिज़ाइन को देखते हुए यह काफी संभावना है कि इसे एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जा सकता है। इस फोन की बैटरी निकाली जा सकेगी।


सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर की संभावित स्पेसिफिकेशन

रियर पैनल पर सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। रियर में मैट फिनिश वाला प्लास्टिक पैनल दिया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले के दाईं और वॉल्यूम और पावर बटन्स दिए गए हैं। फोन में 1480x720p रेजॉलूशन वाला HD+ डिस्प्ले मिल सकता है और एंट्री लेवल MediaTek MT6739WW चिपसेट मिलेगा। 1 जीबी रैम वाले इस फोन की कीमत काफी कम होने की उम्मीद की जा रही है।

पिछले लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy A01 Core एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलेगा और इसका डिस्प्ले 320ppi पिक्सल डेंसिटी और एचडी+ (720x1,480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन से लैस होगा। यह MediaTek HT6739WW चिपसेट पर काम करेगा और इसमें 1 जीबी रैम शामिल होगा।

डिवाइस को मॉडल नंबर SM-A013F/DS के साथ ब्लूटूथ SIG साइट पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला था कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर ब्लूटूथ वर्ज़न 5 के साथ आएगा। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 02.11 बी/जी/एन के साथ वाई-फाई एलायंस पर भी देखा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए फोन को कंपनी एंट्री लेवल प्राइस पर लॉन्च कर सकती है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31pzAPw

फोटो एडिटिंग ऐप Photo Lap हुआ ट्रेंड, दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद, अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार किया जा चुका है डाउनलोड

फोटो एडिटिंग ऐप Photo Lab भारत में काफी ट्रेंड कर रहा है। इस समय आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऐप Android और iOS प्लेटफॉर्म पर लंबे समय से मौजूद है। भारत में पिछले कुछ दिनों से यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। फोटो एडिटिंग ऐप फोटो लैब एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए गूगल प्ले और एपल यूज़र्स के लिए ऐपस्टोर पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले पर Linerock Investments डेवलपर के फोटो लैब ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 21 लाख रिव्यू के साथ यह ऐप 4.4 स्टार रेटिंग हासिल कर चुका है।

क्या है Photo Lab ऐप?

Photo Lab एक फोटो एडिटिंग ऐप है। यह ऐप अन्य फोटो एडिटिंग ऐप्स की तरह ही फिल्टर्स और एडिटिंग टूल्स से लैस आता है। इसमें 900 से ज्यादा फिल्टर्स मौजूद हैं, लेकिन इसका कार्टून लुक देने वाला फिल्टर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इसमें मौजूद कई फिल्टर्स और ओवरलेज़ के जरिए फोटो को आकर्षक लुक दिया जा सकता है।

वेबसाइट की प्रमाणिकता वेरिफाई नहीं

इस ऐप को चलाने वाली दो कंपनियां VicMan और Linerock इन्वेस्टमेंट हैं। इन्हें Pho.to वेबसाइट के नाम से जाना जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक उन्हें इस क्षेत्र में करीब 10 साल का अनुभव है। हालांकि इस वेबसाइट की प्रमाणिकता को वेरिफाई नहीं किया जा सका है। लेकिन इतना जरूर साफ है कि ऐप यूजर्स से फोटो एक्सेस करने की इजाजत मांगता है, फिर उसे कंपनी के सर्वर पर प्रोसेस्ड करता है।

इस समय ऐप कर रहाहै खूब कमाई

एंड्रॉयड में फोटो लैब को दिसंबर 2010 में लॉन्च किया गया था लेकिन हाल के आंकड़ें बताते हैं कि पिछले महीने इस ऐप को दुनिया भर में 40 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया और ऐप ने 1,00,000 डॉलर (लगभग 75,62,800 रुपए) से अधिक कमाई की। वहीं, iOS में Photo Lab को जून 2011 को लॉन्च किया गया था। ऐप को दुनिया भर में पिछले महीने 3 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया और इसने 2,00,000 डॉलर (1,51,25,600 रुपए) से अधिक कमाई की।

ऐप में कार्टून पोर्ट्रेट बनाने के लिए क्या करें-

  • गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से इसे डाउनलोड करें।
  • इसके बाद Photo Lab ऐप को खोलें।
  • इसके बाद AI कार्टून टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऐप यूजर्स की गैलरी का एक्सेस मांगेगा।
  • इसके बाद आप जिस फोटो का पोर्ट्रेट बनाना चाहते हैं
  • उसके फिल्टर को अप्लाई करना होगा।
  • अधिक इफेक्ट के लिए नीचे दिए गए Click on + साइन पर क्लिक करना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप 21 लाख रिव्यू के साथ 4.4 स्टार रेटिंग हासिल कर चुका है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CPNFM9

अमेजन ने सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox खरीदा तो एलन मस्क ने जेफ बेजोस को 'कॉपी कैट' बताया, ट्वीट कर उड़ाया मजाक

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox खरीदने की घोषणा पर अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस का मजाक उड़ाया है। एलन मस्क ने शुक्रवार देर रात एक ट्वीट करके बेजोस को 'कॉपी कैट' बताया।

अमेजन ने शुक्रवार को की थी Zoox खरीदने की घोषणा

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने शुक्रवार को सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox को खरीदने की घोषणा की थी। यह सौदा 1 बिलियन डॉलर करीब 7500 करोड़ रुपए में हुआ है। अमेजन लंबे समय से अपनी डिलिवरी सेवाओं में तेजी लाने और किफायती बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस सौदे के जरिए कंपनी को अपनी इस योजना को मूर्तरूप देने में महत्वपूर्ण मदद मिल सकती है।

##

पहले भी बेजोस पर जुबानी हमला कर चुके हैं एलन मस्क

यह पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क ने जेफ बेजोस पर जुबानी हमला किया है। इस महीने की शुरुआत में भी एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा था 'टाइम टू ब्रेक अप अमेजन'। दरअसल, लेखक एलेक्स बेरेंसन ने एक स्क्रीनशॉट दिखाते हुए ट्वीट किया कि कोविड-19 के बारे में उनकी आगामी पुस्तक बिक्री के लिए अमेजन के दिशानिर्देशों को पूरा नहीं करती है। इसी के बाद एलन मस्क का ट्वीट आया था। पिछले साल भी मस्क ने चांद पर जाने को लेकर बेजोस का मजाक उड़ाया था।

क्यों मस्क के निशान पर बेजोस?

अमेजन पिछले काफी समय से कार सेक्टर में निवेश बढ़ा रही है। इसी के तहत अमेजन ने पिछले साल सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप ऑरोरा इनोवेशन इंक (Aurora Innovation Inc) में 530 मिलियन डॉलर करीब 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया था। अब उसने सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox को खरीदने की घोषणा की है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का कारोबार करती है। माना जा रहा है कि अमेजन ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी कदम रख सकती है। यही कारण है कि एलन मस्क बार-बार जेफ बेजोस पर जुबानी हमला करते रहते हैं।

एलन के 35 मिलियन फॉलोअर्स

एलन मस्क के ट्विटर पर 35 मिलियन (करीब 3.5 करोड़) फॉलोअर्स हैं। हालांकि, वे अपने ट्वीट के चलते कई बार विवादों में रहे है। बीते महीने उनके कंपनी के महंगे शेयर वाले ट्वीट के चलते कंपनी का खासा नुकसान हुआ था। जेफ बेजोस के केवल 1.5 मिलियन फॉलोअर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (बाएं) पहले भी अमेजन के संस्थापक-सीईओ जेफ बेजोस (दाएं) का मजाक उड़ा चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VkOSRF

News Quiz: Geoffrey Berman, Coronavirus, Statues


By Compiled by Will Dudding and Jessica Anderson from NYT Briefing https://ift.tt/3eDExba

E.U. Plans to Bar Most U.S. Travelers When Bloc Reopens


By Matina Stevis-Gridneff from NYT World https://ift.tt/3eC6U9X

Coronavirus Live Updates: U.S. Hits Another Record for New Cases


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/3i5W7qs

Supreme Court Turns Down Request to Allow All Texans to Vote by Mail


By Adam Liptak from NYT U.S. https://ift.tt/2CEz2uM