Tuesday 28 July 2020

बारिश शुरू होने से पहले अपनी गाड़ी में लगाएं रेन कवर, बाइक और स्कूटर में काम करेगा एक ही कवर

मानसून भारत के कई हिस्सों में दस्तक दे चुका है। आने वाले दिनों में ये देशभर में फैल जाएगा। बारिश के मौसम में बाइक और स्कूटर की ड्राइविंग थोड़ी मुश्किल हो जाती है। रेनकोट पहनने के बाद भी हम पूरी तरह भीग जाते हैं। ऐसे में रेन सनरूफ लोगों के काम आ सकती है।

ड्राइविंग आसान बनाएगा रेन कवर

बारिश में भी बाइक और स्कूटर की ड्राइविंग आसान रहे इसके लिए खास रेन कवर बनाए गए हैं। इन्हें सनरूफ कवर के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं। इनमें पैर वाले हिस्से को पानी से बचाना मुश्किल होता है, लेकिन सिर के ऊपर पानी की एक बूंद भी नहीं गिरती।

कवर को किया जाता है इन्स्टॉल

रेन कवर को बाइक या स्कूटर में आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है। इनमें आगे और पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन होती है, वहीं ऊपर पैराशूट कपड़ा की रूफ होती है। ये गाड़ी को सामने से सीट तक कवर कर लेता है। जिससे बारिश का पानी अंदर नहीं जाता। पैर बारिश में जरूर भीग जाते हैं। इन कवर को आसानी से निकालकर अलग भी कर सकते हैं।

900 रुपए से शुरू हो जाती है कीमत

इनकी ऑनलाइन प्राइस करीब 900 रुपए से शुरू हो जाती है। एक ही कवर को बाइक और स्कूटर पर यूज कर सकते हैं। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी कई वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ऑफलाइन मार्केट से भी इन्हें खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rain And Sunroof Cover for Scooter and Bike


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ev5kJT

इन 10 बीएस 6 स्कूटर में मिलता है 65 kmpl तक का माइलेज, कीमत 70 हजार से भी कम

इस समय बाजार में कई कंपनियों ने बीएस 6 स्कूटर उपलब्ध है। बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद स्कूटरों की कीमत और माइलेज में पहले की तुलना में काफी अंतर आ गया है। ऐसे में अगर आप बाजार में मौजूद स्कूटरों में से अपने लिए बेस्ट स्कूटर चुनने में कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो हमने 10 बीएस 6 स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 70 हजार रुपए से कम है....

1. टीवीएस स्कूटी पेप प्लस

यह भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती बीएस 6 स्कूटर है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 52554 रुपए है। इसमें 87.8 सीसी का इंजन है, जो 5 पीएस और 5.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 65 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

2. हीरो प्लेजर प्लस

प्लेजर प्लस की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55600 रुपए है। पुराने मॉडल की तुलना में इसमें कई सारे नए डिजाइन एलीमेंट्स दिए गए हैं। यह 7 कलर में अवेलेबल है। स्कूटर में 110.9 सीसी का इंजन है, जो 8.11 पीएस का पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 53 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

3. होंडा Dio

होंडा Dio बीएस 6 की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 61497 रुपए है। स्कूटर तीन मैटेलिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 109.51 सीसी का इंजन है, जो 7.76 पीएस का पावर और 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 48 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

4. टीवीएस जूपिटर

यह टीवीएस का काफी पॉपुलर मॉडल है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 62,062 रुपए है। इसमें 109.7 सीसी का इंजन है, जो 7.99 पीएस का पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

5. हीरो डेस्टिनी 125

बीएस 6 डेस्टिनी 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 65310 रुपए है। स्कूटर में 124.6 सीसी का इंजन है, जो 9.1 पीएस का पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 54 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

6. हीरो एक्टिवा 6G

एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है। बीएस 6 एक्टिवा 6G की शुरुआती दिल्ली एक्स- शोरूम कीमत 65,419 रुपए है। स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन है, जो 7.79 पीएस का पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 53 kmpl तक का माइलेज मिलता है। यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

7. टीवीएस Ntorq

यह टीवीएस का स्पोर्टी लुक स्कूटर है। इसकी दिल्ली, एक्स शोरूम कीमत 66,885 रुपए है। इसमें 124.8 सीसी का इंजन मिलता है, जो 9.38 पीएस का पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कुल 7 कलर में उपलब्ध है, जिसमें मैट और मैटेलिक दोनों मिल जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 42 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

8. यामाहा फसिनो

यामाहा फसिनो की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,230 रुपए है। इसमें 125 सीसी का इंजन हो, जो 8.2 पीएस का पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

9. यामाहा RayZR 125

यामाहा का यह स्कूटर काफी स्पोर्टी और हैवी लुक के साथ आता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,530 रुपए है। यह ड्रम और डिस्क ब्रेक वैरिएंट में उपलब्ध है। दोनों में कुल 7 कलर मिलते हैं। फसिनो की तरह इसमें भी 125 सीसी का इंजन हो, जो 8.2 पीएस का पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

10. सुजुकी एक्सेस 125

​​​​​​​

एक्सेस सुजुकी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। बीएस 6 एक्सेस 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 68,800 रुपए है। इसमें 124 सीसी का इंजन है, जो 8.7 पीएस का पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50 kmpl तक का माइलेज मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्राइस सेगमेंट में टीवीएस Ntorq सबसे ज्यादा पावरफुल स्कूटर है, इसमें 124.8 सीसी का इंजन मिलता है, जो 9.38 पीएस का पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39zoNUT

BS6 इंजन के साथ FZ 25 और FZS 25 लॉन्च, ये 250cc इंजन वाली देश की सबसे सस्ती बाइक

यामाहा ने अपनी BS6 FZ 25 और FZS 25 बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। FZ 25 की एक्स-शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपए है, जो BS4 वैरिएंट की तुलना में 15,000 रुपए ज्यादा है। दूसरी तरफ, FZS 25 की एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपए है।

कंपनी ने इन बाइक्स को इसी साल फरवरी में पेश किया था। इनकी बिक्री अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसकी बिक्री में देरी हो गई।

बाइक्स का BS6 इंजन
इन बाइक्स में नया BS6 249cc इंजन दिया है, जिसका 20.8hp पर 8,000rpm पावर और 20.1Nm पर 6,000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक में डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। FZ 25 का कर्ब वेट 153 किलोग्राम और FZS 25 का 154 किलोग्राम है।

बाइक के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन
यामाहा के इन बाइक्स के नए फीचर्स में LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड शामिल हैं। FZS 25 में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स मिलते हैं।

FZ 25 BS6 को दो कलर ऑप्शन मैटालिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में लॉन्च किया गया है। जबकि FZS 25 BS6 को पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू के तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। FZS 25 में पहली बार गोल्डन कलर अलॉय व्हील मिलेंगे।

इन बाइक्स से होगा मुकाबला
यामाहा FZ 25 BS6 और FZS 25 BS6 देश में उपलब्ध सबसे सस्ती 250cc इंजन वाली बाइक्स हैं। भारतीय बाजार में इनका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, सुजुकी जिक्सर एफएस 250 और बजाज डॉमिनार 250 जैसी बाइक्स से होगा। क्योंकि बजाज डॉमिनार 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए, सुजुकी जिक्सर 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इनकी बिक्री अप्रैल से शुरू होने वाली है, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसकी बिक्री में देरी हो गई


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30TmJTN

बच्चों के लिए बुगाटी ने बनाई मिनी इलेक्ट्रिक कार, आलीशान बंगले जितनी है इसकी कीमत

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बुगाटी ने लंदन की लिटिल कार कंपनी के साथ मिलकर बच्चों के लिए मिनी इलेक्ट्रिक बुगाटी तैयार की है। कंपनी ने इसे बुगाटी बेबी II नाम दिया है और इसकी शुरुआती कीमत 35 हजार डॉलर (यानी लगभग 26 लाख रुपए) है। दुनियाभर में इसके सिर्फ 500 मॉडल ही बेचे जाएंगे। इसे 1926 में बनाई गई बुगाटी बेबी का मॉडर्न अवतार भी कहा जा रहा है।
मूल रूप से, कंपनी ने कारों को 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश करने के बाद इनकी ब्रिकी शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण ग्राहकों ने अपना मन बदल लिया। बुगाटी में शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की, गौर करने वाली बात यह है कि अब इसके कुछ ही यूनिट्स उपलब्ध हैं।

1926 में बनाई गई थी बुगाटी बेबी

  • 1926 में, एट्टोर बुगाटी अपने सबसे छोटे बेटे के लिए एक कार बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने प्रसिद्ध बुगाटी टाइप 35 रेसिंग कार का हूबहू दिखने वाला हाफ-साइज मॉडल तैयार किया। हालांकि उस समय कंपनी ने सिर्फ एक ही मॉडल तैयार किया गया था, लेकिन ये छोटी कार बुगाटी के ग्राहक काफी पसंद आई कि उसके बाद कंपनी ने लगभग 500 मॉडल तैयार किए।
1926, बुगाटी बेबी
  • नई बुगाटी बेबी II ओरिजनल बुगाटी बेबी की तुलना में थोड़ी बड़ी है। यह एक असली बुगाटी टाइप 35 के आकार का 75 फीसदी है। ओरिजनल बुगाटी बेबी को आठ साल की उम्र कर के बच्चों के लिए बनाई गई थी, लेकिन नई बुगाटी बेबी II इलेक्ट्रिक कार को 14 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी चला सकेंगे।

तीन वैरिएंट में उपलब्ध है बुगाटी बेबी II
इस बार कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। बुगाटी बेबी II तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। बेस मॉडल में दो ड्राइविंग मोड हैं। नोविस मोड में कार 19 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है जबकि एक्सपर्ट मोड में यह 48 किमी. प्रति घंटे तक जाती है।

लगभग 50 लाख रुपए तक है टॉप वैरिएंट की कीमत

  • हालांकि इसके Vitesse और Pur Sang वैरिएंट में ज्यादा रफ्तार मिलती है। इनकी वैरिएंट की कीमत क्रमशः $50000 (लगभग 37.37 लाख रुपए) और $68000 (लगभग 50 लाख रुपए) है, दोनों ही स्पीड-की के साथ आते हैं। बुगाटी चिरोन सुपरकार के साथ, स्पीड-की छोटी कारों की पूर्ण प्रदर्शन क्षमता को अनलॉक करता है।
  • टॉप-वैरिएंट 67 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकते हैं, जो चालक के वजन पर निर्भर करता है। इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा का रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 6 सेकंड का समय लगता है। ये अधिक शक्तिशाली वैरिएंट, बड़े बैटरी पैक के साथ, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 50 किमी. तक चल सकते है। इन दो अधिक प्रीमियम वैरिएंट के खरीदार बुगाटी चिरोन पर उपलब्ध सभी रंगों के साथ कार में अपना पसंदीदा रंग भी करवा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाई-एंड Vitesse और Pur Sang वैरिएंट बड़े बैटरी पैक के साथ, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 50 किमी. तक चल सकते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39BdV8Y

Florida Man Took Coronavirus Aid and Bought a Lamborghini, Officials Say


By Azi Paybarah from NYT U.S. https://ift.tt/3hLZ3I1

Miami Marlins Outbreak Postpones 2 Games and Rocks M.L.B.’s Return


By Tyler Kepner from NYT Sports https://ift.tt/331Usgy

The 1619 Project


By Unknown Author from NYT Magazine https://ift.tt/31zDgeo