Wednesday 29 July 2020

6 अगस्त को लॉन्च होगी नॉइज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच, नेविगेशन और कस्टमाइज फेस मिलेंगे; महामारी से बचने हैंडवॉश रिमाइंडर भी देगी

वियरेबल्स और गैजेट्स बनाने वाली कंपनी नॉइज 6 अगस्त को अपनी नई कलरफिट नेव स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी सेल अमेजन प्राइम डे के दौरान की जाएगी। इस वॉच में जीपीएस के साथ क्वाउड बेस्ड वॉच फेसेस मिलेंगे।

कंपनी का कहना है कि ये नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच है। खास बात है कि इसमें कोविड-19 महामारी से बचने के लिए हैंडबॉश रिमाइंडर दिया है। जो यूजर को बार-बार हाथ धोने की याद दिलाएगा। कंपनी ने इसका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, लेकिन कीमत का अनाउंस नहीं किया है।

नॉइज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन

  • इस वॉच में 1.4-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 320x320 है। पुराने कलरफिट प्रो डिवाइसेज की तुलना में स्क्रीन का फेस बड़ा है। इसमें जीपीएस सेंसर दिया है, जिससे ये यूजर की ट्रैवलिंग पर भी नजर रखेगी। इसी वजह से इसे नेव का नाम दिया गया है।
  • ये 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग करती है। इसमें क्लाउड-बेस्ड और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस दिए हैं। वॉच को IP68 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि ये 10 स्पोर्ट्स मोड और ट्रैक स्पीड के साथ आती है। इसमें रियल टाइम डिस्टेंस, पाथ, वर्कआउट की डिटेल मिलती है।
  • स्मार्टवॉच की मदद से यूजर मैसेज का फास्ट रिप्लाई कर सकता है। इसके लिए इसमें प्री-इन्स्टॉल मैसेज के फॉर्मेट दिए हैं। यानी बिना स्मार्टफोन निकाले ही ये काम हो जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मार्टवॉच की मदद से यूजर मैसेज का फास्ट रिप्लाई कर सकता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jK0kku

3000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को 5 बार तक चार्ज कर सकते हैं ये 10 पावरबैंक, दो हजार से कम है इनकी कीमत

लंबे सफर पर जा रहे हैं या घर पर पावर कट की ज्यादा समस्या बनी रहती है, तो फोन, टैबलेट, बैंक या स्मार्टवॉच का बैकअप बनाए रखने के लिए एक अच्छा पावरबैंक होने बेहद जरूरी है। बाजार में इस समय बाजार में कई कंपनियों के पावरबैंक मौजूद है, जिसमें से किसी एक को चुनना मुश्किल काम है। ऐसे में हमने 20000mAh की बैटरी कैपेसिटी वाले 10 ऐसे पावरबैंक की लिस्ट तैयार की है, जो दो हजार से कम में ऑफिशियल या ई-कॉमर्स साइट पर मिल जाएंगे.....

1. रेडमी 20000mAh पावरबैंक
कीमत 1599 रुपए

जैसा की नाम से ही पता चलता है कि पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी मिलती है। ऑफिशियल साइट पर यह व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 1599 रुपए कीमत में उपलब्ध है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट-इन क्लास सर्किट चिप प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें दो इनपुट पोर्ट (टाइप-सी, माइक्रो यूएसबी) और दो आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। लो पावर डिवाइस जैसे ब्लूटूथ हेडसेट और बैंड को चार्ज करने के लिए इसमें लो-पावर चार्जिंग मोड मिलता है। यह 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3.5 घंटे में फुल चार्ज करता है।

2. एमआई पावर बैंक 2i (ब्लैक)
कीमत:1599 रुपए

यह भी शाओमी का ही प्रोडक्ट है लेकिन इसे एमआई ब्रांड के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इसमें में भी 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है। ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 1599 रुपए में सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लो-पावर डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें भी लो-पावर चार्जिंग मोड मिल जाता है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट और सिंगल इनपुट पोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बदौलत यह 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3 घंटे में फुल चार्ज करता है।

3. जियोनी PB20K1D
कीमत: 1399 रुपए

जियोनी के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1399 रुपए कीमत में उपलब्ध है। इसमें दो इनपुट पोर्ट है जिसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट और आउटपुट पोर्ट के तौर पर इसमें यूएसबी-ए और यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। यह टू-वे फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है। यह मल्टी लेवल इंटेलीजेंट प्रोटेक्टिव सर्किट और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन से लैस है।

4. आईबॉल IB-20000LP
कीमत: 1599 रुपए

आईबॉल के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी मिल जाती है। फ्लिपकार्ट से इसे 1599 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 12 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
पावरबैंक में दो आउटपुट (USB-A) पोर्ट मिलते हैं जबकि इनपुट पोर्ट के तौर पर इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइम-सी पोर्ट मिल जाता है। इसमें इंटेलीजेंट सेफ्टी मल्टी-प्रोटेक्शन और कई सेंसर लगे हैं, जो इसकी प्रोटेक्शन करते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है।

5. एमब्रेन PP-20 20000
कीमत: 1299 रुपए

20000mAh क्षमता वाला यह पावरबैंक लिथियम-पोलीमर बैटरी से लैस है। 385 ग्राम वजनी इस पावरबैंक को फुल चार्ज होने में करीब 12 से 15 घंटे का समय लगता है। इसके बाद पावरबैंक से फोन, टैबलेट आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं। इसमें इनपुट पोर्ट के तौर पर माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी पोर्ट जबकि आउटपुट के लिए डुअल यूएसबी पोर्ट मिलते हैं।

6. सिस्का पावर प्रो 200
कीमत: 1399 रुपए

सिस्का के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फ्लिपकार्ट से इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि ऑफिशियल साइट पर यह 1799 रुपए में उपलब्ध है। इसमें आईसी प्रोटेक्शन मिलता है, जो इसे ओवर-चार्जिंग, ओवर-डिसचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित रखता है। इसमें भी दो इनपुट पोर्ट (माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी) मिल जाते हैं जबकि आउटपुट के लिए दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

7. इंटेक्स IT-PB20K POLY
कीमत: 1565 रुपए

इंटेक्स के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1565 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें सिर्फ एक इनपुट पोर्ट (माइक्रो यूएसबी) और दो आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। यह टेंपरेचर रेजिस्टेंट, ओवरचार्ज-ओवरडिसचार्ज, ओवर वोल्टेज और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन समेत कई तरह की प्रोटेक्शन मिल जाती है।

8. पोर्ट्रोनिक्स पावर बॉक्स 20K
कीमत: 1499 रुपए

326 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी है। इसे फ्लिपकार्ट से 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे 100% चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है। इसमें सिर्फ एक माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट है और सिंगल यूएसबी आउटपुट मिलता है। कंपनी का दावा है इसमें 6 लेवल प्रोटेक्शन मिलती हैं जो इसे शॉर्ट सर्किट, करंट और वोर्टज ओवरलोड और ओवरहीटिंग से सुरक्षित रखती है।

9. एनर्जाइज़र UE20003C
कीमत: 1799 रुपए

फ्लिपकार्ट पर एनार्जाइज़र का 20000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला यह पावरबैंक 1799 रुपए में उपलब्ध है। इसमें ऊपर की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी आउटपुट पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी इनपुट/आउटपुट पोर्ट और एक यूएसबी आउटपुट पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में पावरबैंक आईफोन X को 6 बार, आईफोन X मैक्स को 4.6 बार और सैमसंग S8/S9 को 4 से 5 बार चार्ज करने की क्षमता है।

10. फिलिप्स DLP 1720
कीमत: 1499 रुपए

फिलिप्स का 20000mAh बैटरी क्षमता वाला यह पावरबैंक फ्लिपकार्ट पर 1499 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 421 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में लिथियम पोलिमर बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, सैमसंग S9 जैसे फोन कई बार चार्ज कर सकता है। इसे ओवर हीट और ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन मिला है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी का दावा है कि रेडमी 20000mAh पावरबैंक, 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3.5 घंटे में फुल चार्ज करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fhUu6J

Amazon, Apple, Facebook and Google Prepare for Their ‘Big Tobacco Moment’


By Cecilia Kang, Jack Nicas and David McCabe from NYT Technology https://ift.tt/2BByuG1

अमेजन-फ्लिपकार्ट से लेकर आर्चीज तक इन 10 साइट से घर बैठे भेज सकते हैं देश-विदेश में राखियां, कुछ पर फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध

कोरोना के कारण कई जगहों पर दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिस कारण त्यौहार का मजा किरकिरा हो गया है। लॉकडाउन में न दुकानें खुलेंगी न लोग खरीदारी कर सकेंगे। हालांकि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन की सभी शर्तों का पालन करना हम सब के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के किसी दूसरे शहर में रह रही अपने भाई/बहन को राखी भेजना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए 10 साइट की लिस्ट तैयार की है, जिस पर राखी पंसद कर किसी भी जगह भिजवाई जा सकती है...

1. अमेजन राखी स्टोर (Amazon)

ई-कॉमर्स साइट में राखी के लिए राखी स्टोर की शुरुआत की है। इसमें राखी एंड कॉम्बो समेत दो अलग-अलग सेक्शन-'गिफ्ट फोर सिस्टर्स' और 'गिफ्ट फोर ब्रदर्स' भी हैं। इसमें जाकर अपनी पसंद और रेंज के हिसाब से राखी चुन कर दूर रह रहे भाई/बहन को भिजवाई जा सकती है। राखी के अलावा भी इसमें कई गिफ्ट और एक्सेसरीज उपलब्ध है। नोट- कंपनी 499 रुपए से अधिक की शॉपिंग पर फ्री डिलीवरी कर रही है, हालांकि 499 रुपए से कम की शॉपिंग पर 40 रुपए का डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा। (नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए)

2. आर्चीज ऑनलाइन (Archies)

आर्चीज ऑनलाइन साइट पर प्रीमियम राखी, सिंगल राखी, किड्स राखी, भैया-भाभी राखी की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। साथ ही 70% तक डिस्काउंट के साथ राखी विद चॉकलेट, राखी विद गिफ्ट जैसे कॉम्बो ऑफर भी उपलब्ध हैं। यहां अपनी पसंद और बजट के हिसाब से राखी चुन कर पूरे भारत में कहीं भी भिजवा सकते हैं।नोट- 499 रुपए से ऊपर की शॉपिंग पर पूरे भारत में फ्री डिलिवरी दी जाएगी।

3. फर्न्स-एन-पेटल्स (fernsnpetals)

फर्न्स-एन-पेटल्स साइट पर राखी के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर उपलब्ध हैं। यहां से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी राखी भिजवाई जा सकती है। राखी के अलावा भी इसमें कई सारी चीजें एडऑन करवाई जा सकती है। हर ऑर्डर पर साइट की तरफ से मिनिमम 10-12% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, बड़े ऑर्डर पर डिस्काउंट फिगर बड़ा भी हो सकता है।

4. मायफ्लॉवरट्री (myflowertree)

इस साइट से पूरे भारत समेत विदेशों में राखियां भिजवा सकते हैं। साइट पर राखी के लिए डेडिकेटेड सेक्शन है, जिसमें राखी के अलावा राखी गिफ्ट्स, राखी सेट्स की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। डिलीवरी के लिए साइट पर दो ऑप्शन है। 'फिक्स्ड टाइम डिलीवरी' में एक्स्ट्रा अमाउंट देना पड़ेगा, जिसमें बताए गए समय पर ही सामान डिलीवर किया जाएगा। हालांकि 'स्टैंडर्ड' ऑप्शन चुनने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

5. राखीडॉटइन (Rakhi.in)

यह रक्षाबंधन की डेडिकेटेड साइट है। इस पर भी भारत के अलावा यूएसए, यूके, कनाडा, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भाई/बहनों को राखी भिजवाई जा सकती है। साइट पर डिजाइनर राखी, सिल्वर राखी समेत राखियों की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। साथ ही साइट पर दुनिया के कई देशों में राखी डिलीवर करने के ऑप्शन उपलब्ध हैं।

6 सेंडगिफ्ट2इंडिया (Sendgift2india)

इस साइट पर भी राखी के लिए डेडिकेटेड सेक्शन तैयार किया गया है। राखी के साथ-साथ राखी विद फ्लॉवर, राखी विद गिफ्ट, राखी विद स्वीट्स जैसे कई कॉम्बो ऑफर भी साइट पर उपलब्ध हैं। नोट- 999 रुपए की शॉपिंग करने पर फ्री शिपिंग की सुविधा मिलेगी।

7. सेंड-राखीज-ऑनलाइन (sendrakhizonline)

इस साइट पर पूरे भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में राखी भेजने की सुविधा मिल जाएगी। साइट पर कई तरह की राखियां उपलब्ध है।

8. फ्लिपकार्ट (Flipkart)

फ्लिपकार्ट पर भी किफायती राखियों की रेंज उपलब्ध है। पसंदीदा राखी को चुन कर देशभर में भिजवाई जा सकती है। साइट पर दिए निर्देशों के मुताबिक, शिपिंग चार्ज नंबर ऑफ यूनिट्स, दूरी और डिलीवरी डेट के हिसाब से लिया जाएगा। कस्टमर्स से 500 रुपए से अधिक की खरीदी पर शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा।

9. फ्लॉवरऑरा (floweraura)

भारत में या यूएसए में रह रहे भाई/बहनों को ऑनलाइन राखी भेजने के लिए फ्लॉवरऑरा को चुना जा सकता है। इसमें राखी फोर ब्रदर, किड्स, भैया-भाभी के अलावा राखी कॉम्बो भी उपलब्ध है, जिसमें चॉकलेट, ड्राय फ्रूट्स के साथ राखी भेजी जा सकती है। साइट पर राखी की कीमत के अलावा कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

10. मिंत्रा (Myntra)

मिंत्रा पर भी राखियों की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है, खासतौर से कॉम्बो पैक। यहां से भी देशभर में राखियां ऑनलाइन बुक कर भिजवाई जा सकती है। हालांकि साइट पर उपलब्ध कुछ प्रोडक्ट्स रिटर्न नहीं किए जाएंगे। इसलिए बेहतर होगा अच्छी तरह से देख परख कर खरीदारी करें। नोट-799 रुपए से ऊपर की खरीदी करने पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन साइट्स पर राखियों के साथ राखी विद गिफ्ट्स, राखी विद स्वीट्स और राखी विद फ्लॉवर जैसे कॉम्बो भी उपलब्ध हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hM2yxW

अमेजन-फ्लिपकार्ट से लेकर आर्चीज तक इन 10 साइट से घर बैठे भेज सकते हैं देश-विदेश में राखियां, कुछ पर फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध

कोरोना के कारण कई जगहों पर दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिस कारण त्यौहार का मजा किरकिरा हो गया है। लॉकडाउन में न दुकानें खुलेंगी न लोग खरीदारी कर सकेंगे। हालांकि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन की सभी शर्तों का पालन करना हम सब के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के किसी दूसरे शहर में रह रही अपने भाई/बहन को राखी भेजना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए 10 साइट की लिस्ट तैयार की है, जिस पर राखी पंसद कर किसी भी जगह भिजवाई जा सकती है...

1. अमेजन राखी स्टोर (Amazon)

ई-कॉमर्स साइट में राखी के लिए राखी स्टोर की शुरुआत की है। इसमें राखी एंड कॉम्बो समेत दो अलग-अलग सेक्शन-'गिफ्ट फोर सिस्टर्स' और 'गिफ्ट फोर ब्रदर्स' भी हैं। इसमें जाकर अपनी पसंद और रेंज के हिसाब से राखी चुन कर दूर रह रहे भाई/बहन को भिजवाई जा सकती है। राखी के अलावा भी इसमें कई गिफ्ट और एक्सेसरीज उपलब्ध है। नोट- कंपनी 499 रुपए से अधिक की शॉपिंग पर फ्री डिलीवरी कर रही है, हालांकि 499 रुपए से कम की शॉपिंग पर 40 रुपए का डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा। (नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए)

2. आर्चीज ऑनलाइन (Archies)

आर्चीज ऑनलाइन साइट पर प्रीमियम राखी, सिंगल राखी, किड्स राखी, भैया-भाभी राखी की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। साथ ही 70% तक डिस्काउंट के साथ राखी विद चॉकलेट, राखी विद गिफ्ट जैसे कॉम्बो ऑफर भी उपलब्ध हैं। यहां अपनी पसंद और बजट के हिसाब से राखी चुन कर पूरे भारत में कहीं भी भिजवा सकते हैं।
नोट- 499 रुपए से ऊपर की शॉपिंग पर पूरे भारत में फ्री डिलिवरी दी जाएगी।

3. फर्न्स-एन-पेटल्स (fernsnpetals)

फर्न्स-एन-पेटल्स साइट पर राखी के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर उपलब्ध हैं। यहां से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी राखी भिजवाई जा सकती है। राखी के अलावा भी इसमें कई सारी चीजें एडऑन करवाई जा सकती है। हर ऑर्डर पर साइट की तरफ से मिनिमम 10-12% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, बड़े ऑर्डर पर डिस्काउंट फिगर बड़ा भी हो सकता है।

4. मायफ्लॉवरट्री (myflowertree)

इस साइट से पूरे भारत समेत विदेशों में राखियां भिजवा सकते हैं। साइट पर राखी के लिए डेडिकेटेड सेक्शन है, जिसमें राखी के अलावा राखी गिफ्ट्स, राखी सेट्स की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। डिलीवरी के लिए साइट पर दो ऑप्शन है। 'फिक्स्ड टाइम डिलीवरी' में एक्स्ट्रा अमाउंट देना पड़ेगा, जिसमें बताए गए समय पर ही सामान डिलीवर किया जाएगा। हालांकि 'स्टैंडर्ड' ऑप्शन चुनने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

5. राखीडॉटइन (Rakhi.in)

यह रक्षाबंधन की डेडिकेटेड साइट है। इस पर भी भारत के अलावा यूएसए, यूके, कनाडा, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भाई/बहनों को राखी भिजवाई जा सकती है। साइट पर डिजाइनर राखी, सिल्वर राखी समेत राखियों की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। साथ ही साइट पर दुनिया के कई देशों में राखी डिलीवर करने के ऑप्शन उपलब्ध हैं।

6 सेंडगिफ्ट2इंडिया (Sendgift2india)

इस साइट पर भी राखी के लिए डेडिकेटेड सेक्शन तैयार किया गया है। राखी के साथ-साथ राखी विद फ्लॉवर, राखी विद गिफ्ट, राखी विद स्वीट्स जैसे कई कॉम्बो ऑफर भी साइट पर उपलब्ध हैं। नोट- 999 रुपए की शॉपिंग करने पर फ्री शिपिंग की सुविधा मिलेगी।

7. सेंड-राखीज-ऑनलाइन (sendrakhizonline)

इस साइट पर पूरे भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में राखी भेजने की सुविधा मिल जाएगी। साइट पर कई तरह की राखियां उपलब्ध है।

8. फ्लिपकार्ट (Flipkart)

फ्लिपकार्ट पर भी किफायती राखियों की रेंज उपलब्ध है। पसंदीदा राखी को चुन कर देशभर में भिजवाई जा सकती है। साइट पर दिए निर्देशों के मुताबिक, शिपिंग चार्ज नंबर ऑफ यूनिट्स, दूरी और डिलीवरी डेट के हिसाब से लिया जाएगा। कस्टमर्स से 500 रुपए से अधिक की खरीदी पर शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा।

9. फ्लॉवरऑरा (floweraura)

भारत में या यूएसए में रह रहे भाई/बहनों को ऑनलाइन राखी भेजने के लिए फ्लॉवरऑरा को चुना जा सकता है। इसमें राखी फोर ब्रदर, किड्स, भैया-भाभी के अलावा राखी कॉम्बो भी उपलब्ध है, जिसमें चॉकलेट, ड्राय फ्रूट्स के साथ राखी भेजी जा सकती है। साइट पर राखी की कीमत के अलावा कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

10. मिंत्रा (Myntra)

मिंत्रा पर भी राखियों की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है, खासतौर से कॉम्बो पैक। यहां से भी देशभर में राखियां ऑनलाइन बुक कर भिजवाई जा सकती है। हालांकि साइट पर उपलब्ध कुछ प्रोडक्ट्स रिटर्न नहीं किए जाएंगे। इसलिए बेहतर होगा अच्छी तरह से देख परख कर खरीदारी करें। नोट-799 रुपए से ऊपर की खरीदी करने पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन साइट्स पर राखियों के साथ राखी विद गिफ्ट्स, राखी विद स्वीट्स और राखी विद फ्लॉवर जैसे कॉम्बो भी उपलब्ध हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P5Kd2Q

Swimmer in Maine Is Killed by Great White Shark in Rare Attack


By Johnny Diaz from NYT U.S. https://ift.tt/3fb7FGe

Like Father, Like Son: President Trump Lets Others Mourn


By Annie Karni and Katie Rogers from NYT U.S. https://ift.tt/2P3CwtS