Thursday 29 October 2020

एसर ने 11th जनरेशन के एक साथ 5 लैपटॉप लॉन्च किए, 18 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा; शुरुआती कीमत 54999 रुपए

एसर ने अपनी एस्पायर और स्विफ्ट सीरीज के 5 लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनके मॉडल नंबर स्विफ्ट 5, स्विफ्ट 3 (SF314-59), स्विफ्ट 3 (SF313-53), स्विफ्ट 3X और एस्पायर 5 हैं। सभी में 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया है। स्विफ्ट 3X को कंपनी ने इंटेल आईरिस Xe मैक्स डिस्क्रिएट ग्राफिक्स के साथ भी लॉन्च किया है। ये 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

इन सभी लैपटॉप को नवंबर के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ दूसरे ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही इन्हें एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीद पाएंगे।

एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 340 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटी-माइक्रोबाइल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स दी है।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17 घंटे तक का बैकअप देती है। लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम है। इसमें मैग्निशियम लिथियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप सी, थंडरबोल्ट और USB3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिया है।

एसर स्विफ्ट 3x की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 3x की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें एसर एक्साकलर और एसर कलर इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe मैक्स ग्राफिक्स दी है। डिवाइस में मल्टीपल कूलिंग मोड्स, ईजी शॉर्टकट की और गर्माहट को निकालने के लिए डु्अल हीट पाइप दिए हैं।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17.5 घंटे तक का बैकअप देती है। वहीं, 30 मिनट की चार्जिंग में इसे 4 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 (Gig+), ब्लूटूथ v5.1, 2x2 MU-MIMO, USB टाइप-C, थंडरबोल्ट 4, HDMI 2.0 और USB 3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिए हैं। इसका वजन 1.37 किलोग्राम है।

एसर स्विफ्ट 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 3 (SF313-53) और स्विफ्ट 3 (SF314-59) की शुरुआती कीमत 67,999 रुपए है। स्विफ्ट 3 (SF313-53) में 13.5-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 2,256x1,504 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 18 घंटे तक का बैकअप देता है। इसमें एल्युमिनियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह सै इसका वजन 1.19 किलोग्राम है। ये 15.95mm पतला है।
  • बात करें एसर स्विफ्ट 3 (SF314-59) की तो इसमें 14-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82.73 प्रतिशत है। लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम और थिकनेस 15.95mm है।
  • दोनों लैपटॉप में 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड इंटेल आईरिस Xe ग्राफिक्स दिया है। दोनों में बैकलिड कीबोर्ड दिया है। ये 1TB PCIe जनरेशन 3 x 4 SSD मेमोरी के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें थंडरबोल्ट 4 और वाई-फाई 6 मिलेगा।

एसर एस्पायर 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • नए एसर एस्पायर 5 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। इसमें 14-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी की कलर इंटीलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेल का 11th जनरेशन कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया जीफोर्स MX350 ग्राफिक्स दिया है। ये 17.95mm पलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 6 दिया है। इसमें 1TB M.2 PCIe SSD और 2TB HDD मिलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Acer Swift 5, Acer Swift 3, Acer Swift 3X, Acer Aspire 5 With 11th Gen Intel Core Processors Launched in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35GD3db

माइक्रोमैक्स ने अपने in स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई, 3 नंवबर को होगा लॉन्च; ऐसे हो सकते हैं फीचर्स और कीमत

माइक्रोमैक्स बीते कुछ दिनों से जिस इन (in) सीरीज की बज बना रही है, फाइनली उसकी पहली झलक दिखा दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के रियर पैनल का डिजाइन टॉप से बॉटम की तरफ दिख रहा है। ये ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाले अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है।

कंपनी ने टीजर के साथ इसकी लॉन्चिंग डेट यानी 3 नवंबर को मेंशन किया है। फोन इस दिन 12PM पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे इंडिया का एक्स फैक्टर बता रही है।

मीडियाटेक G35, G85 प्रोसेसर मिलेगा
कंपनी ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर माइक्रोमैक्स की नई इन (in) सीरीज के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल शेयर की थी। कंपनी द्वारा शेयर किए गए नए वीडियो से साफ हो रहा है कि इस सीरीज में मीडियाटेक हीलियो G35 और हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। माइक्रोमैक्स की वापसी से चीनी कंपनी शाओमी और रियलमी को चुनौती मिल सकती है।

##

गेमिंग बेस्ड मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे रियलमी नारजो 20, रियलमी नोट 9 में किया जा रहा है। वहीं, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर को जून में लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल रियलमी C11, रियलमी 9 और पोको C3 में किया जा रहा है।

फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत (संभावित)

  • द मोबाइल इंडियन के मुताबिक, माइक्रोमैक्स in सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। एक स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और दूसरे में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। G35 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 2GB/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। ये स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए 2GB वैरिएंट के 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में 13+5+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 7,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी।

राहुल शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

##

राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:52 मिनट है। इस वीडियो में वे माइक्रोमैक्स को खड़ा करने और फिर से वापसी की इमोशनल कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिताजी से 3 लाख रुपए लेकर दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब चाइनीज मोबाइल वालों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया। लेकिन, बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं था। इसलिए, जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाले अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HMy6a9

रियलमी ने C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च किया, इसे दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे; शुरुआती कीमत 10 हजार से कम

रियलमी ने भारतीय बाजार में C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है। यानी अब इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का मुख्य वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने C12 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ उतारा था। अब C15 स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत
फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत मौजूदा मीडियाटेक वैरिएंट की तुलना में 500 रुपए ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे।

रियलमी इन हैंडसेट पर अभी 500 रुपए ऑफर कर रही है, यानी 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,499 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,499 रुपए में खरीद पाएंगे।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड रियलमी UI ओएस पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4x रैम दी है।
  • फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर लेंस और 2 मेगापिक्सल रेट्रो लेंस सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा लेंस दिया है।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रो SD की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और Micro-USB पोर्ट दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jzOLv7

Supreme Court Allows Longer Deadlines for Absentee Ballots in Pennsylvania and North Carolina


By Adam Liptak from NYT U.S. https://ift.tt/3kEu7er

N.J.’s Largest City Shuts Down Again as Virus Cases Surge


By Tracey Tully and Kevin Armstrong from NYT New York https://ift.tt/2Tv2Hfl

As Climate Disasters Pile Up, a Radical Proposal Gains Traction


By Christopher Flavelle from NYT Climate https://ift.tt/3kFjurR

‘We believe in science.’ Washington, Oregon and Nevada join California’s vaccine-review plan.


By Jill Cowan from NYT World https://ift.tt/2HFDsVb