Sunday 29 November 2020

Tony Hsieh, Longtime Chief of Zappos, Is Dead at 46


By Glenn Rifkin from NYT Obituaries https://ift.tt/3miPnXU

In Harsh Rebuke, Appeals Court Rejects Trump’s Election Challenge in Pennsylvania


By Alan Feuer from NYT U.S. https://ift.tt/3o6pJGD

देश में 14 डेटिंग ऐप्स के साथ कुल 43 ऐप्स बैन, वनप्लस 7 सीरीज में आया नया अपडेट; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. भारत में 43 मोबाइल ऐप पर बैन
इस सप्ताह की सबसे बड़ी खबर 43 मोबाइल ऐप पर बैन लगाने की रही। केंद्र ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत ये बैन लगाया है। केंद्र ने बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बैन की गईं 43 ऐप्स में से 14 डेटिंग, 8 गेमिंग ऐप्स, 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने अब पॉपुलर चैट ऐप स्नैक वीडियो को बैन किया है। ये सिंगापुर बेस्ड चाइनीज सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स के लिए ये सबसे बड़ा ऑप्शन बनी और महज 2 महीनों के अंदर करीब 5 करोड़ यूजर्स बढ़ गए। सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं। इसके अलावा चीन के बिजनेस टायकून जैक की कंपनी अलीबाबा की भी 4 ऐप्स पर बैन लगाया गया है।

इन 43 ऐप्स को किया गया बैन

1. अली सप्लायर्स
2. अली बाबा वर्कबेंच
3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग
4. अलीपे कैशियर
5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप
6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया
7. स्नैक वीडियो
8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर
9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू
11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट
12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स
13. वी डेट- डेटिंग ऐप
14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट
15. एडोर ऐप
16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप
18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स
19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट
20. एशियन डेट
21. फ्लर्ट विश
22. गाइज ओनली
23. ट्यूबिट
24. वी वर्क चाइना
25. फर्स्ट लव लाइव - सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन
26. रेला - लेस्बियन सोशल नेटवर्क
27. कैशियर वॉलेट
28. मैंगो टीवी
29. एमजी टीवी - ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप
30. वी टीवी - टीवी वर्जन
31. वी टीवी - सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर
32. वी टीवी लाइट
33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
34. टाओवाओ लाइव
35. डिंग टॉक
36. आइडेंटिटी वी
37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम
38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
39. हीरोज इवोल्वड
40. हैप्पी फिश
41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड
42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग
43. कॉनक्विस्ता

2. वियर ओएस का अपडेट शुरू
गूगल ने अपने फिटनेस से जुड़े वियर ऑपरेटिंग सिस्टम में नए अपडेट्स जोड़े हैं। इसमें अब बेहतर वर्कआउट ट्रैकिंग और नए मीट्रिक कस्टमाइजेशन मिलेंगे। बीते सप्ताह गूगल ने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए गूगल फिट ऐप में चेंजेस का एलान भी किया था। ऐसे में अब कंपनी ने इस अपडेट को जारी कर दिया है। यूजर्स को ये अपडेट इस सप्ताह गूगल फिट ऐप और वियर ओएस पर मिल जाएंगे।

गूगल ने अपने सपोर्टिंग पेज पर बताया कि वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए वियर ओएस को अब ज्यादा सरल और यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला बनाया गया है। गूगल फिट पर अब तीन नए डिजाइन मिलेंगे। वर्कआउट के दौरान मीट्रिक सामने दिखाई देंगे, जो आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेंगे। यूजर को मीडिया कंट्रोल्स और सेटिंग के लिए राइट स्वाइप करना होगा। गूगल फिट यूजर को हर किलोमीटर/माइल को क्रॉस करे पर अलर्ट भी देगा।

3. वनप्लस 7 सीरीज में नया अपडेट
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के लिए कंपनी ने नया अपडेट रिलीज किया है। हाल ही में ऑक्सीजन OS 11 का अपडेट दिया गया था। अब इस नए अपडेट से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस इम्प्रूव होगी। ये अपडेट ऑक्सीजन 10.3.7 वर्जन का है। ये OTA अपडेट है। इसमें नवंबर महीने का सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। अपडेट के बाद फोन की कुछ प्रॉब्लम ठीक हो जाएंगी। फोन ऐप यूज करने पर स्क्रीन फ्लैश का इश्यू भी ठीक हो जाएगा। यूजर्स को ये नया अपडेट सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करके मिल जाएगा।

4. खत्म होने वाला है PUBG का इंतजार
पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्च डेट नहीं आई है, लेकिन इसकी भारत में जल्द वापसी की उम्मीद है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसे लॉन्च करने का एलान किया गया था। GEM ईस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर को गूगल प्ले स्टोर की रिव्यू टीम को एक नोटिफिकेशन भेजा गया है। इस नोटिफिकेशन में डेवलपर्स द्वारा PUBG मोबाइल इंडिया के अपलोड करते ही गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को पब्लिश करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के अनुरोध के बारे में बात की गई है। रिव्यू टीम को कहा गया है कि ऐप अपलोड होते ही इसे पब्लिश कर दिया जाए और रिव्यू के लिए न रोका जाए।

5. मनी ट्रांसफर का लगेगा चार्ज!
गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रहा है। इस सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कंपनी ने इन चार्ज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

अभी यूजर्स गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों प्लेटफॉर्म की मदद से पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं। ऐसे में अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके यूजर्स को नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी। उसने बताया, "2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discribe: Which Apps and Technology Were Updated 22 to 28 November, 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mni6Lm

Saturday 28 November 2020

Did John McCracken Make That Monolith in Utah?


By Deborah Solomon from NYT Arts https://ift.tt/37i6pz8

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर अक्टूबर-नवंबर में 80 लाख साइबर अटैक हुए, पुराने विंडोज सर्वर में घुसे हैकर्स

अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत के वैक्सीन निर्माताओं और अस्पतालों के खिलाफ साइबर अटैक के मामलों में वृद्धि हुई है। नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबर पीस फाउंडेशन की लेटेस्ट रिसर्च के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच करीब 80 लाख साइबर अटैक दर्ज किए गए थे। ये विशेष रूप से भारत के हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित 'थ्रेट इंटेलिजेंस सेंसर' नेटवर्क से जुड़े थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेट इंटेलिजेंस सेंसर नेटवर्क पर अक्टूबर में कुल 54,34,825 और नवंबर में अब तक कुल 16,43,169 साइबर अटैक की घटनाओं की पहचान की गई है।

पुराने विंडोज सर्वर पर अटैक किया
रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अटैक ऐसे सिस्टम पर सबसे ज्यादा किए गए हैं जो अनियंत्रित इंटरनेट सिस्टम का सामना कर रहे हैं। रिसर्च से पता चला कि इंटरनेट-फेसिंग सिस्टम में रिमोट डेस्कटॉप प्रोटोकॉल (RDP) अनेबल होता है। पुराने विंडोज सर्वर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा अटैक हुए हैं।

फाउंडेशन ने कहा, "इस संकट के दौरान हेल्थकेयर सेक्टर पर कई रैंसमवेयर हमले हुए हैं, जो अप्रैल 2020 में शुरू हो गए थे।" रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के दौरान सबसे आम रैंसमवेयर जैसे 'नेटवाल्कर रैंसमवेयर', 'पोनीफिनल रैंसमवेयर', 'माजे रैंसमवेयर' या अन्य का इस्तेमाल किया गया।

माइक्रोसॉफ्ट ने साइबर अटैक का पता लगाया था
इसी महीने सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली भारत समेत अन्य देशों की 7 प्रमुख कंपनियों को निशाना बनाने वाले साइबर हमलों का पता लगाया था। इसमें कनाडा, फ्रांस, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियां और वैक्सीन रिसर्चर्स शामिल थे। यह हमला रूस और उत्तर कोरिया से किया गया था। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने वैक्सीन निर्माताओं के नामों का खुलासा नहीं किया था।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, जिन कंपनियों को निशाना बनाया गया था, उनमें अधिकांश वैक्सीन निर्माता ऐसे हैं जिनके वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। कस्टमर सिक्योरिटी एंड ट्रस्ट के कॉपोंर्रेट वाइस प्रेसिडेंट टॉम बर्ट ने एक बयान में कहा, एक क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन क्लीनिकल ट्रायल कर रहा है और एक कोविड-19 वैक्सीन टेस्ट विकसित कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड संकट के दौरान हेल्थकेयर सेक्टर पर कई रैंसमवेयर हमले हुए हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36f8HzZ

कंपनी ने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया, रेगुलर मॉडल से 1500 रुपए महंगा

होंडा एक्टिवा ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 66,816 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर को स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसके डीलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 68,316 रुपए है। एक्टिवा के इस एनिवर्सरी एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल की तुलना में 1500 रुपए ज्यादा है।

होंडा ने एक्टिवा स्कूटर को 2001 में लॉन्च किया था। बीते 20 सालों में ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। कंपनी हर साल नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा लॉन्च करती है। भारत में अब तक इसकी 22 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला ये दूसरा टू-व्हीलर है।

एनिवर्सरी एडिशन में क्या खास मिलेगा?
एक्टिवा के इस एडिशन का लुक चेंज किया गया है। इसे दो कलर पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट मट्युर ब्राउन मेटेलिक में खरीद पाएंगे। इसके साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज लगाया है। स्कूटर के फ्रंट और साइड में व्हाइट और यलो कलर के लंबे स्ट्रिप्स लगाए गए हैं। इसमें ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर मिलेगा।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया
एक्टिवा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक्टिवा 6G में पहले से मिल रहे BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। ये 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें LED हेडलाइट्स, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस जूपिटर (64,077 - 70,802 रुपए) और हीरो मैस्ट्रो एज 110 (61,450 - 62,950 रुपए) से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition Price | Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition Launched; Priced At Rs 67,392, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3liRZno

पहली बार वायरलेस हेडफोन और एयरपॉड लॉन्च किए, इन्हें बनाने में स्पोर्ट्स कार का मटेरियल यूज किया

इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी लेम्बोर्गिनी अब ऑडियो इंडस्ट्री में आ गई है। उसने न्यूयॉर्क की ऑडियो कंपनी मास्टर एंड डायनामिक के साथ पार्टनरशिप करके वायरलेस हेडफोन और एयरपॉड लॉन्च किए हैं। हेडफोन का मॉडल MW65 और ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन का मॉडल MW07 प्लस है। इन्हें बनाने में आइकॉनिक लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार का मटेरियल यूज किया गया है।

MW65 हेडफोन और MW07 प्लस इयरफोन को अलकेन्टारा, सैफायर ग्लास, इटैलियन एसिटेट, एनोडाइज्ड एल्युमीनियम और स्टेनलेस स्टील जैसे मटेरियल का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है। अभी इन्हें यूरोप में लॉन्च किया गया है।

MW65 हेडफोन, MW07 प्लस TWS की कीमत

  • MW65 हेडफोन की कीमत EUR 499 (करीब 44,100 रुपए) है। इसे कई डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन में जैसे गनमेटल / ब्लैक लेदर, ब्लैक मेटल / ब्लैक लेदर, सिल्वर मेटल / ब्राउन लेदर, सिल्वर मेटल / ग्रे लेदर और सिल्वर मेटल / नेवी लेदर में खरीद पाएंगे।
  • MW07 प्लस इयरफोन की कीमत EUR 349 (करीब 30,800 रुपए) है। इसे ब्लैक / मैट ब्लैक, पॉलिश्ड व्हाइट / मैट सिल्वर और मैट ब्लैक / मैट ब्लैक इयरफोन कलर और केस कॉम्बिनेशन में खरीद पाएंगे।

MW65 हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
इसमें 40mm बेरेलियम ड्राइवर्स और नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के दो मोड्स दिए हैं। हाई-पावर मोड को सिटी स्ट्रीट्स, हवाई जहाज और शोर-शराबे वाले एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, लो पावर मोड को कम शोर या हवादार एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। आप एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को ऑफ कर देते हैं तब पैसिव नॉइस एक्टिव हो जाएगा। हेडफोन में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट भी दिया है।

कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें डुअल माइक्रोफोन्स दिए हैं, जो फिल्टर आउट एक्सटर्नल नॉइस के साथ आते हैं। हेडफोन में 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 3.4mm ऑप्शनल केबल भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग में ये 12 घंटे का बैकअप देगा। इसमें ब्लूटूथ v4.2 कनेक्टिविटी दी है। इसके इयरपैड्स पर भेड़ की खाल वाले फोम का इस्तेमाल किया गया है।

MW07 प्लस TWS के स्पेसिफिकेशन

इस एयरपॉड में 10mm बेरेलियम ड्राइवर्स दिए हैं। कंपनी के मुताबिक, 15 मिनट में ये 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं। जिसके बाद ये 5 घंटे का प्लेटाइम बैकअप देते हैं। वहीं, 100 प्रतिशत चार्जिंग के लिए 40 मिनट का वक्त लगता है। जिसके बाद ये 10 घंटे का प्लेटाइम बैकअप देते हैं। इस वायरलेस इयरफोन में दो बीमफॉर्मिंग माइक दिए हैं। MW07 प्लस इयरफोन IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट हैं। इसमें ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी दी है। ये स्टेनलेस स्टील चार्जिंग केस के साथ आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lamborghini Partners With Master & Dynamic to Launch MW65 Headphones, MW07 Plus TWS Earphones


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3meT29r