Tuesday, 1 October 2019

Eat Less Red Meat, Scientists Said. Now Some Believe That Was Bad Advice.


By GINA KOLATA from NYT Health https://ift.tt/2nc2QHT

Monday, 30 September 2019

40 Inches of Snow in Montana: ‘It’s a February Storm in September’


By JIM ROBBINS and VANESSA SWALES from NYT U.S. https://ift.tt/2mb57Te

Republicans, the Time Has Come


By DAVID LEONHARDT from NYT Opinion https://ift.tt/2mJydti

सैमसंग गैलेक्सी S9 को 29999 रु में खरीदने का मौका, 62500 रु है कीमत; इन 4 पर ही डिस्काउंट

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो, पोको, ब्लैक शार्क जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। सैमसंग के स्मार्टफोन पर तो 52 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी सेल के दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत भी मिड रेंज में आ गई है।

प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स

big billion days sale

सैमसंग गैलेक्सी S9

सैमसंग गैलेक्सी S9 को सेल से 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 62,500 रुपए है। यानी आपको 32,501 रुपए (52%) का फायदा मिलेगा। ये ऑफर हैंडसेट के 64GB स्टोरेज वैरिएंट पर ही है। 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। ये ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

big billion days sale

सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस को सेल से 34,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 70,000 रुपए है। यानी आपको 35,001 रुपए (50%) का फायदा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज और 6GB रैम दी है। ये रेड, ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

big billion days sale

ओप्पो F11 प्रो

ओप्पो F11 प्रो को सेल से 14,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 28,990 रुपए है। यानी आपको 14,000 रुपए (48%) का फायदा मिलेगा। ये बेनीफिट 64GB स्टोरेज वैरिएंट पर है। वहीं, 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले हैंडसेट को 19,990 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 29,990 रुपए है।

big billion days sale

पोको F1 (श्याओमी)

पोको F1 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 30,999 रुपए है। यानी आपको 12,000 रुपए (38%) का फायदा मिलेगा।

big billion days sale

ब्लैक शार्क 2

इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 45,999 रुपए है। यानी आपको 16,000 रुपए (34%) का फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 59,999 रुपए है। यानी आपको 20,000 रुपए (33%) का फायदा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
big discount on premium smartphone in flipkart big billion days sale


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mioYQl

An Explosion in Online Child Sex Abuse: What You Need to Know


By GABRIEL J.X. DANCE and MICHAEL H. KELLER from NYT U.S. https://ift.tt/2mzWaTM

Top Bodyguard to 2 Saudi Kings Is Shot Dead


By BEN HUBBARD from NYT World https://ift.tt/2nH0r85

अमेजन म्यूजिक, स्पॉटिफाई और यूट्यूब समेत 9 ऐप सपोर्ट करेगा पिक्सल 4, हाथ के इशारे से बदलेंगे गाने

गैजेट डेस्क. गूगल का अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL में नया मोशन सेंस मोड की सुविधा मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह मोड 9 म्यूजिक ऐप को सपोर्ट करेगा। हालांकि कुछ समय पहले ही गूगल ने कंफर्म किया था कि अपकमिंग स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 4 में रडार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से स्क्रीन को बिना हाथ लगाए हाथों के इशारों से ही ऐप्स को कंट्रोल किया जा सकेगा।

  1. रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 4 का मोशन सेंस मोड अमेजन म्यूजिक, डीजर, गूगल प्ले म्यूजिक, आईहार्ट रेडियो, पांडोरा, स्पॉटिफाई, स्पॉटिफाई स्टेशन्स, यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब जैसी ऐप्स सपोर्ट करेगा।

  2. गूगल पिक्सल का मोशन सेंस फीचर प्रोजेक्ट सोली के तहत काम करेगा। यह रडार टेक्नोलॉजी पर काम करेगा जो हाथों के इशारों पर काम करेगा। गेश्चर कंट्रोल के एडवांस्ड वर्जन की मदद से हाथ हिलाकर गानों को स्किप किया जा सकेगा।

  3. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल 4 XL क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा।

  4. पिक्सल 4 में 5.7 इंच का 90 हर्ट्ज 1080 पिक्सल वाला ओएलईडी डिस्प्ले, 2800 एमएएच बैटरी मिलेगी जबकि पिक्सल 4 XL में 6.3 इंच का 90 हर्ट्ज 1440 पिक्सल वाला ओएलईडी पैनल मिलेगा। इसमें 3700 एमएएच बैटरी मिलेगी।

  5. हालांकि गूगल ब्लॉग पोस्ट के जरिे पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि नए पिक्सल फोन में मोशन सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। यह एक शॉर्ट रेंज रडार की तरह काम करेगा। यूजर फोन को दूर से भी हाथों के इशारों से कंट्रोल कर सकेगा।

  6. कंपनी का कहना है कि पिक्सल 4 पहला ऐसा गूगल डिवाइस होगा जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक को 'सोली' नाम दिया गया है। इस तकनीक के जरिए यूजर फोन को बिना हाथ लगाएं गाने बदल सकेगा, अलार्म बंद कर सकेगा और फोन कॉल को साइलेंट भी कर सकेगा।

  7. सोली तकनीक का एक और दिलचस्प पहलू यह भी है कि इसमें फेशियल रिकॉग्नाइजेशन सॉफ्टवेयर भी शामिल है, जो डिवाइस में नया जोड़ा गया है। इसके जरिए अनलॉकिंग प्रोसेस को और बेहतर बनाया जाएगा।

  8. इसकी रडार टेक्नोलॉजी पहले ही पता लगा लेगा यह पता लगा लेती है कि यूजर कब फोन कब उठाने वाला है। जैसे ही कोई फोन के पास आता है तो फोन एक्टिवेट हो जाता है और अपने फेशियल रिकॉग्नाइजेशन फीचर को सक्रिय कर देता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      प्रतीकात्मक चित्र


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mZuSWX