
By MARINA TRAHAN MARTINEZ and SARAH MERVOSH from NYT U.S. https://ift.tt/2nuxcFF
Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.




गैजेट डेस्क. 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी की जयंती देशभर में मनाई जाती है। सोशल मीडिया पर भी गांधी जी के फोटो, कोट्स वायरल होते हैं। ऐसे में आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों को वॉट्सऐप पर गांधी जी के स्टीकर के साथ स्पेशल बधाई दे सकते हैं। ये देखने में ज्यादा अट्रेक्टिव हैं और इन्हें डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं। हालांकि, कई लोगों को इस बात का पता नहीं कि वॉट्सऐप पर इन स्टीकर को तैयार कैसे किया जाता है। डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।
2 ऐप्स की होगी जरूरत
वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।
1. Background Eraser
इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो का बैकग्राउंड इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें।
यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप गांधी जी के अलग-अलग फोटो वाले कई स्टीकर तैयार कर सकते हैं। बाद में इन स्टीकर को फोन में सेव कर लें।
2. Personal stickers for WhatsApp
इस ऐप को ओपन करने पर PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।
स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस
ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें
1. Personal stickers for WhatsApp
2.Background Eraser
गैजेट डेस्क. फिल्पकार्ट और अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। हम इस सेल में मिलने वाले ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 4 हजार रुपए से ज्यादा, लेकिन 7 हजार रुपए से कम है। ये कीमत डिस्काउंट प्राइस के साथ है। यानी सेल के दौरान इन स्मार्टफोन को खरीदने पर बड़ा फायदा मिलेगा। सेल 4 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी।

रेडमी 7A (2GB+16GB)
रेडमी 7A स्मार्टफोन को 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 6,499 रुपए है। यानी आपको 1,500 रुपए (23%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 5,799 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 6,999 रुपए है। यानी इस फोन पर 1,200 रुपए का फायदा मिलेगा।

इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस
इस स्मार्टफोन को 5,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 7,999 रुपए है। यानी आपको 2,500 रुपए (31%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, मोचा ब्राउन और सेफायर सियान कलर में खरीद सकते हैं।

जिओनी F9 (3GB+32GB)
इस स्मार्टफोन को 5,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 7,900 रुपए है। यानी आपको 1,910 रुपए (24%) का फायदा होगा। इसमें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे ब्लैक, ब्लू और शैम्पेन कलर में खरीद सकते हैं।

रेडमी 8A (2GB+32GB)
रेडमी 8A स्मार्टफोन को 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 7,999 रुपए है। यानी आपको 1,500 रुपए (18%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, ओसिन ब्लू और सनसेट रेड कलर में खरीद सकते हैं।

ओप्पो A3s (2GB+16GB)
इस स्मार्टफोन को 6,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 11,990 रुपए है। यानी आपको 5,000 रुपए (41%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे पर्पल और रेड कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट भी मौजूद हैं।

रियलमी C2 (3GB+32GB)
इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 8,999 रुपए है। यानी आपको 2,000 रुपए (22%) का फायदा होगा। इसमें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट भी मौजूद हैं।
गैजेट डेस्क. ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर ने हाल ही में देश के 6 बडे़ शहरों का डेटा जारी किया। टिंडर के मुताबिक ऐप पर सबसे ज्यादा राइट स्वाइप करने में पुणे सबसे आगे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा राइट स्वाइप करने में पुणे बाद दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु का स्थान आता है। इसी के साथ टिंडर ने ऐप पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले शहरों की सूची भी जारी की जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव दिल्ली-एनसीआर है, जिसके बाद बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोलकाता और चंडीगढ़ का स्थान आता है।
190 से ज्यादा देशों में हैं इसके यूजर्स
कैलीफोर्निया से शुरू हुई टिंडर ऐप आज एक ग्लोबल प्लेटफार्म बन चुकी है। इसे 190 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल की जाती है। अगस्त 2019 में टिंडर 58 लाख इंस्टॉल के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाले डेटिंग ऐप बनीं। इसमें किसी यूजर से प्रोफाइल पर राइट स्वाइप करने का मतलब यह है कि उसके प्रति आकर्षित है वहीं अगर उस यूजर की तरफ से भी राइट स्वाइप मिलता है तो मैच बन जाता है।
कमाई के मामले में भी सबसे आगे
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 के फर्स्ट हाफ में टिंडर गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था। टिंडर ने 500 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह आंकड़े स्टोर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म- सेंसर टावर की ओर से दिए गए हैं। इस प्लेटफॉर्म ने साल 2019 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एप्लीकेशन का एक चार्ट तैयार किया है। जिसके मुताबिक, साल-दर-साल (YoY) टिंडर के प्रदर्शन में सुधार हुआ है, और इसने लोकप्रिय मीडिया स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन नेटफ्लिक्स को भी पछाड़ दिया है।