Sunday, 1 December 2019

John Kerry Launches Star-Studded Climate Coalition


By LISA FRIEDMAN from NYT Climate https://ift.tt/2DyOWEq

गेंद की तरह दिखता है यह साउंडबॉल, वॉयस मैसेज और गाने रिकॉर्ड कर दे सकते हैं गिफ्ट

गैजेट डेस्क. अपनों को तोफहे में उनके मनपसंद गानो की सीडी, कैसेट्स या विनाइल रिकॉर्ड्स गिफ्ट करना अब बीते जमाने की बात हो चुकी है। लेकिन इसी फिजिकल म्यूजिक शेयरिंग परंपरा को जिंदा रखने के लिए इटेलियन डिजानर पीरपाओलो लाजारिनी ने 'सॉन्गबॉल' तैयार कि है। देखने में यह सॉन्ग बॉल किसी गेंद की तरह दिखती है। इसे छोटे से डिवाइस में गाने और वॉयस मैसेज अपलोड कर गिफ्ट भी किया जा सकता है। इसमें सिर्फ एक बार में एक ही गाना अपलोड किया जा सकता है। गाना या मैसेज सुनने के लिए इसमें ऑडियो जैक मिलता है वहीं चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस सॉन्गबॉल की कीमत लगभग 1500 रुपए है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It looks like a ball, it can record soundballs, voice messages and songs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OBsNvq

The Case for Bernie


By ROSS DOUTHAT from NYT Opinion https://ift.tt/2qb47k2

एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी मातृभाषा, तो इस हफ्ते सुर्खियों में रहा स्पीकर वाला चार्जर और रेडियो पावरबैंक

गैजेट डेस्क. भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते कई दिलचस्प प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे। टोरटो ने भारतीय बाजार में अपना इन-बिस्ट ब्लूटूथ स्पीकर वाला वॉल चार्जर लॉन्च किया तो श्याओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना एफएम रेडियो वाला पावरबैंक लॉन्च किया। इसके अलावा श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया 4X 55-इंच 2020 एडिशन लॉन्च किया, इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 34999 रुपए है। जानिए, इस हफ्ते कौनसे प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे.....

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google TV's mother tongue linked to Android TV


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33B1lCh

श्याओमी ने लॉन्च किया एफएम रेडियो वाला पावरबैंक, पुराने जमाने के रेडियो जैसा दिखता है

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी ने ग्लोबली मार्केट में अपने नए पावरबैंक को लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो मिलेगा, यानी अब यूजर स्मार्टफोन और अन्य गैजेट चार्ज करते समय गाने सुनने का आनंद भी ले सकेगा। देखने में यह एक रेट्रो रेडियो सेट जैसा दिखता है। खास बात यह भी है कि पहली बार किसी पावरबैंक में रेडिया को फीचर देखने को मिल रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi launches PowerBank with FM radio, looks like old-fashioned radio


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L849k0

90 करोड़ लोग रोजाना करते हैं इमोजी का इस्तेमाल, ब्रिटेन ने इसे कोर्स में शामिल किया

गैजेट डेस्क. विशेषज्ञों का कहना है कि इमोजी अब भविष्य की भाषा बनने जा रही है। लोग अब शब्दों का चयन कम कर रहे हैं और इमोजी के माध्यम से भावनाओं का इजहार ज्यादा कर रहे हैं। हालांकि, बच्चों के बीच इसका दुष्प्रभाव भी देखा जा रहा है। इमोजी के इस्तेमाल के कारण उनकी भाषाई पकड़ और व्याकरण कमजोर हो रही है। ब्रिटेन के विवि में अब स्टूडेंट्स कोर्स इमोजी के बारे में भी पढ़ सकेंगे। किंग्स कॉलेज, एडिनबर्ग व कार्डिफ समेत सभी विवि के भाषा, मार्केटिंग, मनोविज्ञान और राजनीति के कोर्स में इसे शामिल किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90 million people use emoji every day
इमोजी एक फोटोग्राफ है, जो कि जापानी वर्ड 'इ' मतलब 'पिक्चर' (चित्र) और 'मोजी' मतलब 'कै कैरेक्टर' से बना है। और संयोग से यह इमोजी अंग्रेजी के शब्द इमोशन और इमोटिकॉन से भी मिलता-जुलता है।
1990 के दौर में हुई थी इमोजी की शुरुआत। सबसे पहले यह एपल के आईफोन से भेजा गया था। एपल ने इसे अपने की-बोर्ड में जगह दी थी।
03 हजार 178 इमोजी इस समय प्रचलित हैं, जिनका इस्तेमाल इस समय दुनिया में किया जा रहा है।
90 करोड़ लोग प्रतिदिन विश्वभर में इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण शब्दों का चयन पहले की अपेक्षा कुछ कम हुआ है।
10 साल पहले यह चिंता सबसे पहले जताई गई थी कि इमोजी भाषा को बर्बाद कर रही है, लेकिन इसका विकास क्रम देखें कि 10 वर्ष पूर्व सिर्फ 625 इमोजी प्रचलन में थी और अब तीन हजार से ज्यादा।
05 इमोजी का भारत के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं। सर्वे के अनुसार खुशी के आंसू, आंखों में दिल के साथ मुस्कुराता चेहरा, नमस्कार, खुशी और दिल के इमोजी शामिल हैं।
2015 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने इमोजी को वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया था।
2017 तक 2666 इमोजी का निर्माण हुआ है। 2018 में 157 व इस वर्ष करीब 230 इमोजी को जोड़ा जा चुका है।
02 हजार 300 फेसबुक पर, वॉट्सएप पर 2500 इमोजी इस्तेमाल यूजर्स करते हैं।
90 million people use emoji every day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2r56q8u

2 दिसंबर को दोबारा खरीद सकेंगे रियलमी 5s स्मार्टफोन, 9999 रुपए में मिलेगा 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट

गैजेट डेस्क. रियलमी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s की अगली सेल 2 दिसंबर को होने जा रही है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा सकेंगे। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अभी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि सेल शुरू होते समय इसे आसानी से खरीदा जा सके। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरा मिलेंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

रियलमी 5s


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34y0pjj