
By LISA FRIEDMAN from NYT Climate https://ift.tt/2DyOWEq
Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.


गैजेट डेस्क. विशेषज्ञों का कहना है कि इमोजी अब भविष्य की भाषा बनने जा रही है। लोग अब शब्दों का चयन कम कर रहे हैं और इमोजी के माध्यम से भावनाओं का इजहार ज्यादा कर रहे हैं। हालांकि, बच्चों के बीच इसका दुष्प्रभाव भी देखा जा रहा है। इमोजी के इस्तेमाल के कारण उनकी भाषाई पकड़ और व्याकरण कमजोर हो रही है। ब्रिटेन के विवि में अब स्टूडेंट्स कोर्स इमोजी के बारे में भी पढ़ सकेंगे। किंग्स कॉलेज, एडिनबर्ग व कार्डिफ समेत सभी विवि के भाषा, मार्केटिंग, मनोविज्ञान और राजनीति के कोर्स में इसे शामिल किया गया है।
गैजेट डेस्क. रियलमी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s की अगली सेल 2 दिसंबर को होने जा रही है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा सकेंगे। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अभी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि सेल शुरू होते समय इसे आसानी से खरीदा जा सके। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरा मिलेंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।