गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनियों ने नए टैरिफ प्लान 3 दिसंबर की रात से रिलीज कर दिए हैं। नए प्लान 40 से 50 फीसदी महंगे हैं। जिसके चलते एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान बंद हो गए हैं। इसमें 169 रुपए और 199 रुपए वाले पैक शामिल हैं। इन प्लान में 1GB और 1.5GB डाटा मिलता है। दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। अब नए प्लान की कीमतें इन दोनों प्लान की तुलना में ज्यादा है।
248 रुपए में मिलेंगे पहले से बेनिफिट
एयरटेल के 169 और 199 रुपए वाले प्लान में जो बेनिफिट मिल रहे थे उसके लिए ग्राहक को अब 248 रुपए खर्च करने होंगे। इस प्लान में डेली 1.5GB डाटा और डेली 100 SMS मिलेंगे। वहीं, एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। दूसरे नेटवर्क के लिए 1000 FUP मिनट मिलेंगे। FUP मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 6 रुपए प्रति मिनट देने होंगे।
एयरटेल के पुराने 169 रुपए वाले प्लान में डेली 1GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। दूसरी तरफ, 199 रुपए में डेली 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन थी।
बात करें, वोडाफोन-आइडिया के 169 और 199 रुपए वाले प्लान की, तो अब इसके लिए ग्राहकों को 249 रुपए खर्च करने होंगे। 249 रुपए में डेली 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS, वोडाफोन-आइडिया टू वोडाफोन-आइडिया अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अन्य नेटवर्क के लिए 1000 FUP मिनट मिलेंगे। FUP मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 6 रुपए प्रति मिनट देने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
वोडाफोन-आइडिया के पुराने 169 रुपए वाले प्लान में डेली 1GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। दूसरी तरफ, 199 रुपए में डेली 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Xqngi