Wednesday, 5 February 2020

मीडिया इवेंट के साथ ऑटो एक्स्पो 2020 शुरू, सबसे पहले मारुति सुजुकी ने दिखाई 'फ्यूचरो E' की झलक

ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र जिझौतिया और अर्पित सोनी.ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह मीडिया इवेंट के साथदुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हो चुका है। दो दिन के इस इवेंट के बाद आम लोगों के लिए एक्सपो खुलेगी। इस दौरान सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति-सुजुकी ने 'मिशन ग्रीन मिलियन' की थीम पर अपने पहलीइलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई (Futuro E) की झलक दिखाई।

एक्सपो में दुनियाभर के मीडियाकर्मी इवेंट कवरेज के लिए पहुंचे हैं, हालांकिकोरोनावायरस के डर के चलते चीन से कम लोग आए हैं। इवेंट आर्गनाइजर सियाम ने इसी के चलते चीन से नए डेलिगेशन के आने पर रोक लगा दी है और इवेंट में पहले से मौजूद चीनी कर्मचारी ही भाग ले रहे हैं, लेकिन वे भी मॉस्क लगाए दिख रहे हैं।

इस बार ऑटो एक्सपो से फोर्ड, बीएमडब्ल्यू,टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्ससऔर होंडा जैसी 9 बड़ीकंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार यहां आ रही हैं।ग्रेट वॉल मोटर्स की ओर से दुनिया की सबसे सस्ती एसयूवी पेश की जाएगी।

मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल

टाइम कंपनी हॉल
7:55 AM 8:25 AM
8:25 AM 8:50 AM
8:50 AM 9:30 AM
9:30 AM 10:00 AM
10:00 AM 10:30 AM
10:30 AM 11:00 AM
11:00 AM 11:30 AM
11:30 AM 12:30 PM
12:30 PM 1:10 PM
1:10 PM 1:40 PM
1:40 PM 2:10 PM
2:10 PM 2:40 PM
2:40 PM 3:00 PM
3:00 PM 3:30 PM
3:30 PM 4:00 PM
4:00 PM 4:20 PM
4:20 PM 4:50 PM
4:50 PM 5:20 PM
5:20 PM 5:40 PM
मारुति
रेनो
टाटा मोटर्स
हुंडई
एमजी मोटर
किआ मोटर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल
महिंद्रा एंड महिंद्रा
ग्रेट वॉल मोटर
मर्सिडीज बेंज
फॉक्सवैगन
स्कोडा
WCOTY
जेबीएम
फोर्स मोटर्स
FAW (बर्ड ग्रुप)
रिलायंस जियो
SML इसुजु
फेसबुक
9
10
14
3
5
7
12
10
1
15
15
15
15
10
11
12
11
11
15

ऑटो एक्सपो 2020 में 7 फरवरी 2020 को एंटरप्राइज़ दिवस है, यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। जबकि, 8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान, शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो कुल 2,35,000 वर्ग मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें51,000 वर्ग मीटर के इनडोर क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के साथ करीब 150 गाड़ियों की झलक दिखाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Today Live | Auto Expo Motor Show 2020 Live Today News Pictures and Updates On Upcoming New Cars at Greater Noida New Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bdYRyA

I Feel Personally Judged by J. Lo’s Body


By JENNIFER WEINER from NYT Opinion https://ift.tt/3b7RKI0

Iowa Results: What We Know So Far


By THE NEW YORK TIMES from NYT U.S. https://ift.tt/37Zp5Tp

Tuesday, 4 February 2020

‘A Systemwide Disaster’: How the Iowa Caucuses Melted Down


By SHANE GOLDMACHER and NICK CORASANITI from NYT U.S. https://ift.tt/395y6KT

कोरोनावायरस के डर के चलते चीनी कंपनियों के स्टॉल भारतीय संभालेंगे, चीनी डेलिगेशन के आने पर भी रोक

ऑटो डेस्क. ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होने वाली ऑटो एक्सपो में इस बार चीनी कंपनियांतो देखने को मिलेगी लेकिन कोरोनावायरस के डर के कारणचीन के लोगों पर पाबंदी रहेगी। मंगलवार को इस बात की जानकारी शो को आयोजित कर रही सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने दी। आम लोगों के लिए इवेंट 7 से जबकि मीडिया के लिए दो दिन का खास इवेंट 5 और 6 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में है।

भारत ने चीन के नागरिकोंऔर वहां से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा भी निलंबित कर दिया है।चीन में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है औरअब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है।

सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढेरा ने एक बयान जारी करके कहा कि 2020 के इवेंट में जितनी भी चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं उनके स्टॉल्स को कंपनियों के भारतीय प्रतिनिधि संभालेंगे और चीनी नागरिकों को उनसे दूर रखा जाएगा। चीन से न कोई विजिटर्स आएंगे और न ही किसी डेलिगेशन को आने की अनुमति होगी। इसके अलावा आयोजक हर तरह से सावधानी बरत रहे हैं और उपाय कर रहे हैं ताकि कारोनावायरस फैलने का खतरा न रहे। इवेंट में आने वाले दर्शकों को हाथ-मुंह साफ करने के लिए सैनिटाइजर्स की विशेष व्यवस्था की जा रही है और उन्हें संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया जाएगा।

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एयर इंडिया भी 7 फरवरी के बाद हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाएगा। सात फरवरी को एयर इंडिया का विमान एआई314 अंतिम बार हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और चीन केगुआंगझोउके बीच 6 से 27 फरवरी के बीच उड़ानों का संचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।

चीनी कंपनियों की एक्सपो में 20 फीसदी हिस्सेदारी

बता दें कि चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय ऑटो एक्सपो 2020 में करीब 20 फीसदी स्पेस खरीद रखा है। इसके अलावा प्रगति मैदान में होने वालेऑटो कंपोनेंट एक्सपो में करीब 200 से ज्यादा चीनी एक्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं। आयोजकों की मानें, तो करीब 80 फीसदी एक्जीबिटर्स और उनके वाहन आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम है। चीनी कंपनी एमजी मोटर्स ने कहा कि उनके सारे व्हीकल पहले से भारत पहुंच चुके हैं और अब कोई टीम भारत नहीं आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian representatives will handle stalls of Chinese companies due to fear of Coronavirus, Chinese delegation also stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Unz01e

गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब बिना किसी ऐप के कर सकेंगे मोबाइल रीचार्ज

यूटिलिटी डेस्क. गूगल ने मंगलवार से एक नया फीचर शुरू किया है। इसके तहत भारतीय उपभोक्ता गूगल सर्च के जरिए ही अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च करके रिचार्ज करा सकते हैं। इस फीचर के तहत उपभोक्ता अपने मनपसंद प्लान, डिस्काउंट और ऑफर्ससर्चकरगूगल के जरिए सीधा भुगतान करके प्लान को रिचार्ज भी कर सकते हैं। फिलहाल इसका लाभ केवल ऐसे एंड्रॉयड उपभोक्ता ले सकते हैं जो साइन-इन के जरिए सर्च करते हैं। पूरे देश के भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल के उपभोक्ता गूगल पर प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च कर सकते हैं।


मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं भुगतान
गूगल सर्च के इस नए फीचर के तहत कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रीपेड मोबाइल प्लान को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल के जरिए ही भुगतान कर सकता है। फिलहाल गूगल ने मोबाइल पेमेंट सेवा प्रदाता मोबीक्विक, पेटीएम, फ्रीचार्ज और गूगल-पे के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। भारत में करीब 1.1 करोड़ सेल्यूलर कनेक्शन हैं, जिसमें से 95 फीसदी प्रीपेड कनेक्शन हैं।


ऐसे सर्च करें प्लान
गूगल पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। सर्च करने पर मोबाइल रिचार्ज का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपका नंबर, मोबाइल कंपनी और सर्किल की जानकारी के साथ ब्राउज प्लान का विकल्प मिलेगा। ब्राउज प्लान पर क्लिक करने पर संबंधित कंपनी के सभी प्लान आपको दिखाई देंगे। आप अन्य कंपनी या अन्य नंबर के लिए भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च कर सकते हैं। नए फीचर के शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को दुकानदार या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google launches new feature, Google Search Now Allows Users to Recharge Prepaid Packs on Mobile in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UnUVVX

Coronavirus Live Updates: Xi Urges Tougher Response to the Crisis


By THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/396NWFe