Wednesday, 4 March 2020

Coronavirus Updates: 9 Dead in Seattle Area. In N.Y., Hospital Staff May Have Been Exposed.


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/2VO1EJP

Coronavirus in N.Y.: Second Case Sets Off Search for Others Exposed


By Joseph Goldstein and Jesse McKinley from NYT New York https://ift.tt/32LGWvm

Tuesday, 3 March 2020

सेनहाइजर ने दो वायरलेस ईयरफोन किए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा

गैजेट डेस्क. हेडफोन और ईयरफोन बनाने वाली कंपनी सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में नए वायरलेस ईयरफोन को लॉन्च किया है। इनके मॉडल नंबर CX350BT और CX150BT हैं। CX350BT की कीमत 7,490 रुपए और CX150BT की कीमत 4,990 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इन दोनों मॉडल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स के साथ आने वाला सेनहाइजर CX150BT कंपनी का मोस्ट अफोर्डेबल वायरलेस ईयरफोन है। इसमें क्वालकॉम aptX और aptX लो लेटन्सी ब्लूटूथ कोडेक दिया है। ये दोनों ईयरफोन ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप है।

इन ईयरफोन में डेडिकेटेड वॉयस असिस्टेंड बटन दिया है, जो सीरी और गूगल अस्सिटेंट दोनों को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। दोनों ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलर्स वैरिएंट में खरीद सकते हैं। दोनों में एक जैसा वायर डिजाइन और दो ईयरबड्स दिए हैं। इसमें इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन भी दिया है। इसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल और वॉयस कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sennheiser CX350BT and CX150BT Wireless Earphones Launched in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39mvwRh

Coronavirus Updates: Governments Shift Focus to Containment, as Virus Spreads Globally


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/39gshLi

फरवरी में कार्निवाल की 1620 यूनिट्स बिकीं, 110 यूनिट से टोयोटा फॉर्च्युनर को पीछे छोड़ा

ऑटो डेस्क. सेल्टॉस के बाद किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार्निवाल भारतीय बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है। सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो पिछले महीने कार्निवाल के 1620 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि टोयोटा फॉर्च्युनर की 1510 यूनिट्स बिकी यानी सेल्स के मामले में कार्निवाल ने फॉर्च्युनर को 110 यूनिट से छोड़ा दिया है। किआ कार्निवाल को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए है। जबकि इसकी टॉप वैरिएंट कार्निवाल लिमोजीन की कीमत 33.95 लाख रुपए है। यह तीन वैरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजीन और ये 7,8 और 9 सीटर ऑप्शन में अवेलेबल है।

फरवरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार
कार्निवाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होते ही इसके 1400 यूनिट्स बुक हो चुके थे वहीं बाजार में आते आते यह आंकड़ा 3500 यूनिट्स के पार पहुंच चुका था। डोमेस्टिक मार्केट की बात की जाए तो कार्निवाल फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार बन चुकी है।

200 पीएस का पावर मिलेगा
कार्निवाल में 2.2 लीटर का VGT डीजल इंजन मिलता है, जो 200 पीएस का पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बीएस6 इंजन है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसका प्रीमियम वैरिएंट 7 और 8 सीटिंग ऑप्शन, प्रेस्टीज वैरिएंट 7 और 9 सीटर ऑप्शन जबकि लिमोजीन 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए अलग-अलग इंफोटेनमेंट सिस्टम
इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्राई-जोन ऑटोमैटिक ए.सी, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फ्रंट में जबकि 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रियर पैसेंजर्स के लिए मिलता है। कार में वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kia Carnival Price | Kia Carnival Beats Toyota Fortuner In Feb 2020, Becomes Top Selling Premium Car Updates On Price in India, Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39lieVh

BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ न्यू GLC कूपे लॉन्च, शुरुआती कीमत 62.70 लाख रुपए

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जीएलसी कूपे लॉन्च कर दी है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 62.70 लाख और डीजल वैरिएंट की कीमत 63.70 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये कार बीएमडब्ल्यू एक्स4 को टक्कर दे सकती है। बता दें कि फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने GT 63 एस 4-डोर कूपे और वी-क्लास मार्को पोलो पेश की थीं।

मर्सिडीज-बेंज न्यू जीएलसी कूपे का स्पेसिफिकेशन

इस कार में न्यू डायमंड पैटर्न ग्रिल, रिडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर्स, न्यू एलईडीहेड और टेल लाइट्स और डिफरेंट डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर नया MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट स्क्रीन दी है। ये वॉयस कमांड टेक 'हे मर्सिडीज' के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.3 सेकंड में और डीजल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.6 सेकंड में पकड़ लेता है।

कार के पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 258hp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, जीएलसी 300d कूपे डीजल वैरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया है। जो 245hp का पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स को पूरा करते हैं। इन इंजन को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इनमें 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Mercedes-Benz GLC Coupe Launched at Rs 62.70 Lakh; Know About Specification and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VHPsKC

श्याओमी ने दिखाया 40 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जर, 4000mAh की बैटरी को 40 मिनट में किया 100% चार्ज

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपना 40 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जर पेश किया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस चार्जर से 4000mAh की बैटरी को 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इसे दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें ये काम करतानजर आ रहाहै। हालांकि, इस चार्जर की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

टाइम लेप्स से दिखाई चार्जिंग

श्याओमी ने वीडियो में मॉडिफाइड मी 10 प्रो स्मार्टफोन को चार्ज करके दिखाया। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है। इस वीडियो की लंबाई 36 सेकंड है। जिसे टाइम लेप्स करके दिखाया गया है। वीडियो में फोन को 40 वॉट के वायरलेस फास्ट चार्जर पर रखा गया है। वहीं, फोन के पास एक टाइमर वॉच रखी गई है। वॉच में जैसे ही 40 मिनट पूरे होते हैं, ये फोन फुल चार्ज हो जाता है।

ऐसे चार्ज हुआ स्मार्टफोन

10 मिनट में 30% तक चार्ज
20 मिनट में 55% तक चार्ज
30 मिनट में 80% तक चार्ज
40 मिनट में 100% चार्ज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Video: Xiaomi 40W Wireless Charger Fully Charges 4,000mAh Battery in 40 Minutes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38krTKq