Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Saturday, 4 April 2020
This Brooklyn Landlord Just Canceled Rent for Hundreds of Tenants
By Matthew Haag from NYT New York https://ift.tt/3aB4ruh
Bill Withers, Who Sang ‘Lean on Me’ and ‘Ain’t No Sunshine,’ Dies at 81
By Neil Genzlinger from NYT Arts https://ift.tt/39G6gF0
Friday, 3 April 2020
Coronavirus Live Updates: Half of Humanity Under Lockdown Orders
By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/2UTIakK
The Covid-19 Slump Has Arrived
By Paul Krugman from NYT Opinion https://ift.tt/2xJuNM2
Arianne Caoili, Chess Master, Is Dead at 33
By Dylan Loeb McClain from NYT Obituaries https://ift.tt/3bMNcq1
नीता अंबानी के फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट वायरल, रिलायंस ने कहा उनका कोई अकाउंट नहीं
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के फेक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीटवायरल हो रहे हैं। इसमें तबलीगी जमात समेत कई ट्वीटहैं।ट्वीटमें कहा गया है कि 'पूरा सरकारी महकमा निजामुद्दीन से निकले 157 लोगों को क्यों ढूंढ रहा है? 10 घंटे सरेंडर का समय दे के Shoot at Sight का एलान करो।'
इस तरह के कई ट्वीट@1NitaAmbani नाम के फेक ट्विटर अकाउंट से किए गए हैं। अकाउंट असली दिखे इसलिए इसमें नीता अंबानी का फोटो भी है। जब हमने इस ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की तो पता चला कि ये एक फेक अकाउंट है। नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। हालांकि, रिलायंस ने नीता अंबानी के अकाउंट पूरी तरह फर्जी बताया है।
- इस ट्विटर अकाउंट के परिचय में नीता अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का चेयरमैन लिखा है जबकि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वहीं latest की अंग्रेजी में स्पेलिंग letest लिखी है जो कि गलत है। आधिकारिक अकाउंट में ये संभव ही नहीं है।
- सभी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक होता है जो इस पर नहीं हैं।
- परिचय को बारिकी से देखने पर पता चला कि ये किसी फैन का बनाया हुआ ट्विटर अकाउंट है। इसमें लिखा है 'Account Run by Fan' इसका अर्थ है प्रंशसक का अकाउंट। यहां आप देख सकते हैं।
दरअसल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भी नीता अंबानी का ऐसा ही फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्विट किए गए थे। उस समय भी फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए थे। रिलायंस कई बार ये स्पष्ट कर चुकी है कि नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xJvJ31
श्याओमी की एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च; इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया है, इसमें दो कैमरे लगे हैं, जिससे पैरेंट्स बच्चों पर नजर रख सकेंगे
चीनी कंपनी श्याओमी ने चीन में 8 दिन बैटरी लाइफ और डुअल कैमरे वाली स्मार्टवॉच एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ये कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में कैमरा लगा है जिसकी बदौलत अन्य स्मार्टवॉच की तुलना में थोड़ी ज्यादा मोटी है। ये एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स से लैस है, इसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की सटीक लोकेशन का पता लगा सकेंगे। चीन में इसकी कीमत 9600 रुपए है। ये दो कलर पिंक और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
एमआई बनी वॉच 4 स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- वॉच में 1.78 इंच क एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
- वॉच में एनएफसी, वाई-फाई, 4जी सपोर्ट, स्पीकर्स और माइक्रोफोन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
- यह वॉटर रेजिस्टेंट है। इसे 20 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। 296 ग्राम वजनी इस वॉच में 920mAh बैटरी लगी है।
- इसमें दो कैमरे हैं। 5 मेगापिक्सल का एक कैमरा वॉच फेस पर लगा है जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वॉच के साइड में लगा है, जिससे पैरेंट्स बच्चों के आसपास की चीजों पर नजर रख सकेंगे।
- इसमें एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स मिलता है। वॉच में देश के 4000 शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का डेटाबेस स्टोर है, जिससे बच्चों के सटीक लोकेशन पता लगाई जा सकती है।
- इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर बोलकर अलार्म सेट कर सकता है और म्यूजिक प्ले कर सकता है। इसमें अंग्रेजी भाषा भी सीखी जा सकती है। इसके अलावा भी इसमें कई सारे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzFRht