Tuesday, 2 June 2020

Police Target Journalists as Trump Blames ‘Lamestream Media’ for Protests


By Marc Tracy and Rachel Abrams from NYT Business https://ift.tt/2zQeU81

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी; चीन में शुरुआती कीमत 37 हजार रुपए

चीनके बाद अब वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। सीरीज में तीन फोन वीवो X50, X50 प्रो और X50 प्रो प्लस शामिल हैं। चीन में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 37 हजार रुपए है। X50, X50 प्रो स्नैपड्रैगन 765G पर जबकि X50 प्रो प्लस स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। तीनों मॉडल में 5G सपोर्ट मिलता है। वीवो इंडिया के सीईओ Jerome Chen ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी, हालांकि अभी किसी तारीख या कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी दो साल पहले वीवो X-सीरीज का X21 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है।

वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज: चीन में इतनी है शुरुआती कीमत

  • चीन में वीवो X50 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन वीवो X50, X50 प्रो और X50 प्रो प्लस लॉन्च किए गए हैं। ये तीनों स्मार्टफोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी सेल 6 जून से शुरू होगी।
  • वीवो X50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 3,498 यानी करीब 37,100 रुपए है।
  • वीवो X50 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 4,298 यानी लगभग 45,600 रुपए है।
  • वीवो X50 प्रो प्लस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 4,998 यानी करीब 53,000 रुपए है।
  • बता दें कि कंपनी ने मार्च 2018 में X-सीरीज के तहत भारतीय बाजार में वीवो X21 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जो कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन था। इसकी 35,990 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, इसे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

वीवो X50 सीरीज के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

  • वीवो X50 और वीवो X50 Pro में 6.65 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080 x 2,376 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह दोनों क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज से लैस हैं। वीवो X50 में 4200mAh बैटरी और वीवो X50 प्रो में 4315mAh बैटरी दी गई है, दोनों ही 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
  • फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों में ही चार रियर कैमरे मिलते हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि नॉन-प्रो वैरिएंट 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है जबकि प्रो वैरिएंट 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरे के साथ आता है।
  • वहीं, वीवो X50 प्रो प्लस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट स्क्रीन मिलती है। फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें भी चार रियर कैमरे मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो X50 प्रो प्लस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 4,998 यानी करीब 53,000 रुपए है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bq4oEY

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के लिए सरकार ने लॉन्च की तीन स्कीम, 20 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य

देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन प्रमुख स्कीम्स लॉन्च की हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को इन स्कीम्स को लॉन्च किया। केंद्र सरकार की ओर से जो स्कीम्स लॉन्च की गई हैं, उनमें बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई), स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट एंड सेमीकंडक्टर्स (SPECS) और मोडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स (EMC 2.0) स्कीम शामिल हैं। इन सभी स्कीम्स को मार्च में केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।

20 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ठोस निवेश मिलने की उम्मीद है। इन स्कीम्स के जरिए सरकार ने मोबाइल फोन और इससे जुड़े कंपोनेंट या पार्ट्स के कारोबार को 2025 तक 10 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इससे 5 लाख प्रत्यक्ष और 15 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। बयान के मुताबिक, पीएलआई स्कीम के तहत भारत में निर्मित सामानों की वृद्धिशील बिक्री पर 4-6 प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया जाएगा और आधार वर्ष के आधार पर पात्र कंपनियां पांच साल तक इस स्कीम का फायदा ले सकेंगी।

SPECS के तहत कैपिटल एक्सपेंडेचर का 25% वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा

SPECS स्कीम के तहत चिह्नित इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन करने वाली कंपनियों को उसके कैपिटल एक्सपेंडेचर का 25 फीसदी वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट, सेमी कंडक्टर और डिस्प्ले फैब्रिकेशन का उत्पादन करने वाली यूनिट्स को मिलेगा। EMC 2.0 के तहत कंपनियों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स को लुभाने के लिए रेडी बिल्ट फैक्टी (आरबीएफ) शेड्स या प्लग एंड प्ले जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे

केंद्रीय मंत्री ने इन स्कीम्स को लॉन्च करते हुए बताया कि सरकार मोबाइल फोन्स का घरेल उत्पादन 2025 तक 35-40 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है। उन्होंने बताया कि इन तीनों स्कीम्स पर करीब 50 हजार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। बयान के मुताबिक, इन स्कीम्स से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और देश में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम तैयार होगा। बयान के मुताबिक, 2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल कारखाने थे और आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल कारखाने थे और आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XQZAQD

Protesters Dispersed With Tear Gas So Trump Could Pose at Church


By Katie Rogers from NYT U.S. https://ift.tt/36VrYFo

सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01, आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी पहली सेल

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में अवेलेबल है, इसमें पंच होल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जबकि गैलेक्सी M01 सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे। दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और वन UI पर काम करते हैं और इनमें डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता। कंपनी ने गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार कंपनी ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है।

सैमसंग गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01:कीमत, ऑफर और उपलब्धता

  • गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए है। दोनों मॉडल ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
  • गैलेक्सी M01 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शनंस मिलेंगे।
  • दोनों फोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 की भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर पर की जाएगी। इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M11: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन) इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 विद One UI 2.0
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
रैम/स्टोरेज 3GB+32GB, 4GB+64GB
रियर कैमरा 13MP(मेन लेंस)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 8MP
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
बैटरी 5000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी M01: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 5.71 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ (720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन) TFT इंफिनिटी-वी डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 विद One UI 2.0
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
रैम/स्टोरेज 3GB+32GB (सिंगल वर्जन)
एक्सपेंडेबल 512GB
रियर कैमरा 13MP(मेन लेंस)+2MP
फ्रंट कैमरा 5MP
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB, 3.5mm ऑडियो जैक
बैटरी 4000mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार सैमसंग ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHEtXH

अमेरिका में फैली अशांति के कारण सोनी प्ले स्टेशन 5 का इवेंट टला, हिंसा के कारण वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू

अश्वेत की मौत के बाद अमेरिका में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर टेक कंपनियों के नए प्रॉडक्ट लॉन्चिंग पर भी देखने को मिल रहा है। टेक कंपनी सोनी ने भी अपने नए गेम कंसोल सोनी प्ले स्टेशन 5 या PS5 की लॉन्चिंग को टाल दिया है। यह इवेंट 4 जून को होना था। कंपनी ने ट्विटर पर बताया कि "हमें नहीं लगता कि अभी जश्न का समय है" हालांकि कंपनी ने सीधे तौर पर अमेरिका में नागरिक अशांति का उल्लेख नहीं किया। फिलहाल कंपनी ने नए तारीक का ऐलान नहीं किया है। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है। लोग छह दिन से देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

प्ले स्टेशन का ट्विटर पर बयान जारी किया

जापान बेस्ड टेक कंपनी सोनी ने PlayStation 5 के लिए कुछ नए गेम लॉन्च करने की योजना बनाई थी, यह इवेंट करीब एक घंटे का था। यह नेक्स्ट-जनरेशन सोनी PS5 कंसोल Xbox सीरीज X के साथ मुकाबला करेगा क्योंकि दोनों कंसोल को इस साल के अंत में बाजार में आने की उम्मीद है।

गूगल ने भी टालाएंड्रॉयड 11 का इवेंट

वहीं अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने एंड्ऱॉयड के अगले वर्जन के लिए एक ऑनलाइन-इवेंट को स्थगित करने का भी फैसला किया, जो कि एंड्रॉयड 11 होगा। इस इवेंट में अपकमिंग गूगल पिक्सल 4A स्मार्टफोन पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट की झलक मिलने वाली थी। गूगल ने भी ट्विटर का सहारा लिया और बताया कि अब देश में अराजकता के बीच एंड्रॉयड वर्जन के लॉन्च का जश्न मनाने का समय नहीं था।

सोनी PS5: स्पेसिफिकेशन
सोनी प्लेस्टेशन 5, कस्टम आठ-कोर AMD ज़ेन 2 CPU क्लॉक्ड@ 3.5GHz पर और कस्टम GPU जो AMD के RDNA 2 आर्किटेक्चर हार्डवेयर पर आधारित है, जो 10.28 teraflops तक जाता है और इसमें 36 कम्प्यूट यूनिट्स हैं जो 27GHz पर क्लॉक किए गए हैं। CPU और GPU दोनों ही वैरिएबल फ्रिक्वेंसी को सपोर्ट करेंगे। PS5 में 16GB GDDR6 रैम और एक कस्टम 825GB SSD है। सोनी ने वादा किया है कि एसएसडी खेलों में सुपर-फास्ट लोड समय होगा। PS5 SSD की प्रति सेकंड 5GB की बैंडविड्थ निर्धारित है जबकि इसका 0.27 सेकंड में 2GB का लोड समय होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने प्ले स्टेशन 5 के लिए कुछ नए गेम लॉन्च करने की योजना बनाई थी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U07m9G

2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है एपल, चार साल में हासिल होगी यह उपलब्धि

सर्विसेज और वियरेबल्स कारोबार में ग्रोथके दम पर अमेरिकी टेक कंपनी एपल 2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है। मार्केट रिसर्च फर्म एवरकोर आईएसआई की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल अगले चार साल में यह उपलब्धि हासिल कर सकती है। एपल अमेरिकी का पहली ऐसी कंपनी थी जिसने 2018 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एमकैप का आंकड़ा पार किया था।

चार साल में 100 बिलियन डॉलर का हो सकता है एपल का सर्विसेज कारोबार

एनालिस्ट अमित दरयानानी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपॉड्स और एपल वॉच के विस्तार के दम पर अगले चार साल में एपल का वियरेबल्स कारोबार बढ़कर 60 बिलियन डॉलर हो सकता है। वहीं सर्विसेज कारोबार बढ़कर 100 बिलियन डॉलर का हो सकता है। एनालिस्टको उम्मीद है कि एपल आक्रामक तरीके से स्टॉक का बायबैक करेगी। अभी कंपनी का एमकैप 1.4 लाख करोड़ डॉलर के करीब है।

शेयरों की संख्या में कटौती जारी रखेगी एपल

ऐनालिस्टका कहना है कि इस अवधि में एपल अपने शेयरों में 1 बिलियन की कटौती कर सकतीहै। एनालिस्टके मुताबिक, एपल वित्त वर्ष 2019 के 4.6 बिलियन के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में शेयरों की संख्या को कम करके 3.6 बिलियन पर ला सकतीहै। दरयानानी के मुताबिक, यदि एपल का स्टॉक प्राइस 550 डॉलर प्रति शेयर के पार चला जाता है तो इस शेयर संख्या के आधार पर कंपनी का एमकैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार चला जाएगा। अभी एपल का स्टॉक प्राइस 321.85 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

सर्विसेज सेक्टर स्थापित करेगा नया ट्रेंड

रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई और मांग में अनिश्चितता के कारण आईफोन की बिक्री घटी है। वहीं सर्विसेज सेगमेंट ऐपल के लिए नए ट्रेंड स्थापित कर रहा है। इस साल की मार्च तिमाही में एपल के सर्विसेज सेक्टर में वार्षिक आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस अवधि में सर्विसेज सेक्टर से एपल को 13.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है। कंपनी ने अपनी सर्विसेज कैटेगिरी में ऐप स्टोर, एपल म्यूजिक, एपल वीडियो, एपल क्लाउड सर्विसेज, एपलकेयर, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड, एपल न्यूज प्लस और एपल कार्ड में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

एपल टीवी प्लस और एपल न्यूज प्लस में लगातार बढ़ रहे यूज

एपल के सीएफओ लूका मैस्त्री के मुताबिक, नई सेवाओं जैसे एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड, एपल न्यूज प्लस और एपल कार्ड से लगातार नए यूजर जुड़ रहे हैं। एपल के प्लेटफॉर्म्स पर अब करीब 515 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन हैं। इनकी संख्या एक साल पहले 125 मिलियन थी। वियरेबल्स, होम एंड एसेसरीज सेगमेंट ने भी मार्च तिमाही में रिकॉर्ड बनाते हुए 6.3 मिलियन का राजस्व जुटाया हैऔर वार्षिक आधार पर इसमें 23 फीसदी की ग्रोथ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐपल के प्लेटफॉर्म्स पर अब करीब 515 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन हैं। इनकी संख्या एक साल पहले 125 मिलियन थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XpGKkE