Wednesday 3 June 2020

4999 रुपए की अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच लॉन्च, 40 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी, 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी

वियरेबल डिवाइस बनाने वाली कंपनी हुआमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसमें 40 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसकी बॉडी 5 ATM वॉटर-रेजिस्टेंट है, यानी इसे 50 मीटर तक के गहरे पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच में न सिर्फ GPS सपोर्ट मिलता है बल्कि इससे स्मार्टफोन के म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच को सबसे पहले जनवरी में हुए CES 2020 शो में अमेजपिट T-Rex स्मार्टवॉच के साथ शोकेस किया गया था। इसे पिछले साल लॉन्च की गई अमेजफिट बिप लाइट के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। 30 ग्राम वजनी इसे वॉच में चार कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इसमें ट्रांसफ्लेक्टिव कवलरफुल डिस्प्ले मिलेगा, जो धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देता है।

अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच: कीमत और उपलब्धता

  • अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच की कीमत 4999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा समेत ऑफलाइन स्टोर्स जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और पूर्विका मोबाइल्स से खरीदा जा सकेगा। यह अमेजफिट इंडिया साइट पर भी अवेलेबल है।
  • CES 2020 शो से डेब्यू करने के बाद सबसे पहले इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत $69.90 यानी करीब 5,258 रुपए है।

अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन

  • अमेजफिट बिप स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का ट्रांसफ्लेक्टिव कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 176x176 पिक्सल रेजोल्यूशन है।
  • इसमें ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और टॉप पर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग की गई है।
  • इसमें बिल्ट-इन 10 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है जिसमें ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, आउटडोर साइकलिंग, ओपन वॉटर, पूल, योगा, एलिप्टिकल ट्रेनर और फ्रीस्टाइल शामिल है। वॉच से फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा वॉच में रिमाइंडर और मौसम का पूर्वानुमान भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लोकेशन ट्रैकिंग के लिए GPS+GLONASS से लैस है।
  • इसमें 200mAh बैटरी है, जिसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि बेसिक इस्तेमाल करने पर इसमें 40 दिन तक की बैटरी लाइफ और टिपिकल इस्तेमाल करने पर इसमें 15 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। लगातार जीपीएस इस्तेमाल करने पर 22 घंटे में बैटरी चलेगी। इसमें 90 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • यह अमेजफिट ओएस पर काम करती है। इसमें PPG बायोट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 3-एक्सिस एक्सीलेरेशन सेंसर और 3-एक्सिस जियोमैग्नेटिक सेंसर जैसे कई स्मार्ट सेंसर मौजूद है।
  • यह हुआमी-पीएआई हेल्थ असेसमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो कंटीन्यूअस हार्ट रेट और रेस्टिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग करती है। यह सिस्टम के जरिए यूजर तक सरल तरीके से सभी आवश्यक जानकारी पहुंचाई जाती है।
  • स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है, इसे 50 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही स्वीमिंग के दैरान भी इसे यूज किया जा सकता है।
  • यह एंड्रॉयड 5.0 और iOS 10 या उससे लेटेस्ट ओएस पर काम करने वाले डिवाइस के साथ कनेक्ट की जा सकती है। इसकी बॉडी पॉली कार्बोनेट से बनी है। इसका डायमेंशन 42x35.3x11.4 एमएम है। वॉच का वजन बैंड के साथ 31 ग्राम और बैंड के बिना 19 ग्राम होता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें PPG बायोट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 3-एक्सिस एक्सीलेरेशन सेंसर और 3-एक्सिस जियोमैग्नेटिक सेंसर जैसे कई स्मार्ट सेंसर मौजूद है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U7crge

Steve King, House Republican With a History of Racist Remarks, Loses Primary


By Trip Gabriel from NYT U.S. https://ift.tt/3dwvicy

How Trump’s Idea for a Photo Op Led to Havoc in a Park


By Peter Baker, Maggie Haberman, Katie Rogers, Zolan Kanno-Youngs, Katie Benner, Haley Willis, Christiaan Triebert and David Botti from NYT U.S. https://ift.tt/3eNxEUD

Joe Biden Laces Into Trump for Fanning ‘Flames of Hate’


By Katie Glueck from NYT U.S. https://ift.tt/2U2GLJb

Zuckerberg Defends Hands-Off Approach to Trump’s Posts


By Mike Isaac, Cecilia Kang and Sheera Frenkel from NYT Technology https://ift.tt/2MmRF8n

Where the Virus Is Growing Most: Countries With ‘Illiberal Populist’ Leaders


By David Leonhardt and Lauren Leatherby from NYT Briefing https://ift.tt/3cosgpd

Medical Workers Should Use Respirator Masks, Not Surgical Masks


By Apoorva Mandavilli from NYT Health https://ift.tt/36PJqel