Sunday 7 June 2020

I Don’t Need ‘Love’ Texts From My White Friends


By Chad Sanders from NYT Opinion https://ift.tt/2MC5gIJ

Saturday 6 June 2020

Cyclist Charged With Assaulting Teenagers Who Posted Fliers Against Police Brutality


By Michael Levenson from NYT U.S. https://ift.tt/3cCDNRS

The Agonizing Question: Is New York City Worth It Anymore?


By Alyson Krueger from NYT New York https://ift.tt/2BAZLbg

ऑनर 8S (2020) स्मार्टफोन लॉन्च, 13MP का सिंगल रियर कैमा दिया; कीमत 10 हजार से कम

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट Honor 8S (2020) लॉन्च किया है। इस फोन को नेवी ब्लू कलर में सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। ये पिछले साल लॉन्च किए गए हैंडसेट का अपग्रेड वर्जन है। फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया है।

ऑनर 8S को अभी ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है, जिसक कीमत करीब 9,600 रुपए तय की गई है। ऑनर 8S (2019) को सबसे पहले रूस में लॉन्च किया गया था। जिसमें 2GB रैम औप 32GB स्टोरेज दिया था। वहीं, इसकी कीमत 8,900 रुपए थी।

ऑनर 8S (2020) का स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 8S (2020) में 5.71 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक क्वाड-कोर हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी है। फोन में 64GB का स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग बेस्ड EMUI 9.0 पर काम करता है।

फोन में 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे ऑप्शन दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनर 8S को अभी ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है, जिसक कीमत करीब 9,600 रुपए तय की गई है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37az498

15,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन मार्केट से हुए गायब, ओप्पो की ग्रेटर नोएडा फैक्टरी बंद होने से सप्लाई पर असर

ग्रेटर नोएडा स्थित ओप्पो की फैक्टरी का बंद होने के चलते चाइनीज हैंडसेट फर्म ओप्पो, रियलमी और वनप्लस स्मार्टफोन मार्केट में डिमांड को पूरा नहीं करपा रही हैं। फैक्टरी शटडाउन के चलते ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म में सप्लाई की शॉर्टेज हो गई है। बता दें कि भारत में वनप्लस और रियलमी के लिए ओप्पो कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है।

15000 से कम दाम वाले स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो और रियलमी के 15000 से कम दाम वाले स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। शटडाउन के चलते मैन्यूफैक्चरिंग पर प्रभाव पड़ा है इस वजह से सप्लाई में भारी कमी देखी जा रही है। फिलहाल यह समस्या ओप्पो, रियलमी, सैमसंग या शाओमी सभी ब्रैंड्स के साथ हैं। सैमसंग एम सीरीज भी स्टॉक से बाहर है। बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस ने पहले ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की सेल पोस्टपोन कर दी है।

ओप्पो के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे

बता दें कि ओप्पो के कई कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे जिसके चलते फैक्ट्री को बंद करना पड़ा था। ओप्पो इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया था किहम सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को सबसे आगे रखते हैं। हमने ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन के विनिर्माण के सभी कार्यों को स्थगित कर दिया है। ऐसे मेंमैन्युफैक्चरिंग पर सीधा असर पड़ा है।रियलमी कंपनी की मानें तो मार्केट में मांग काफी बढ़ गई है,लेकिन सप्लाई चेन रुकी हुई है। इसलिए बाजार की मौजूदा मांग को पूरा करना कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण है।' इन्वेंटरी शॉर्टेज पर रियलमी ने बताया कि हैंडसेट ब्रैंड देशभर के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रहा है ताकि रिटेल स्टोर्स तक स्टॉक पहुंचाया जा सके।

इस समय ग्राहक के पास नहीं है च्वाइस

आईडीसी इंडिया की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी का कहना है, 'सप्लाई करने वाली फैक्ट्रियां या तो बंद हैं या उनमें पूरी तरह से काम नहीं हो रहा है, ब्रैंड्स को पुरानी इन्वेंटरी या ऐंड-टू-लाइफ (EoL) मॉडल को निकालना पड़ रहा है क्योंकि पिछले दो महीनों में मांग काफी बढ़ी है।' ग्राहक अब च्वाइस की तुलना में ब्रैंड्स और मॉडल्स की उपलब्धता के आधार पर खरीदारी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओप्पो के कई कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे जिसके चलते फैक्ट्री को बंद करना पड़ा था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dRwMp

ओप्पो ने रेनो 4 और 4 प्रो स्मार्टफोन किए लॉन्च, 48MP कैमरा और 12GB रैम मिलेगी; 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे

चीनी कंपनी ओप्पो ने रेनो सीरीज के नए स्मार्टफोन रेनो 4 और रेनो 4 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और लेजर डिटेक्शन ऑटो-फोकस लेंस दिया है। इनमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है। ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

दोनों स्मार्टफोन 65 वॉट की सुपरवूश 2.0 चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा दिया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यूजर्स को फोन में लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा।

ओप्पो रेनो 4 और 4 प्रो की कीमत और सेल

फोन वैरिएंट कीमत
रेनो 4 प्रो 8GB+128GB CNY 3,799 (करीब 40,500 रु)
रेनो 4 प्रो 12GB+256GB CNY 4,299 (करीब 45,800 रु)
रेनो 4 8GB+128GB CNY 2,999 (करीब 32,000 रु)
रेनो 4 8GB+256GB CNY 3,299 (करीब 35,200 रु)

इन स्मार्टफोन को जेलेटिक ब्लू, स्पार्किंग रेड, स्पेस ब्लैक, स्पेस व्हाइट और ग्रीन ग्लिटर कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। रेनो 4 प्रो की बिक्री 18 जून से शुरू होगी। वहीं, रेनो 4 स्मार्टफोन की सेल 12 जून से शुरू होगी।

ओप्पो रेनो 4 प्रो स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलर ओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है।
  • फोन के रियर में 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 13-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल पंच-होल 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है, जो 65W सुपरवूश 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 5G कनेक्टिविटी और टाइप-सी पोर्ट दिया है।

ओप्पो रेनो 4 स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलर ओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है।
  • फोन के रियर में 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोमेटिक कैमरा लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल पंच-होल 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 4,020mAh की बैटरी दी है, जो 65W सुपरवूश 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 5G कनेक्टिविटी और टाइप-सी पोर्ट दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन स्मार्टफोन को जेलेटिक ब्लू, स्पार्किंग रेड, स्पेस ब्लैक, स्पेस व्हाइट और ग्रीन ग्लिटर कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XF44uF

सैमसंग इवेंट की डेट हुई लीक, गैलेक्सी नोट 20 और फोल्ड 2 हो सकते हैं लॉन्च; Z फ्लिप 5G से उठ सकता है पर्दा

कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी नोट सीरीज के नए स्मार्टफोन्स इस साल के सेकंड हाफ में लॉन्च कर सकती है। ड्रायोडलाइफ के मुताबिक कंपनी नोट सीरीज के नए स्मार्टफोन इस साल नेक्स्ट जनरेशन आईफोन लॉन्च होने से पहले पेश कर देगी।

पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल एपल अपना इवेंट महीनेभर आगे ले जा सकती है। जबकि सैमसंग का इवेंट तय शेड्यूल के हिसाब से हो सकता है।

5 अगस्त को हो सकता है इवेंट
ड्रायोडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 20 के साथ कंपनी नोट सीरीज के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन और फोल्ड 2 को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी का इवेंट 5 अगस्त को होगा। आइस यूनिवर्स, जो सैमसंग से जुड़ी कई खबरों का विश्वसनीय सोर्स रहा है, उसने भी 5 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने की पुष्टि की है।

ऑनलाइन हो सकता है इवेंट
ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग एक ऑनलाइन इवेंट आयोजित करेगा। इसमें वो अपने कई स्मार्टफोन और डिवाइसेज को लॉन्च करेगा। ये अब तक का सबसे लंबा ऑनलाइन इवेंट भी हो सकता है।

ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च
सैमसंग के इवेंट में गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20+ (या गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा) लॉन्च होन की उम्मीद है, बल्कि गैलेक्सी फोल्ड 2 इस लिस्ट में है। कंपनी नए जेड फ्लिप 5G का खुलासा भी कर सकती है। वहीं गैलेक्सी टैब S7 और टैब S7+ भी इस इवेंट का हिस्सा बना सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Fold 2 launch date leaked


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dFdOKS