Monday 8 June 2020

2 जुलाई को वनप्लस लॉन्च करेगी दो नई स्मार्ट टीवी सीरीज, देश के मिडरेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट को टारगेट करेगी कंपनी

वनप्लस 2 जुलाई को भारत में अपनी स्मार्ट टीवी लाइनअप का विस्तार करेगी। कंपनी दो नई टीवी सीरीज लॉन्च करेगी। इन्हें खासतौर से मिड रेंज और एंट्री लेवल मार्केट सेगमेंट के लिए पेश किए जा रहे हैं, यानी यह कंपनी के किफायती स्मार्ट टीवी होंगी। रिपोर्ट्स मे मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए के लगभग हो सकती है। यह पिछले साल वनप्लस टीवी Q1 और Q1 प्रो के साथ टीवी सेगमेंट में एंटी की थी। Q1 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 69990 रुपए है।

15 हजार रुपए के आसपास हो सकती है कीमत

  • वनप्लस सस्ते स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च कर Vu और शाओमी सहित कई ब्रांड्स को चुनौती देगी, जो पहले से ही मिड-रेंज और एंट्री-लेवल दोनों सेगमेंट में विभिन्न मॉडल के साथ मौजूद हैं। रियलमी ने पिछले महीने ही भारत के बजट टीवी सेगमेंट में एंट्री की है। वनप्लस के संस्थापक और सीईओ पीट लाउ ने सोमवार को एक ट्वीट के माध्यम से नए लॉन्च का खुलासा किया जिसके थोड़ी देर बाद कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी की।
  • प्रेस रिलीज के मुताबिक, दो नई वनप्लस टीवी सीरीज का उद्देश्य देश के मिड रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट के ग्राहकों को प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करना है। यह टीवी कई साइज में उपलब्ध होगी। इससे पता चलता है कि कंपनी द्वारा लॉन्च की जा रही नई स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत लगभग 15,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
  • पिछले साल सितंबर में ओरिजनल वनप्लस टीवी लॉन्च की घोषणा के समय, लाउ ने विशेष रूप से कहा था कि कंपनी के पास मौजूदा 55-इंच विकल्प की तुलना में छोटे स्क्रीन आकार लॉन्च करने की योजना नहीं थी। हम जानते हैं कि भारतीय घरों में छोटे स्क्रीन आकार सामान्य हैं, लेकिन हम एक अलग सेगमेंट को पूरा करना चाहते हैं। लेकिन अब लगता है कि कंपनी ने अपने नए मॉडल के साथ जनता तक पहुंचने की योजना बदल दी है।

स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई ऐलान नहीं

  • वनप्लस ने अपने नए स्मार्ट टीवी के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है। फिर भी, कंपनी ने अपनी रिलीज में उल्लेख किया है कि नए मॉडल भी कंपनी की बर्डनलेस डिजाइन फिलॉसफी को बनाए रखेगा और इसमें बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले पैनल के साथ-साथ एक प्रीमियम बिल्ड मिलेगी। यह सब बताता है कि अपकमिंग वनप्लस टीवी के दोनों वर्जन में पिछले साल लॉन्च हो चुके टीवी से मिलती जुलती कुछ समानताएं होंगी।
  • कहा जा रहा है कि, वनप्लस आधिकारिक लॉन्च से पहले अपने नए स्मार्ट टीवी के बारे में कुछ डिटेल्स टीज करेंगी। लॉन्चिंग इवेंट 2 जुलाई को शाम 7 बजे भारत में लाइवस्ट्रीम के माध्यम से होस्ट किए जाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस सस्ते स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च कर Vu और शाओमी समेत कई ब्रांड्स को चुनौती देगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MG48Ec

मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने पर आपातकालीन सेवाओं और घर वालों को खुद सूचित करेगा, बॉश ने तैयार किया ऑटोमैटिक इमरजेंसी कॉल सिस्टम

ऑटो टेक्नोलॉजी की प्रमुख कंपनी बॉश ने मोटरसाइकिल के लिए एक नया ऑटोमैटिक इमरजेंसी कॉल सिस्टम तैयार किया है। इसे हेल्प कनेक्ट नाम दिया गया है, इसमें इंटेलीजेंट क्रैश एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है। सिस्टम दुर्घटना की स्थिति में इमरजेंसी सेवाओं को ऑटोमैटिकली अलर्ट भेजता है। बॉश का कहना है कि सिस्टम आपातकालीन सेवाओं के रिस्पांस टाइम को आधा करने में मदद कर सकता है। फिलहाल यह सिस्टम जर्मनी के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप की मदद से काम करता है, राइडर्स इसमें अपनी मेडिकल हिस्ट्री और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट की भी सेव कर सकते हैं।

बॉश हेल्प कनेक्ट कैसे काम करता है?

  • बॉश हेल्प कनेक्ट सिस्टम में एक 'इंटेलीजेंट क्रैश एल्गोरिदम' है, जो मोटरसाइकिल की इनरशियल (inertial) सेंसर यूनिट में स्थापित है। सिस्टम बॉश मोटरसाइकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल (MSC) के साथ काम करता है जो एक्सीलेरेशन और एंगुलर वेलोसिटी को एक सेकंड में सौ गुना मापती है। जब मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होती है तब यह सिस्टम मोटरसाइकिल की स्पीड और एंगुलर पोजीशन में अचानक आए परिवर्तन का पता लगाता है, और ऑटोमैटिकली बॉश विवाटर स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट भेजता है।
  • हेल्प कनेक्ट राइडर के सटीक जीपीएस लोकेशन और अन्य डिटेल्स को बॉश सर्विस सेंटर को भेजता है, जो इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित है। राइडर्स ऐप पर अपनी मेडिकल हिस्ट्री या इमरजेंसी कॉन्टैक्ट की जानकारी का विवरण ऐप में सेव कर सकते हैं। घायल राइडर्स की लोकेशन और मेडिकल रिकॉर्ड पहले से पता होने से इमरजेंसी रिस्पांस टाइम को कम करने की क्षमता रखती है।
  • बॉश का कहना है कि एल्गोरिथ्म सड़क पर एक गंभीर दुर्घटना के बीच अंतर करने के लिए पर्याप्त समझदार है कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुई है या उसे पार्क किया गया है। सिस्टम का अन्य लाभ यह है कि इसके लिए अलग से किसी कंट्रोल सिस्टम की आवश्यकता नहीं होती है और यह आसानी से मोटरसाइकिल के इनरशियल सेंसर के साथ एकीकृत हो सकता है। सिस्टम ब्लूटूथ के माध्यम से बॉश के ऐप से जुड़ता है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक मोटरसाइकिल निर्माता के स्वामित्व वाले ऐप को भी सिस्टम के साथ एकीकृत किया जा सकता है।

यह कहां उपलब्ध है?

  • बॉश ने अभी के लिए, जर्मनी के ग्राहकों के लिए हेल्प कनेक्ट सिस्टम की शुरुआत की है।
  • कंपनी ने बताया कि उस स्थिति में, जब ग्राहक जर्मनी (ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम) के बाहर यूरोपीय देशों में एक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, तो सिस्टम बॉश सर्विस सेंटर के साथ कनेक्ट करने में सक्षम होगा, जो दुर्घटना के बारे में स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को सूचित करेगा। स्वाभाविक रूप से, सिस्टम केवल उन मोटरसाइकिलों के साथ काम करेगा जिनके पास पहले से ही आवश्यक इनरशियल मेजरमेंट यूनिट और MSC फीचर्स हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉश का कहना है कि एल्गोरिदम काफी समझदार है, यह पता लगा सकता है कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुई है या नहीं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AOlRXr

Confederate Monuments Are Coming Down Across the United States. Here’s a List.


By Jess Bidgood, Matthew Bloch, Morrigan McCarthy, Liam Stack and Wilson Andrews from NYT U.S. https://ift.tt/2fKKyti

A Daughter Is Beheaded, and Iran Asks if Women Have a Right to Safety


By Farnaz Fassihi from NYT World https://ift.tt/3h4BgDk

Inside the Revolts Erupting in America’s Big Newsrooms


By Ben Smith from NYT Business https://ift.tt/30k8OYm

J.K. Rowling Under Fire by L.G.B.T.Q. Groups Over Tweets


By Jenny Gross from NYT Arts https://ift.tt/2zbxFT0

Has ‘America First’ Become ‘Trump First’? Germans Wonder


By Katrin Bennhold from NYT World https://ift.tt/2MNzmJL