Tuesday 9 June 2020

10999 रु. से 19999 रु. के बीच होगी नई वनप्लस टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत, 2 जुलाई को भारतीय बाजार में होगी लॉन्च

वनप्लस ने अपने अपकमिंग टीवी मॉडल की शुरुआती कीमत को टीज कर दिया है। कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अपकमिंग वनप्लस टीवी सीरीज की कीमत 1X,999 से शुरू होगी और प्रशंसकों से इसकी कीमत का अनुमान लगाने के लिए कह जा रहा है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह 2 जुलाई को भारत में दो नई टीवी सीरीज लॉन्च करेगी। हालांकि यह पहले से ही कंफर्म था कि नई टीवी पिछले साल लॉन्च हुई वनप्लस टीवी Q1 और Q1 प्रो की तुलना में किफायती होगी लेकिन अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि वास्तविक कीमत कितनी हो सकती है।

ट्विट के जरिए दिया कीमत का हिंट
वनप्लस इंडिया के ट्वीट के अनुसार, वनप्लस टीवी की नई सीरीज की कीमत 1X, 999 रुपए से शुरू होगी। जिसका मतलब है कि यह 10999 रुपए से लेकर 19999 रुपए हो सकती है। वनप्लस द्वारा किए गए ट्वीट में आगामी टीवी सीरीज के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन हाल ही में जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से यह ज्ञात होता है कि इसे मिड रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट के लिए कई स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने हाल ही में सस्ता स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए और 21,999 रुपए है।

वनप्लस ने टीवी के वैल्यू फॉर मनी होने पर भी बहुत जोर दिया है, यह दर्शाता है कि कंपनी इसके स्पेसिफिकेशन से समझौता किए बगैर बजट के अनुकूल कीमत प्रदान करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि आगामी टीवी सीरीज अपनी 'बर्डनलेस डिजाइन फिलॉसफी' को बरकरार रखेगी और एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगी।

वनप्लस टीवी Q1 सीरीज की शुरुआती कीमत 69990 रुपए
बतां दे कि वनप्लस टीवी Q1 और Q1 प्रो को भारत में पिछले साल सितंबर में 55-इंच 4K-रेजोल्यूशन QLED पैनल के साथ लॉन्च किया गया था। वनप्लस टीवी Q1 की कीमत 69990 रुपए थी जबकि वनप्लस टीवी Q1 प्रो की कीमत 99900 रुपए थी। Q1 प्रो में 50 वॉट साउंड आउटपुट के लिए 8 स्पीकर्स दिए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस ने पिछले साल सितंबर में वनप्लस टीवी Q1 और Q1 प्रो स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे जिनकी शुरुआती कीमत 69990 रुपए थी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uri2yd

10 जुलाई को लॉन्च हो सकता है वनप्लस Z स्मार्टफोन, 24990 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

चीनी कंपनी वनप्लस अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन वनप्लस Z को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशंस, कीमत और रिलीज डेट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई। लीक के अनुसार, इसमें तीन रियर कैमरे, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। एक अन्य लीक के मुताबिक, इसे 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 24990 रुपए होगी।
वनप्लस Z से जुड़ा एक सर्वे भी सामने आया, जिसे DesiDime.com पर यूजर द्वारा साझा किया गया था। सर्वे में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया गया था, हालांकि इसके नाम का उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस Z को ​​वनप्लस 8 के लाइट वर्जन के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसे मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन और बजट फ्रेंडली कीमत के साथ बाजार में उतारा जा रहा है।

वनप्लस Z की भारत में संभावित कीमत

  • सर्वे में कहा गया है कि वनप्लस Z फोन की शुरुआती कीमत 24990 रुपए होगी जो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत होगी। एक अन्य 12GB रैम वाला वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसे हाल ही में Geekbench पर देखा जा चुका है।
  • एंड्रॉयड अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस Z स्मार्टफोन 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी 2 जुलाई के लिए एक कार्यक्रम होस्ट करेगी जिसमें कंपनी दो नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च करेगी।

वनप्लस Z की संभाविक स्पेसिफिकेशन

  • सर्वे के अनुसार, वनप्लस Z में 6.55-इंच की सुपर AMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह 5G सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा है। फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो पंच होल कटआउट में लगा होगा। फोन को 4300mAh बैटरी मिलेगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वनप्लस Z में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक अन्य 12GB रैम वाला वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसे हाल ही में Geekbench पर देखा जा चुका है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yjbe71

What Would Efforts to Defund or Disband Police Departments Really Mean?


By Dionne Searcey from NYT U.S. https://ift.tt/2MGGNlG

The TikTok House Wreaking Havoc Next Door


By Taylor Lorenz from NYT Style https://ift.tt/3eWd3NG

Bon Appétit Editor Adam Rapoport Resigns


By Kim Severson from NYT Food https://ift.tt/3f5azgk

Trump Orders Troops to Leave D.C. as Former Military Leaders Sound Warning


By Lara Jakes and Helene Cooper from NYT U.S. https://ift.tt/30fpMqR

After 3 Months of Outbreak and Hardship, N.Y.C. Is Set to Reopen


By J. David Goodman from NYT New York https://ift.tt/3cHVTC5