Thursday, 2 July 2020

Lauren Boebert, Gun-Rights Activist, Upsets House G.O.P. Incumbent in Colorado


By Carl Hulse from NYT U.S. https://ift.tt/3dLAFnu

Meet the Supporters Trump Has Lost


By Claire Cain Miller, Kevin Quealy and Nate Cohn from NYT The Upshot https://ift.tt/3eQ0yDU

Why Does Trump Put Russia First?


By Susan E. Rice from NYT Opinion https://ift.tt/3ii6rfm

Wednesday, 1 July 2020

चीनी ऐप बैन होने के बाद बढ़ी भारतीय ऐप की डिमांड, ShareChat हर घंटे पांच लाख से ज्यादा बार डाउनलोड, 36 घंटे में 1.50 करोड़ बार हुआ डाउनलोड

सरकार द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंधलगाने के बाद भारतीय ऐप की तेजी से डिमांड बढ़ी है। देसी ऐप शेयरचैट ने डाउनलोड के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस ऐप को हर घंटे करीब पांच लाख बार डाउनलोड किया जा रहा है।पिछले 36 घंटों में करीब 1.50 करोड़ यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। बता दें कि शेयरचैट की भारत में चीन के हेलो और टिकटॉक से टक्कर है।

MyGov India ने कंपनी के साथ की पार्टनरशिप

शेयरचैट ने बताया कि MyGov India ने कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है जिससे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 60 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स को कनेक्ट किया जा सके। बता दें कि शेयरचैट के प्लेटफॉर्म पर 1 लाख से ज्यादा ऐसे पोस्ट किए गए हैं जिनमें भारत सरकार की तरफ से चाइनीज ऐप्स को बैन करने के फैसले का समर्थन किया गया है।

यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 4 साल पुराना है

शेयरचैट 4 साल पुराना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। कंपनी के पास मौजूदा समय में 150 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं वहीं 6 करोड़से ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं। मौजूदा समय में यूजर्स रोजाना करीब 25 मिनट इस प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं।

यह ऐप एंड्रायड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

शेयरचैट एंड्रायड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां से डाउनलोड करके यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। शेयरचैट 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें हिंदी, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तेलगु, तमिल, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, आसामीज, हरियाणवी, राजस्थानी, भोजपुरी और उर्दू जैसी भाषाएं शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेयरचैट ने बताया कि MyGov India ने कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है जिससे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 60 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स को कनेक्ट किया जा सके


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VyN1sA

This Should Be Biden’s Bumper Sticker


By Thomas L. Friedman from NYT Opinion https://ift.tt/2NGuvdJ

हीरो Xtreme160R मोटरसाइकिल लॉन्च, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,950 रुपए; कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस

हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme160R को लॉन्च कर दिया है। इसके जो फ्रंट डिस्क वैरिएंट की शुरुआती कीमत 99,950 रुपए है। जबकि इसके फ्रंट-रियर डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है।
यह 2019 में इंटरनेशनल ऑटोमोटिव शो EICMA में शोकेस की गई 1.R कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इसे सबसे पहले हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में पेश किया था, जिसे जयपुर में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में होस्ट किया गया था। भारत में 2020 Xtreme 160R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, बजाज प्लसर NS 160 और सुजुकी जिक्सर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों से होगा।

इंजन में क्या है खास

  • इसमें फ्यूल इंजेक्शन से लैस 160cc एयर कूल्ड बीएस 6 कंप्लेंट इंजन है, जो 8500rpm पर 15PS पावर प्रोड्यूस करता है जबकि 6500rpm पर 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है
  • सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें 37 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक हैं।
  • कंपनी ने बताया कि इसमें 130 / 70-17 इंच के रेडियल रियर टायर्स है, जो सभी राइडिंग कंडीशन में बेहतर पकड़ प्रदान करते हैं।
  • डुअल डिस्क (फ्रंट और रियर) 276 एमएम फ्रंट और 220 एमएम रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस

  • नई Xtreme 160R को फर्स्ट-इन-सेगमेंट एलईडी पैकेज के साथ जोड़ा गया है, इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, रियर एच-सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप और हजार्ड लाइट स्विच के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स हैं। यह तीन कलर ऑप्शन पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड में अवेलेबल है।
  • नवीन चौहान (हेड सेल्स, आफ्टर सेल्स एंड पार्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प) ने बताया कि जब से Xtreme 160R को हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में शोकेस किया गया था, तब से हमें इसके कमर्शियल लॉन्च के लिए काफी अधिक संख्या में रिक्वेस्ट मिल रही हैं। मोटरसाइकिल की शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है और डिस्पैच से मिलान करने के लिए हमारे पास पहले से ही इंक्वारीज है। हमें पूरा विश्वास है कि Xtreme 160R हमें सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eVFX1a

GSW3 सेनोरिटा स्मार्टवॉच में है डेडिकेटेड वीमेल हेल्थ केयर फीचर्स, 3499 रु. की है यह वॉच फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है

पिछले हफ्ते जियोनी ने अपनी तीन नई स्मार्ट लाइफ स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में पेश किया। इसमें जियोनी GSW3 सेनोरिटा वर्जन भी शामिल थी। कंपनी का कहना था कि इसे खासतौर से न्यू एज वीमेन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें खासतौर से कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें महिलाओं की हेल्थ और वेलनेस को ध्यान में रखकर वॉच में इंटीग्रेट किया गया है। उदारहण के तौर पर इसमें महिलाओं के लिए पीरियड ट्रेकर गया है, जिसकी मदद से वे इन्हें ट्रैक कर सकेगी। इसके अलावा वॉच में कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर है जैसे बीपी मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर।


वॉच को स्मार्टफोन में डेडिकेटेड G-buddy ऐप इंस्टॉल कर कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें सेडेंटरी मोट है जो एक पॉजीशन में लगातार बैठकर उठकर चलने के लिए अलर्ट करता है तो ड्रिंकिंग वॉटर समय समय पर पानी पीते रहने की याज दिलाता है। वॉच 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है, जिसमें स्विमिंग, क्लाइंबिंग, रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग शामिल हैं। देखिए अनबॉक्सिंग वीडियो....



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
GSW3 Senorita Smartwatch has dedicated WeMail Health Care Features, Rs 3499. Is that it also acts as a watch fitness tracker


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BYZG0Y