Wednesday, 30 September 2020

डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हैं ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 15 हजार रुपए के करीब; अभी मिल रहे कई तरह के ऑफर

इन दिनों स्मार्टफोन में इतने पावरफुल कैमरा आने लगे हैं, जिनसे आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हैं। फोन में 4 से 5 रियर कैमरा होते हैं। जो फोटोग्राफी से जुड़े कई फीचर्स से लैस होते हैं। ठीक इसी तरह सेल्फी के लिए भी अब फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलने लगा है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर्स से लैस होते हैं। जिससे सेल्फी ज्यादा इफेक्टिव हो जाती है। हम इस पैकेज में आपको ऐसे ही 5 डुअल-सेल्फी स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

ऑफर भी मिलेंगे

खबर में दिखाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। वहीं, इन पर नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बेनीफिट, बैंक ऑफर्स जैसे दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

1. ओप्पो F17 प्रो


स्मार्टफोन में 6.43-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4015mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

2. शाओमी पोको X2


स्मार्टफोन में 6.67-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 20+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।

3. रियलमी 6 प्रो


स्मार्टफोन में 6.6-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+12+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी है।

4. ओप्पो रेनो 3 प्रो


स्मार्टफोन में 6.4-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+13+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 44+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4025mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

5. वीवो V19


स्मार्टफोन में 6.44-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।

नोट: इन 5 स्मार्टफोन के अलावा भी कई कंपनियां अपने डुअल-सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन स्मार्टफोन को खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dual Selfie Camera Smartphone for Best Selfie Under Rs. 25000


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GeFzOS

2020 Presidential Debate Calendar: What to Know


By Isabella Grullón Paz from NYT U.S. https://ift.tt/36gFWDj

How Trump Voters Feel About His Refusal to Commit to Transferring Power


By Jeremy W. Peters and Hank Stephenson from NYT U.S. https://ift.tt/34aJnJ0

The Long History of ‘Hidden Earpiece’ Conspiracy Theories


By Kevin Roose from NYT Technology https://ift.tt/36hxCTR

Disney Lays Off 28,000, Mostly at Its 2 U.S. Theme Parks


By Brooks Barnes from NYT Business https://ift.tt/36ia5lR

Late Night Weighs In on Trump’s Taxes


By Trish Bendix from NYT Arts https://ift.tt/2S65N8z

Meet a Secret Trump Voter


By Bret Stephens from NYT Opinion https://ift.tt/2GeRw78