Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Wednesday, 30 September 2020
How to Watch the First Presidential Debate
By The New York Times from NYT U.S. https://ift.tt/2SbZm44
Biden and Trump’s First Debate: What to Watch For
By Shane Goldmacher and Adam Nagourney from NYT U.S. https://ift.tt/2HCNJ3X
फोन होल्डर का झंझट खत्म! घर की दीवार हो या कार का डैशबोर्ड, यह प्रोडक्ट कहीं भी चिपका देगा आपका फोन, साइज इतना छोटा की पॉकेट में समा जाएगा
कार या बाइक चलाते समय फोन पर नेविगेशन देखना हो तो इसके लिए एक फोन होल्डर की जरूरत होगी ताकि फोन उसमें फिट कर मैप देखा जा सके लेकिन यह न सिर्फ ज्यादा घेरता है बल्कि प्लास्टिक का बना होने से इसके टूटने का भी डर बना रहता है इसका एक निगेटिव पॉइंट यह भी है कि इसे हर जगह यूज नहीं किया जा सकता और बार-बार इसकी जगह बदलना भी सर दर्द भरा काम है क्योंकि इसके लिए ऐसी जगह ढूंढनी पड़ती है, जहां इसका माउंट फिट किया जा सके। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और फोन होल्डर का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको सिलिकॉन जेल पेड खरीद लेना चाहिए। क्या है ये सिलिकॉन जेल पेड, क्या हैं फायदे और इसकी कीमत कितनी है। चलिए इन सभी पहलूओं पर बात करते हैं....
क्या है सिलिकॉन जेल पेड?
यह कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं बल्कि पॉलीयूथ्रेन (PU) रबर मटेरियल से बना प्रोडक्ट है। यह स्टीकी (Sticky) और फ्लेक्सिबल होता है, जो किसी भी सतह पर आसानी से चिप जाता है। यह वैक्यूम मैकेनिज्म पर काम करता है। इसे सिलिकॉन जेल पेड को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि सतह से चिपकने के बाद यह अपने अंदर वैक्यूम क्रिएट कर लेते हैं और फिर किसी भी गैजेट यानी फोन, टैबलेट को अपने ऊपर होल्ड कर लेता है। इसे दोनों तरफ से यूज किया जा सकता है।
क्या है सिलिकॉन जेल पेड के फायदे?
1. यह साइज में काफी छोटा होता है। पोर्टेबल होने की वजह से इसे पॉकेट में रख कर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
2. इसे किसी भी तरह की सतह जैसे कांच, दीवार, टाइल्स, कार डैशबोर्ड या लकड़ी पर इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सतह समतल और स्मूद होना चाहिए।
3. खास बात यह भी है कि काम खत्म होने पर सतह से हटाने पर यह किसी भी तरह का निशान या चिपचिपापन नहीं छोड़ता।
4. यह वॉशेबल होता है, यानी इसे पानी से बार-बार वॉश कर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. यह हाई टेंपरेचर रेजिस्टेंट होता है, यानी ज्यादा तापमान में भी न यह पिघलता है न ही इसका आकार बदलता है।
6. इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि चिपकाने के बाद यह एक से डेढ़ किलो तक का भार उठा सकता है।
कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है?
1. ड्राइविंग के दौरान कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, पिलर्स, दरवाजे के कांच, सीट्स कहीं भी यूज किया जा सकता है। स्टीकी होने की वजह से यह कहीं भी चिपक जाता है।
2. कुकिंग करते समय अगर यूट्यूब पर कोई रेसिपी या मूवी देखना हों, तो इसे किचन की टाइल्स वाली दीवार, फ्रिज, लकड़ी के दरवाजे पर चिपकाकर इस पर फोन लगा सकते हैं।
3. घर में वर्कआउट कर रहे हों, तो इससे दीवार या कांच पर चिपकाकर फोन लगाया जा सकता है और आसानी से वर्कआउट किया जा सकता है।
4. फ्री टाइम में मूवी देखना हो तो भी इसे अपने रूप की दीवार पर लगाकर इसमें फोन या टैबलेट होल्ड किया जा सकता है।
नोट- इसे कांच, लकड़ी, टाइल्स पर यूज किया जा सकता है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित करना जरूरी है कि सतह साफ सुथरी हो क्योंकि यह पेपर, चुने की दीवार, रफ सरफेस या दानेदार सरफेस पर ये काम नहीं करता है।
कितनी है कीमत?
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इसकी काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। यह अलग-अलग डिजाइन, शेप और साइज में उपलब्ध है। अमेजन पर सिलिकॉन जेल पेड की शुरुआती कीमत 80 रुपए से शुरू हो जाती है जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 137 रुपए है।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWKG6W
What Polls Say About the 2020 Race as Biden and Trump Square Off
By Giovanni Russonello from NYT U.S. https://ift.tt/3jgyzzu
Biden and Trump’s First Debate: What to Watch For
By Shane Goldmacher and Adam Nagourney from NYT U.S. https://ift.tt/3jgWfUa
How to Watch the First Presidential Debate
By The New York Times from NYT U.S. https://ift.tt/30j5eg9
Compact Nuclear Fusion Reactor Is ‘Very Likely to Work,’ Studies Suggest
By Henry Fountain from NYT Climate https://ift.tt/2S5ZOkg