Thursday, 1 October 2020

4 अक्टूबर को इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन तो 8 को लॉन्च होगी ऑनर की स्मार्टवॉच, 12 अक्टूबर को लॉन्च सकते हैं वीवो के तीन नए फोन, जानिए इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फेस्टिव सीजन नजदीक है और इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए टेक कंपनियां ने भी तैयारी कर ली है। अक्टूबर की शुरुआत में टेक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। ओप्पो-वीवो अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी, तो ऑनर नई स्मार्टवॉच ला रही है। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में...

1. इंफिनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10)
लॉन्चिंग डेट: 4 अक्टूबर

  • इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन हॉट 10 को 4 अक्टूबर को भारत में ऑफिशियली लॉन्च करेगी। हाल ही में इसी डिवाइस को पाकिस्तान में 20999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस को भारत में काफी किफायती कीमत में लॉन्च करेगी। भारत में चार कलर वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। ये ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव कलर ऑप्शन में मिल सकता है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.78-इंच एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आता है, यह कटआउट डिस्प्ले के बाईं ओर रखा गया है। इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। इसे 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और AI लेंस के साथ जोड़ा गया है।
  • सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी जोड़ा है। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5200mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन XOS 7.0 OS पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और डीटीएस ऑडियो शामिल हैं। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

2. ऑनर वॉच जीएस प्रो (Honor Watch GS Pro)
लॉन्चिंग डेट: 8 अक्टूबर

  • ऑनर वॉच जीएस प्रो 8 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी। सोशल मीडिया पर कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान करते हुए बताया कि भारत में इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इसे विषम परिस्थितियों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसमें MIL-STD 810G रेटेड बिल्ड मिलेगी, यानी ये थर्मल, शॉक और वॉटर रेजिस्टेंट होगी। यूरोप में इसकी कीमत लगभग 21 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी यह लॉन्चिंग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टवॉच के साथ कंपनी 5 हजार रुपए से कम कीमत और 24 घंटे बैटरी लाइफ वाले ट्रू वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च करेगी।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, वॉच जीएस प्रो में 454x454 पिक्सल के रेजोल्यूशन का 1.39-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वॉच HiSilicon Kirin A1 प्रोसेसर से लैस होगी और इसमें GPS सपोर्ट के साथ-साथ डुअल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम भी मिलेगा। इसमें 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिससे यूजर्स ऑफलाइन प्लेबैक के लिए म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं। ऑनर वॉच जीएस प्रो 25 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।
  • स्मार्टवॉच में 100 वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 15 प्रोफेशनल और 85 कस्टमाइज्ड हैं। यह मल्टी-स्कीइंग मोड भी प्री-लोडेड मिलेगा। यह सूर्योदय और सूर्यास्त, चंद्रमा और ज्वार के चरणों और खराब मौसम अलर्ट जैसी बाहरी जानकारी भी देगी। ऑनर वॉच जीएस प्रो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है, लेकिन इसकी कुछ फीचर्स एंड्रॉयड तक सीमित हैं।
  • वॉच जीएस प्रो में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​ऑल-नाइट स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 मॉनिटर जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स से लैस होगी। स्मार्टवॉच का इस्तेमाल इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन का उपयोग कर कॉल अटेंड करने या मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकेगा।

3. वीवो वी20 सीरीज (Vivo V20 series)
लॉन्चिंग डेट: 12 अक्टूबर (संभावित)

  • वीवो वी20 सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी ने भारत में लॉन्च करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी के सोशल मीडिया पर एक छोटे वीडियो टीजर पोस्ट किया है, जो यह हिंट करता है कि फोन जल्द ही देश में लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट ऐप पर भी इसका प्रोमोशनल पेज जारी कर दिया गया है, जिससे समझा जा सकता है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज 12 अक्टूबर को लॉन्च होगी और इसमें कुल तीन मॉडल वीवो वी20, वी20 एसई, और वी20 प्रो शामिल हैं। वीवो वी20 एसई और वी20 प्रो को मलेशिया और थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। वीडियो टीजर में फोन के अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन मिलने के संकेत मिलते हैं हालांकि, इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताया गया है। कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट के बारे में ऐलान नहीं किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनर वॉच जीएस प्रो स्मार्टवॉच विषम परिस्थितियों में भी इस्तेमाल की जा सकेगी। इसमें MIL-STD 810G रेटेड बिल्ड मिलेगी, यानी ये थर्मल, शॉक और वॉटर रेजिस्टेंट होगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SbKdzG

न्यू क्रोमकास्ट गूगल टीवी के साथ लॉन्च, पहली बार डिवाइस रिमोट के साथ आएगी; नया नेस्ट स्मार्ट स्पीकर भी आया

गूगल ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन क्रोमकास्ट लॉन्च कर दी है, जो गूगल टीवी के साथ आएगी। इसमें कई चेंजेस और इम्प्रूवमेंट किए गए हैं। अब ये डिवाइस रिमोट के साथ आएगी। ये अमेजन फायर टीवी और रोकू से अलग है, क्योंकि ये टीवी को एंड्रॉयड टीवी वाला इंटरफेस देता है। कंपनी ने नेस्ट स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च कर दिया।

क्रोमकास्ट गूगल टीवी की कीमत
गूगल टीवी के साथ आने वाली क्रोमकास्ट डिवाइस की अमेरिका में कीमत $49.99 (करीब 3,700 रुपए) है। लॉन्चिंग के साथ इस डिवाइस की सेलिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने कहा कि दूसरे देशों में इसकी बिक्री साल के आखिर तक की जा सकती है। ये डिवाइस टच और वॉइस कंट्रोल रिमोट के साथ आती है। हालांकि, गूगल ने इसकी भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसे स्काई, स्नो और सनराइज कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

क्रोमकास्ट गूगल टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • ये क्रोमकास्ट डिवाइस नए गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर रन करेगी। ये एंड्रॉइड टीवी प्लेटफॉर्म के लिए नया ब्रांडिंग है। इसमें USB टाइप-सी पावर एडॉप्टर दिया है। वहीं, रिमोट में दो ट्रिपल A बैटरी लगती है। ये डिवाइस 4K HRD रेजोल्यूशन, डॉल्बी एटम, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डॉल्बी विजन, HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई 802.11ac कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस डिवाइस का वजन 55 ग्राम और रिमोट का वजन 63 ग्राम है।
  • गूगल टीवी क्रोमकास्ट डिवाइस के रिमोट में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स के शॉर्टकट बटन दिए हैं। इसके साथ म्यूट, होम, बैक, गूगल असिस्टेंट और 4-वे डी-पेड नेविगेशन बटन दिए हैं। इसमें CEC फीचर दिया है, यानी रिमोट से वॉल्यूम कंट्रोल क पाएंगे। आपको वॉइस सर्चिंग के लिए गूगल अस्सिटेंट बटन को दबाकर रखना होगा। इससे नेटफ्लिक्स के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, स्पॉटिफाई, डिज्नी प्लस, हुलु, एचबीओ मैक्स के साथ दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर पाएंगे।

नेस्ट स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने अपनी नया नेस्ट स्मार्ट स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,400 रुपए) है। इसे चॉक, चारकोल, सेज, सेंड और स्काई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे 19mm का ट्वीटर, 3 फार-फिल्ड माइक्रोफोन, 2-स्टेज माइक म्यूट स्विच और क्वाड-कोर ARM Cortex-A53 प्रोसेसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस स्पीकर को टच-कंट्रोल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर गूगल होम की तुलना में 75 प्रतिशत लाउडर है और 50 प्रतिशत स्ट्रोंगर बास प्रोड्यूस करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये अमेजन फायर टीवी और रोकू से अलग है, क्योंकि ये टीवी को एंड्रॉयड टीवी वाला इंटरफेस देता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ENSEOy

Ocasio-Cortez and Warren Pull Out of New Yorker Festival


By Katie Robertson from NYT Business https://ift.tt/34iL8UO

कॉल होल्ड पर है तो आप नहीं बल्कि गूगल असिस्टेंट करेगा इंतजार, लाइन पर एग्जीक्यूटिव के आते ही तुरंत करेगा अलर्ट

कई बार कॉल सेंटर या टोल-फ्री नंबर पर फोन लगाने पर कॉल होल्ड पर रख दिया जाता है, ऐसे में एग्जीक्यूटिव के दोबारा कॉल पर आने तक इंतजार करना पड़ता है, जिससे समय तो खराब होता ही है दूसरे काम भी प्रभावित होते हैं। लेकिन अगली बार जब कोई आपका कॉल होल्ड पर रखे दें तो निश्चिंत होकर आराम करें या दूसरे काम करें क्योंकि अब गूगल असिस्टेंट होल्ड के दौरान म्यूजिक और बार-बार दोहराए जाने वाला मैसेज सुनेगा और जैसे ही एग्जीक्यूटिव की आवाज सुनेगा, तुरंत आपको अलर्ट कर देगा। गूगल ने फोन ऐप में 'होल्ड फॉर मी' नाम से एक नया फीचर जोड़ा है।

गूगल ने बुधवार रात हुए इवेंट में इस फीचर की जानकारी दी

  • यूएस में बुधवार को हुए इवेंट में कंपनी ने बताया कि जब आप टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते हैं और कॉल होल्ड पर रख दिया जाता है तो, गूगल असिस्टेंट आपके लिए लाइन पर प्रतीक्षा कर सकता है। आप बेफ्रिक होकर दूसरे कामों में ध्यान लगा सकते हैं, और जैसे ही असिस्टेंट लाइन पर किसी व्यक्ति की आवाज सुनेगा तुरंत फोन स्क्रीन पर साउंड, वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करेगा।
  • 'होल्ड फॉर मी' फीचर गूगल की डुप्लेक्स तकनीक पर काम करता है। यह तकनीक असिस्टेंट को होल्ड के दौरान चल रहे रिकॉर्डेड म्यूजिक-मैसेज और प्रतिनिधि की आवाज के बीच अंतर समझने में सक्षम बनाता है।
  • जैसे ही लाइन पर प्रतिनिधि की आवाज सुनाई देती है, गूगल असिस्टेंट यूजर को अलर्ट करता है कि कोई व्यक्ति बात करने के लिए तैयार है और आपके कॉल पर लौटने तक के लिए प्रतिनिधि को इंतजार करने के लिए भी कहता है।
  • कंपनी ने बताया कि इस फीचर को डिजाइन करने के लिए और कॉल के दोनों तरफ के लोगों के लिए इसे उपयोगी के लिए हमने डेल और यूनाइटेड सहित कई कंपनियों से फीडबैक लिए, साथ ही कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव का भी स्टडी की। जब गूगल असिस्टेंट होल्ड पर कॉल सुन रहा होता है, तो गूगल की प्राकृतिक भाषा की समझ यूजर को अलर्ट करती है।
  • अन्य चीजों पर यूजर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें इसके लिए कॉल को म्यूट (mute) कर दिया जाता है, लेकिन किसी भी समय, आप यह जानने के लिए स्क्रीन पर रियल टाइम कैप्शन चेक कर सकते हैं कि कॉल पर क्या हो रहा है"।
  • 'होल्ड फॉर मी' टूल एक ऑप्शनल फीचर है जिसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकता है और टोल-फ्री नंबर पर हर कॉल के दौरान इसे एक्टिवेट करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • यह निर्धारित करने के लिए कि कोई प्रतिनिधि लाइन पर है, ऑडियो पूरी तरह से डिवाइस पर प्रोसेस्ड होता है और उसे वाई-फाई या डेटा कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल असिस्टेंट कॉल होल्ड के दौरान म्यूजिक और बार-बार दोहराए जाने वाला मैसेज सुनेगा और जैसे ही एग्जीक्यूटिव की आवाज सुनेगा, तुरंत आपको अलर्ट कर देगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G5wqbF

इस स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल तुरंत बंद करें, इससे घर में आग लगने का खतरा; अमेजन ने इसे अपने स्टोर से हटाया

अगर आपके पास भी हिक्टकोन (Hictkon) कंपनी का स्मार्ट प्लग है, तब उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दीजिए। कंज्यूमर वॉचडॉग ने एक जांच में बताया कि इस प्लग में आग लगने का खतरा है। अमेजन ने भी इस प्लग को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। ये प्लग डुअल यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।

इस स्मार्ट प्लग का लाइव कनेक्शन एनर्जी मॉनिटरिंग चिप के काफी करीब है। जिसकी वजह से दो इलेक्ट्रोड के बीच इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज होने का खतरा बन जाता है। इससे पुराने वायर वाले घरों में आग लगने का खतरा बन जाता है।

नकली सेफ्टी मार्क का इस्तेमाल हो रहा
प्लग की जुड़े जांचकर्ता ने कहा कि इस प्रोडक्ट का सीई मार्क सामान्य रूप से कठोर यूरोपीय सुरक्षा मानकों के साथ जुड़े थे, जो मिस लीडिंग था। कुछ चीनी कंपनियां 'चीन निर्यात' को नामित करने के लिए एक समान सीई मार्क का उपयोग करती हैं। दूसरे लोग नकली सेफ्टी मार्क लगा देते हैं, क्योंकि इसे चेक करने के लिए कोई डेटाबेस नहीं है। क्लेवर कम्प्लायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स स्ट्रालिन ने कहा, "जब तक कंपनियां ऐसा नहीं करतीं, तब तक वे दूर नहीं हो जाते।" इसी तरह की मामला 2015 में भी सामने आया था।

चीन में तैयार हो रहे ऐसे प्रोडक्ट
अमेजन ने कहा कि खरीद के बारे में चिंतित ग्राहकों को ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करना चाहिए। हम प्रोडक्ट सेफ्टी कन्सर्न के लिए हमारे स्टोर में बेचे जाने वाले उत्पादों की निगरानी करते हैं। प्रोडक्ट को स्टोर से हटाने से पहले सेलर, मैन्युफैक्चर और सरकारी एजेंसी से बात की जाती है।

कम्प्यूटिंग एडिटर केट बेवन ने कहा, "अननॉन ब्रांड्स के बहुत सारे खतरनाक प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर बेचा जा रहा है। कई मामलों में ऐसे प्रोडक्ट चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स राजधानी शेनजेन से तैयार होते हैं, जिनकी जवाबदेही नहीं होती और ऐसी कंपनी से संपर्क करना लगभग असंभव होता है।

ऑनलाइन कई प्रोडक्ट मौजूद
वॉचडॉग के मुताबिक, हिक्टकोन के मसल मसाज, अल्ट्रावायलेट लैम्प, टचस्क्रीन मॉनिटर और हैलो-इन मास्क जैसे प्रोडक्ट भी है, जो सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर ब्रिटेन के शीर्ष 10,000 विक्रेताओं में से कई चीन में भी आधारित थे। अमेजन मार्केटप्लेस पर 36%, ईबे पर 30% और विश पर 95% प्रोडक्ट मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिक्टकोन के मसल मसाज, अल्ट्रावायलेट लैम्प, टचस्क्रीन मॉनिटर और हैलो-इन मास्क जैसे प्रोडक्ट भी हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34h0qZQ

G.O.P. Alarmed by Trump’s Comments on Extremist Group, Fearing a Drag on the Party


By Alexander Burns, Jonathan Martin and Maggie Haberman from NYT U.S. https://ift.tt/33ffFU4

Trump-Biden Debate Prompts Shock, Despair and, in China, Glee


By Steven Erlanger from NYT World https://ift.tt/36g1hNf