Friday, 30 October 2020

1 मिनट में आपकी सीट को गर्म कर देगा ये कवर, सर्दी के मौसम में ड्राइविंग के दौरान नहीं होगी थकान

सर्दी के मौसम में कार से सफर करने का अलग मजा आता है। मौसम ठंडा होने की वजह से कार ड्राइविंग में थकान कम होती है। साथ ही, कार की कम गर्म होती है। एसी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता जिसके चलते कार का माइलेज भी बढ़ जाता है। हालांकि, कई लोग सर्दी की वजह से ड्राइविंग में पूरी तरह कम्फर्ट नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए हीटर सीट कुशन वार्मर कवर आते हैं।

क्या है हीटर सीट कुशन वार्मर कवर?
ये ऐसे सीट कुशन कवर होते हैं जिनके अंदर हीटिंग वायर लगाए जाते हैं। साथ ही कवर में लेदर फाइबर फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हें नॉर्मल कवर की तरह कार की सीट पर लगाया जाता है। ये 12 वोल्ट DC प्लग के साथ काम करता है। इसके फोन चार्जिंग प्लग में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है।

जरूरत के हिसाब से गर्माहट देंगे

  • इस कवर में हाई और लो हीटिंग के ऑप्शन दिए होते हैं। आप सर्दी के हिसाब से टेम्परेचर को मेंटेन कर सकते हैं। क्योंकि ये बैटरी ऑपरेटेड कवर होते हैं ऐसे में इससे शॉक लगने का खतरा नहीं होता। ये कवर नीचे और पीछे की तरफ से गर्म होते हैं। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान ये कवर गर्माहट देते हैं। जिससे थकान कम होती है।
  • इन कवर में भी कई तरह की क्वालिटी आती है। अच्छी क्वालिटी वाले कवर्स में कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिल जाते हैं। जैसे, इनमें हीटिंग टाइमर भी दिया होता है। ऐसे में फिक्स टाइम के बाद ये ऑटो ऑफ हो जाते हैं। साथ ही, इनसे नीचे या बैक साइड को अलग-अलग और लो, मीडियम और हाई टेम्परेचर कर सकते हैं।
  • कई लोग इन कवर्स को कार के अलावा घर और ऑफिस में चेयर पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं। बस इसके लिए बैटरी का होना जरूरी होता है। ये एक मिनट के अंदर ही हीटिंग देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इन पर बैठने वाले को काफी रिलेक्स मिलता है। इनका टेम्परेचर 30 से 65 डिग्री तक कर सकते हैं।

हीटर सीट कुशन वार्मर कवर की कीमत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत 1000 से 1200 रुपए के बीच शुरू हो जाती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमत भी अलग होती है। ऑनलाइन डील पर आपको दूसरे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये कवर्स ज्यादातर ब्लैक कलर में ही आते हैं। हालांकि, इनके पैटर्न अलग हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Heated Seat Cushion Warmer Cover Winter Car Electric Heating Pad; All You Need To Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34FvXX9

Kavanaugh Fixes Error in Election Opinion After Vermont Complaint


By Maria Cramer from NYT U.S. https://ift.tt/3oCPejD

Facing Gap in Pennsylvania, Trump Camp Tries to Make Voting Harder


By Nick Corasaniti and Danny Hakim from NYT U.S. https://ift.tt/3mvx9Cn

Thursday, 29 October 2020

Turkish Bank Case Showed Erdogan’s Influence With Trump


By Eric Lipton and Benjamin Weiser from NYT U.S. https://ift.tt/37R0ALa

Wedding and Birthday Party Infect 56, Leaving Nearly 300 in Quarantine


By Ed Shanahan from NYT New York https://ift.tt/31TuM4l

कोरोना महामारी और अमेरिका-चीन तनाव से सैमसंग को हुआ फायदा; कंपनी ने तीसरी तिमाही में बेचे 8.8 करोड़ हैंडसेट, चीनी कंपनियों को छोड़ा पीछे

स्मार्टफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने साल की तीसरी तिमाही में काफी अच्छा कारोबार किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका लाभ 59 फीसदी बढ़कर दो साल के सबसे उच्च स्तर 10.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है। यह सैमसंग का किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व है।

कंपनी ने 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं

सैमसंग भारत सहित अपने कुछ प्रमुख बाजारों में 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, जबकि 90 लाख टैबलेट बेचे गए हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि कंप्यूटर चिप की मांग में कमी आई है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी की जगह अपना वर्चस्व हासिल करने में सैमसंग को दो सालों का वक्त लगा। साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक की अवधि) में 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने शाओमी को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है

इस बार 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शाओमी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। सैमसंग ने कहा है कि तीसरी तिमाही में उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है। दूसरी तिमाही के समय से देश में लॉकडाउन के हटने के क्रम में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा रही है। इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा, गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जैसे नए प्रमुख मॉडलों के लॉन्च के साथ-साथ भारत सहित प्रमुख क्षेत्रों में पिछली तिमाही से बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

कोरोना और चीन-अमेरिका तनाव का मिला लाभ

बता दें कि सैमसंग को कोरोनावायरस महामारी के अलावा अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव दोनों से फायदा हुआ है। अमेरिका के द्वारा चीन की कंपनियों के ऊपर पाबंदियां लगाने से हुआवेई का बाजार बाधित हुआ है। इससे स्मार्टफोन, स्मार्टफोन चिप और दूरसंचार उपकरण के क्षेत्र में सैमसंग की सबसे बड़ी कंपनियों को नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung benefited from Corona epidemic and US-China tension; Company sold 8.8 crore handsets in third quarter, leaving Chinese companies behind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35IJrAx

लॉन्चिंग से पहले ही कार के इंजन की डिटेल लीक हुई, 2 पेट्रोल और 1 डीजल ऑप्शन मिलेगा; 25km तक होगा माइलेज

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी नेक्स्ट जनरेशन 2020 हुंडई i20 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। ग्राहक 21000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस बीच की कार के वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है।सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा। वहीं, इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 21km/l होगा।

इंजन माइलेज
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT 20 km/l
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT 20.28 km/l
1.2-लीटर मैनुअल 21 km/l
1.2-लीटर CVT 19.65 km/l
1.5-लीटर डीजल मैनुअल

25 km/l

2020 हुंडई i20 वैरिएंट की डिटेल

  • न्यू i20 में ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
  • मैनुअल गियरबॉक्स तीनों इंजन के साथ आएगा, लेकिन 1.0 टर्बो इंजन में इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन मिलेगा। दोनों पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.2-लीटर पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, डीजल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

2020 हुंडी i20 वैरिएंट वाइज इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

इंजन एंड गियरबॉक्स मैग्ना स्पोर्ट्ज* एस्टा एस्टा(O)*
1.2 NA पेट्रोल MT हां हां हां हां
1.2 NA पेट्रोल CVT नहीं हां हां नहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT नहीं हां हां नहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT नहीं नहीं हां हां
1.5 डीजल MT हां हां नहीं हां

इंटीरियर में मिलेंगे खास फीचर्स
कार के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35NPvId