Sunday, 1 November 2020

इंडियन आर्मी ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप तो भारत में पबजी का पूरी तरह से गेम ओवर, पढें इस हफ्ते के ऐप अपडेट

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. भारत में लॉन्च हुई एपल वन सर्विस

  • एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी घोषणा की। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।
  • एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है - एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) - जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

2. भारत में पबजी का पूरी तरह से गेम ओवर

  • पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर यानी आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। कंपनी ने एक सोशल मीडिया पर इस बात की सूचना दी। यह सरकार द्वारा लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम के बैन होने के दो महीने बाद होने जा रहा है।
  • बता दें कि सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था।

फिर वापसी कर सकती है पबजी!

  • भारत में पबजी गेम के पब्लिशिंग राइट्स दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को दे दिए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लूहोल स्टूडियो ने टेनसेंट के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब पबजी मोबाइल के पब्लिशिंग राइट्स फिर से पबजी कॉरपोरेशन को मिल जाएंगे।
  • पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि 2 दिसंबर तक कंपनी भारत में इस गेम के राइट्स दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन इंक को दे देगी। ताकि देश में पबजी की सेवाएं जारी रह सके। क्रॉफ्टन इंक पहले की तरह ही निजी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उसे अपने पास रखेगा।

3. भारतीय सेना ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप SAI

  • भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत, भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (SAI)' नाम की एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन को डेवलप और लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस को सपोर्ट करता है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।
  • यह ऐप कमर्शियली रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस (GIMS) की तरह ही है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि- साई लोकल-इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसे उपयोगिता के अनुसार बदला जा सकता है। फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

4. अवास्ट ने प्ले स्टोर पर 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की

  • गेमिंग के शौकीन हैं तो अब आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अवास्ट ने गूगल प्ले स्टोर में 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की है, जिनमें एडवेयर (adware) जैसे विशेषताएं मिली हैं। प्ले स्टोर पर ये गेम्स खुद को मजेदार और टाइमपास के रूप में पेश करते हैं, लेकिन वास्तव में अनचाहे और जबरन विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं, जो यूजर को इसी तरह के अन्य ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए आकर्षित करते हैं। लगभग सभी गेम अभी भी डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं।
  • अवास्ट द्वारा पहचाने गए ये 21 ऐप और गेम्स एडवेयर की श्रेणी में आते हैं। हालांकि, ये ऐप और गेम्स डेटा चोरी नहीं करते हैं या अन्य संवेदनशील गतिविधि नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी रेवेन्यू जनरेट करने के लिए ये यूजर को जबरन में विज्ञापन दिखाते हैं। एक बार जब ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाते हैं, उसके बाद ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं। सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक इन ऐप और गेम्स को लगभग आठ मिलियन (80 लाख) बार डाउनलोड किया जा चुका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Army has created an app like WhatsApp for itself, PUBG is completely game over in India, read this week's app update


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oI3yaF

Sean Connery, Who Embodied James Bond and More, Dies at 90


By Aljean Harmetz from NYT Movies https://ift.tt/2TMBNPT

Saturday, 31 October 2020

Our Beautiful, Wet Blue Moon Is Full


By Sandra E. Garcia from NYT Style https://ift.tt/31QkqSH

Friends Since Eighth Grade, Married With a New Urgency


By Tammy La Gorce from NYT Fashion https://ift.tt/3kNprmQ

जल्द ही भारतीय सडकों पर दौड़ती नजर आएगी महिंद्रा e-KUV100, जानिए फुल चार्ज में कितना चलेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में रेगुलर KUV NXT पर बेस्ड इलेक्ट्रिक KUV100 का ग्लोबल प्रीमियर किया था। कंपनी ने बताया था कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए होगी। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई। इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में छोटी एसयूवी महिंद्रा e-KUV100 के पहले बैच को रोलआउट कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा eXUV300 को कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च करेगी।


महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी डीलरशिप के लिए डिस्पैच शुरू करने पर काम कर रही है और यह अगले तीन महीनों के भीतर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। e-KUV100 ब्रांड के इलेक्ट्रिक लाइनअप का हिस्सा है क्योंकि कई अन्य ईवी भी पाइपलाइन में है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

2. देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का सफल ट्रायल हुआ, 250km तक की रेंज मिलेगी

3. मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही हुंडई, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

4. भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कीमत एक लाख से शुरू

5. जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में 470 किमी. तक चलेगी

महिंद्रा e-KUV100: खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • महिंद्रा का पहले इन-हाउस इलेक्ट्रिक वाहन में एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया जाएगा, जो फास्ट चार्जर पर प्लग होने पर केवल 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने में सक्षम है। महिंद्रा e-KUV100 में रेगुलर IC-engined मॉडल की तुलना में थोड़ा-बहुत ही अंतर है। KUV NXT के कारण बाजार में एक नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट शुरू हुआ था।
  • यह मॉड्यूलर MESMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 15.9 kWh की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 54 पीएस का पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 147 किमी की रेंज मिलेगी।
  • इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो, इसमें सात इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लोकेशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEkYmJ

Virus Hospitalizations Are Up in N.Y.C. But This Time, It’s Different.


By J. David Goodman and Joseph Goldstein from NYT New York https://ift.tt/3e8Dq42

At End of Bitter Campaign, Joe Biden Anguishes Over ‘My Only Surviving Son’


By Mark Leibovich from NYT U.S. https://ift.tt/37TJtby