Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
चीन की कंपनी हुवावे को ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को जोरदार झटका दिया। सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सितंबर 2021 से हुवावे 5G किट का इस्तेमाल नहीं करेंगी। इसके अलावा पहले से इस्तेमाल हो रहे हुवावे उपकरणों को 2027 के अंत तक निकालने का भी आदेश जारी किया गया है। यह ऐलान संसद में डिबेट से पहले किया है, जहां नए टेलीकॉम नियमों पर चर्चा होनी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोखिम
UK सरकार ने अमेरिकी इंटेलिजेंस सहयोगियों द्वारा जताए गए सिक्युरिटी रिस्क को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि हुवावे से राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर जोखिम है। सरकार ने नए हुवावे 5G किट की खरीदारी पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। ब्रिटेन ने कहा कि उसका जुलाई में लिया गया फैसला उन चिंताओं से संबंधित था, जो चिप टेक्नोलॉजी पर अमेरिकी प्रतिबंधों से सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकते थे।
ब्रिटिश डिजिटल मिनिस्टर ओलिवर डाउडेन ने कहा कि हम देश के 5G नेटवर्क से हाई रिस्क वाले वेंडर्स को पूरी तरह से हटा रहे हैं। नए नियमों के तहत हम उन टेलीकॉम उपकरणों को प्रतिबंधित कर रहे हैं, जो हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
चीन ने ब्रिटेन के इस फैसले की आलोचना की है। इससे पहले हुवावे ने पिछले हफ्ते कहा था कि ब्रिटेन सरकार उसको नए कानून के तहत देश में 5G हो रहे विस्तार से बाहर करना चाहती है। नए कानून के तहत अगर कोई कंपनी प्रतिबंधों को नहीं मानती है तो उस पर एक लाख पाउंड पर जुर्माना लगाया जाएगा।
ब्रिटेन सरकार ने 5G सप्लाई चेन के लिए नई रणनीति का भी ऐलान किया है। इसके तहत शुरुआती 25 करोड़ पाउंड का निवेश शामिल है। साथ ही साथ जापानी कंपनी NEC के सहयोग से ट्रायल और नए रिसर्च सुविधाओं की स्थापना भी है।
नोकिया ने हाल ही में बजट स्मार्टफोन 2.4 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कीमत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है और शायद इसलिए कंपनी इसके खरीदारों को कई तरह के बेनेफिट्स भी दे रही है। फोन के साथ तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल की सॉफ्टवेयर अपग्रेड वारंटी भी दी जा रही है।
फोन वाटर-ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले यूनिक बैक पैटर्न के साथ आता है और खास बात यह भी है कि सिंगल चार्ज में इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं नोकिया के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।
नोकिया 2.4: कितनी है कीमत?
कंपनी ने कई सारे वैरिएंट ऑप्शन देकर ग्राहकों को कंफ्यूज करने की बजाए सिर्फ सिंगल वैरिएंट बाजार में उतारा है।
फोन को केवल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 10,399 रुपए है।
यह तीन कलर ऑप्शन- चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
यह 4 दिसंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, 4 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक नोकिया इंडिया वेबसाइट के माध्यम से नोकिया 2.4 का ऑर्डर देने वाले पहले 100 ग्राहकों को 007 मर्चेंडाइज हैंपर दिया जाएगा, जिसमें 007 स्पेशल एडिशन की बोतल, कैप और एक मेटल कीचेन होगी।
नोकिया 2.4: फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?
पहला: डायमेंशन और डिजाइन
फोन काफी हैंडी है। यह सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.85x76.30x8.69 एमएम है।
पहली नजर में फोन काफी बड़ा नजर आता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाता है, जो कीमत के हिसाब से बढ़िया है।
फोन के बैक पैनल पर पोली-कार्बोनेट केस है, जो कंफर्टेबल और सॉलिड ग्रिप देता है। 3डी टेक्चर इसके लुक को खास बनाता है।
इसमें वॉटर-ड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन दी गई है, जिसमें गेम या मूवी देखने पर फुल व्यू डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है।
गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए फोन में एक डेडिकेटेड की मिलती है, जो एक हाथ से फोन ऑपरेट करते हुए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
गूगल असिस्टेंट के ठीक ऊपर सिम-ट्रे है। फोन में दो नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया है, जिससे स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और ऑन-ऑफ बटन दी है।
इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, दो माइक्रोफोन और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक का भी फीचर मिलता है, लेकिन एक बात जो निराश करती है वो यह है इस समय भी फोन में माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग केबल का सपोर्ट मिलता है।
फोन में 4500 mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, हालांकि इस प्राइस में और बड़ी बैटरी दी जा सकती थी।
इसमें एआई-असिस्टेंट एडॉप्टिव बैटरी फीचर मिलता है, जो उन ऐप को ज्यादा पावर मुहैया कराता है, जिन्हें यूजर ज्यादा यूज करता है।
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
तीसरा: कैमरा
फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, साथ में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में बैक पैनल के सेंटर में लगा है।
सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि कैमरा में पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है, जिससे शेप कस्टमाइज कर सकेंगे साथ ही बैकग्राउंड ब्लर कर सकेंगे।
कैमरा ऐप में मिलने वाले नए फोटो एडिटर से फोटो खींचने के लंबे समय बाद भी री-फोकस और पिक्चर एडिट की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड नाइट मोड भी दिया गया है।
क्लोज कॉम्पीटिटर की बात करें तो नोकिया के इस फोन को रियलमी नारजो 20 (4GB+64GB) तगड़ी चुनौती देगा, दोनों की कीमत में सिर्फ 100 रुपए का अंतर है। चलिए, टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं दोनों में से कौन बेहतर है...
टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि दोनों के शुरुआती कीमत में मामूली सा अंतर है, बावजूद नारजो 20 स्पेसिफिकेशन में मामले में काफी आगे है।
सबसे बड़ा अंतर बैटरी में देखने को मिलता है। नोकिया 2.4 में सिर्फ 4500mAh बैटरी है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी नहीं मिलता है जबकि लगभग इसे कीमत के रियलमी नारजो 20 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसमें न सिर्फ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है बल्कि रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कैमरे के मामले में भी रियलमी नारजो 20 काफी आगे है, इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है जबकि नोकिया 2.4 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है।
देखा जाए तो रियलमी नारजो 20 स्मार्टफोन प्रोसेस-बैटरी-कैमरा पावर में नोकिया 2.4 से काफी आगे है, यानी 11 हजार से कम बजट में रियलमी नारजो 20 एक बेहतर ऑप्शन नजर आ रहा है।