Monday 30 November 2020

1 दिसंबर से बढ़ेंगी नई महिंद्रा थार की कीमतें, कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट

सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय वाहन बन चुकी है। नई थार ने अपने लुक-स्टाइल और फीचर्स लिस्ट की बदौलत लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लॉन्च होने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। डिमांड को पूरा करने के लिए, कंपनी को इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना पड़ा और अब, महिंद्रा ने नई थार की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। नई कीमतें 1 दिसंबर 2020 से लागू हो जाएगी।

कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट

  • नई महिंद्रा थार को 9.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप मॉडल के लिए 13.75 लाख रुपए तक जाती है। ) तक जा रही हैं। हालांकि ये केवल इन्ट्रोडक्टरी कीमतें थीं, और कंपनी ने अब एसयूवी की प्राइस लिस्ट को अपडेट करने का फैसला किया है।
  • डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट के सभी ट्रिम लेवल की कीमतों में कुछ हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली

2020 महिंद्रा थार के 2 क्रैश टेस्ट किए, जानिए कितनी सेफ है ये ऑफ रोड SUV; इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी टेस्ट भी हुआ

1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

  • जिन ग्राहकों ने 30 नवंबर तक अपनी थार बुक कर ली है, उन्हें बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा, हालांकि 1 दिसंबर और उसके बाद पिछली बुकिंग में किए गए किसी भी बदलाव को एक फ्रेश ऑर्डर माना जाएगा, और ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए अपडेट कीमतों का भुगतान करना होगा।
  • नई प्राइस लिस्ट जल्द ही सामने आ जाएगी, और हम जल्द ही इस पर अपने रीडर्स के लिए अपडेट करेंगे।

2020 थार: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

  • 2020 थार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला एक 2.0-लीटर इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (मैनुअल वेरिएंट पर 300) का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा, 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 130 पीएस और 320 एनएम जनरेट करता है।
  • खरीदार दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के बीच चयन कर सकते हैं - एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन। फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है, एक ट्रांसफर केस के साथ (तीन मोड - 4L, 4H और 2H के साथ)। थार में तीन रूफ ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिसमें एक हार्ड-टॉप, एक सॉफ्ट-टॉप और एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप शामिल है।

2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास SUV, जानिए पावर-फीचर्स और किसे मिलेगी चुनौती

क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

  • हाल ही में, ग्लोबल एनकैप ने नई थार का क्रैश टेस्ट किया, और इसे एडल्ट सेफ्टी के साथ चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई।
  • क्रैश टेस्ट में एसयूवी का टेस्ट किए गए सभी भारतीय वाहनों में उच्चतम चाइल्ड सेफ्टी स्कोर था, जो कि महिंद्रा XUV 300 और टाटा अल्ट्रोज ​​से भी ज्यादा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में नई थार को एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39sxX7N

एथर एनर्जी ने बंद किया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 का प्रोडक्शन, जानिए कंपनी को क्यूं लेना पड़ा यह फैसला

एथर एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर एथर 450 की बिक्री को बेंगलुरु और चेन्नई में बंद करने का फैसला किया है। यह एथर एनर्जी के लिए तेजी से विकास के एक नए चरण को चिह्नित करता है, जो सचिन बंसल और हीरो मोटोकॉर्प के नेतृत्व में सीरीज- डी फंडिंग के एक नए दौर से जुड़ा हुआ है, जिसने 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रोडक्शन किया है।

एथर 450 से मिली सीख से आगे बढ़ने में मदद मिली-कंपनी

  • एथर 450 को एथर 450X और एथर 450 प्लस से रिप्लेस किया जाएगा, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं और इनमें बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताएं भी हैं।
  • एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ, तरुण मेहता ने कहा कि- हमारा पहला मॉडल, एथर 450, आरएंडडी, डिजाइन, प्रोटोटाइप बिल्डिंग और टेस्टिंग पर लगातार चार साल के काम का नतीजा था, और इस प्रोडक्ट को योग्य बनाने के लिए प्रोडक्शन में सुधार करना था।
  • एथर 450 से डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्शन के संदर्भ में मिली सीख और मालिकों से प्रतिक्रिया के साथ, एथर 450X और एथर 450 प्लस को आकार देने में मदद मिली है।
  • अब हम सभी शहरों में अपनी नई प्रोडक्शन लाइन देने की आशा कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने ग्राहकों, सप्लायर्स और पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

नए शहरों में की एथर एनर्जी ने एंट्री
एथर 450X और एथर 450 प्लस की शुरुआत के साथ, एथर एनर्जी नए बाजारों - हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, कोयम्बटूर और कोलकाता में प्रोडक्ट्स को पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा

11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी कंपनी
एथर के सीरीज 1 मॉडल की डिलीवरी कुछ बाजारों में शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह देश भर में उपलब्ध होगी। एथर एनर्जी साल के अंत तक 11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा, एथर ग्रिड पॉइंट्स की स्थापित करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather Energy Stopped Production of its First Electric Scooter Ather 450, Know Whats The reason Behind This


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36lFWBO

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें

सैमसंग अब फोल्डेबल फोन को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने हाल ही में अपने डिस्प्ले ब्लॉग पर कॉन्सेप्ट डिजाइन की तस्वीरें पेश की हैं।

पहली तस्वीर में ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड दिखाया गया है। यह नया डिवाइस एक एक्सटर्नल डिस्प्ले को प्रदर्शित करता है क्योंकि इमेज में देखा जा सकता है कि इस तीन भागों में फोल्ड किया जा सकता है।

ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाले डिवाइस में एक एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा।

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स

रोलेबल डिस्प्ले सिलिंड्रिकल बॉडी में होगी

इसे कहीं भी कभी भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • दूसरी तस्वीर में एक रोलेबल डिस्प्ले वाले गैजेट का हिंट मिलता है। इसमें एक सिलिंड्रिकल बॉडी दी गई है, जिसके अंदर रोलेबल डिस्प्ले है। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • रोलेबल डिस्प्ले की यह कॉन्सेप्ट देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है लेकिन यह भी बताती है कि इसे डिस्प्ले को केवल डेस्कटॉप सरफेस पर उपयोग करना ही संभव हो सकता है। इस तरह के प्रोडक्ट का आकर्षण 'मोबिलिटी' से अधिक 'पोर्टेबिलिटी' है।
  • फिलहाल, सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी करेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से इस बात को दर्शाता है कि सैमसंग डिस्प्ले ऐसे डिवाइसेस के लिए पैनल बनाने में सक्षम है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

पहले भी सामने आ चुकी हैं टीजर इमेज

इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी।

इन कॉन्सेप्ट डिवाइसेस में से एक जल्द ही रियलिटी में बदल सकता है। पहले वाले ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस के लिए एक पेटेंट की कल्पना लेट्सगोडिजिटल ने कुछ नकली रेंडरर्स के रूप में की थी। इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी और इसे विभिन्न पोजिशंस में इसका उपयोग किया जा सकेगा।

तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है सैमसंग
कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पेश किया था, जिसमें 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप के बाद सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

सैमसंग 2020 स्मार्ट टीवी लाइनअप में मिलेगा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, तेजी से एक्सेस कर सकेंगे कई फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी किया जाएगा। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qcdKcj

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे

मोटो G 5G को कई टीजर के बाद भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है।

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें पंच-डोल डिजाइन के साथ एक HDR10 कम्पैटिबल 6.7-इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले भी है। मोटो G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में पहली बार पेश किया गया था और यह अब भारतीय बाजार में आ गया है।

4 दिसंबर को लॉन्च होगा टेक्नो पोवा स्मार्टफोन, 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मिलेगी

मोटो G 5G: भारत में कीमत-ऑफर-उपलब्धता

फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • मोटो G 5G की भारत में वास्तविक कीमत 24999 रुपए है, जो इसके एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है, लेकिन वर्तमान में इसे 4000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 20999 रुपए में बेचा जा रहा है।
  • फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और लॉन्च ऑफर में एसबीआई और एक्सिस कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है। HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी इसे 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • मोटो G 5G फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • यानी अगर HDFC बैंक कार्ड ऑफ और एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जाए, तो फोन को सिर्फ 5700 रुपए में खरीदा जा सकता है। [20999 (फोन की कीमत)-1000(HDFC ऑफर)-14300(एक्सचेंज बोनस)= 5699 रुपए़]
  • साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है, जो 2334 रुपए प्रति माह से शुरू होगी।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

मोटो G 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन IP52 सर्टिफाइड (डस्ट प्रूफ) है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • स्पेसिफिकेशन डिटेल्स की बात करें तो, नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 18-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • फोन डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफाइड है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, हालांकि, फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • इसमें 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन 5G, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं। फोन सिर्फ 212 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 166x76x10 एमएम है।

ओप्पो ने F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की, जानिए इनकी नई कीमतें?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o1En1E

The King of Trump TV Thinks You’re Dumb Enough to Buy It


By Ben Smith from NYT Business https://ift.tt/2VhZDEc

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

टोल प्लाजा पर सभी कैश लेन को 1 जनवरी, 2021 से फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा।

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए, 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी।

1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 5 अहम बदलाव, आप पर भी पड़ेगा इसका सीधा असर

टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन पूरी तरह से बंद होगा

  • जयपुर रेन्गस टोल रोड के सीनियर मैनेजर-रेवेन्यू, जहीर खान ने कहा कि- "1 जनवरी से, टोल प्लाजा पर कोई नकद लेनदेन नहीं होगा।
  • सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल राशि का जुर्माना देना होगा।
  • हालांकि, ये प्री-पेड कार्ड नकद लेनदेन के विकल्प के रूप में काम करेंगे।"

देश के 69 हजार पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे ई-व्हीकल चार्जिंग कियोस्क, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की घोषणा

फास्टैग नहीं हैं, तो खरीद सकते हैं प्री-पेड कार्ड

  • जिनके वाहनों पर फास्टैग नहीं हैं, वे टोल प्लाजा पर पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) से इन प्री-पेड कार्ड को खरीद सकते हैं।
  • यदि वे फास्टैग के बजाय इन कार्डों का उपयोग करते हैं, तो उनसे दोगुनी राशि नहीं ली जाएगी।
  • यहां तक ​​कि फास्टैग धारक भी इन कार्डों का उपयोग कर सकते हैं यदि उनका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड या फेल हो जाता है या वे उसे रिचार्ज करना भूल जाते हैं

मुंबई-लंदन के बीच उड़ान सेवा शुरू कर रही विस्तारा, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से कर सकेंगे सफर

हर राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर होंगे दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स

  • अधिकारियों के अनुसार, भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने बोलियों को आमंत्रित करने के लिए एक टेंडर मंगाया है ताकि जल्द से जल्द इस प्रणाली को पेश किया जा सके।
  • प्री-पेड कार्ड की खरीद और रिचार्ज के लिए प्रत्येक राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) स्थापित किए जाएंगे।
  • खान ने बताया कि- प्री-पेड कार्ड खरीदने के बाद, ग्राहक इसे नेट बैंकिंग या पीओएस पर भी रिचार्ज कर सकते हैं।
  • वर्तमान स्थिति में, प्रत्येक टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन के लिए दो समर्पित लेन हैं, लेकिन 1 जनवरी से ये लेन भी बंद हो जाएंगीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिनके वाहनों पर फास्टैग नहीं हैं, वे टोल प्लाजा पर पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) से इन प्री-पेड कार्ड को खरीद सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mlFicJ

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग यूजर्स को अपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने की सुविधा दे सकती है।

सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे गैलेक्सी S20 वन यूआई 2.1 और गैलेक्सी S10 वन यूआई 1.1 के साथ आते हैं।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

वन यूआई 3.1 में मिलेगी बिक्सी वॉयस अनलॉक की सुविधा

  • इसके अलावा भी कुछ ऐसे फीचर्स होंगे, जो सिर्फ एक्सक्लूसिव तौर पर गैलेक्सी S21 तक ही सीमित होंगे, जब तक वन यूआई 3.1 अन्य गैलेक्सी डिवाइस के लिए रोलआउट नहीं किया जाता।
  • इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक विधि के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने का ऑप्शन होगा।
  • इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को 'Hi Bixby' बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे।
  • जब आप इसे 'Hi Bixby' बोलकर कहकर जगाते हैं, तो बिक्सी के पास डिवाइस को आपकी आज्ञाओं का पालन कराने की क्षमता होती है, और शुरुआती तौर पर, यह हैंड्स-फ्री डिवाइस अनलॉकिंग के लिए वॉइस पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी पेश किया।
  • इनमें से कोई भी सुविधा अब बिक्सबी में नहीं मिल सकती है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वन यूआई 3.1 यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी सेटिंग्स से बिक्सबी वॉयस अनलॉक का चयन करने देगा। हालांकि, यह कैसे काम करेगा इसका सटीक जानकारी इस समय स्पष्ट नहीं है।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत

जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकती है गैलेक्सी S21 सीरीज

  • इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है, जिसमें फरवरी की शुरुआत में पहली बिक्री शुरू हो सकती है। इसमें स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा जैसे तीन मॉडल हो सकते हैं।
  • एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा और अल्ट्रा में कथित तौर पर 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा।
  • गैलेक्सी S21 फैंटम वायलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर्स में आएगा।
  • गैलेक्सी S21+ फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी S21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा।
  • बेस मॉडल गैलेक्सी S21 में एक प्लास्टिक रियर कवर होगा, जबकि S21 अल्ट्रा ग्लास का उपयोग करेगा।

चीनी ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती! अकाई ने लॉन्च किया 43 इंच सस्ता स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी S21 फैंटम वायलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर्स में आएगा। (डेमो इमेज)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VgjOSR