Tuesday, 1 December 2020

Justice Barrett’s Vote Could Tilt the Supreme Court on Gun Rights


By Adam Liptak from NYT U.S. https://ift.tt/3o0A078

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

दोस्तों से चैटिंग-वीडियो कॉल करना हो या फोन पर बिजनेस, आजकल हर काम के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर्स की इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोल आउट कर रही है। हालांकि, अभी भी यूजर्स एक खास फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो ही वॉट्सऐप का शेड्यूल मैसेज फीचर (Schedule Message Feature).

भले ही कंपनी ने इस फीचर को अभी तक ऐप में शामिल नहीं किया हो, लेकिन तब भी कुछ तरीके हैं जिनके जरिए वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। अगर आप किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। चलिए शुरू करते हैं....

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसे करते हैं मैसेज शेड्यूल
स्टेप 1.
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड-पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें और Sign Up करें।

स्टेप 2. लॉगइन करके मेन मैन्यू में दिए गए WhatsApp विकल्प पर टैप करें। अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी।

स्टेप 3. अब आपको Enable Accessibility पर क्लिक करना होगा और फिर Use service पर टैप करना पड़ेगा।

स्टेप 4. अब आप जिसे भी वॉट्सऐप चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें। फिर मैसेज टाइप करें। समय और दिन सेट करें।

नोट- आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि शेड्यूल मैसेज को रिपीट करना चाहते हैं या नहीं। यहां आपको Ask me before sending का विकल्प भी मिलता है। सभी जरूरी चीजें भरने के बाद OK पर क्लिक करें।


स्टेप 5. अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर सेंड हो जाएगा।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

आईफोन के स्मार्टफोन्स के लिए

  • एंड्रॉयड की तरह आईफोन के लिए कोई ऐप तो मौजूद नहीं है। हालांकि आप Siri और शॉर्टकट ऐप्स के जरिए यह काम कर सकते हैं।
  • अगर फोन में शॉर्टकट ऐप पहले से नहीं है तो ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लें।
  • बॉटम में दिए गए ऑटोमेशन टैब पर क्लिक करें।
  • टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर Create Personal Automation पर टैप करें।
  • अब समय शेड्यूल करने के लिए Time of Day पर टैप करें। दिन और समय सिलेक्ट करें। Next पर टैप करें।
  • Add Action पर टैप करें, सर्च बार में Text लिखें और लिस्ट में से Text ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • अब अपना मैसेज टाइप करें। टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर वॉट्सऐप सर्च करें।
  • अब एक्शन लिस्ट में से Send Message via WhatsApp चुनें। कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें और Next पर टैप करें।
  • अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर चला जाएगा।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qidWH9

Teaching in the Pandemic: ‘This Is Not Sustainable’


By Natasha Singer from NYT U.S. https://ift.tt/2ViO27G

1918 Germany Has a Warning for America


By Jochen Bittner from NYT Opinion https://ift.tt/39xvAAN

Monday, 30 November 2020

Party With Nearly 400 People Is Shut Down in Manhattan


By Mihir Zaveri from NYT New York https://ift.tt/3fPa9w2

1 दिसंबर से बढ़ेंगी नई महिंद्रा थार की कीमतें, कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट

सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय वाहन बन चुकी है। नई थार ने अपने लुक-स्टाइल और फीचर्स लिस्ट की बदौलत लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लॉन्च होने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। डिमांड को पूरा करने के लिए, कंपनी को इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना पड़ा और अब, महिंद्रा ने नई थार की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। नई कीमतें 1 दिसंबर 2020 से लागू हो जाएगी।

कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट

  • नई महिंद्रा थार को 9.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप मॉडल के लिए 13.75 लाख रुपए तक जाती है। ) तक जा रही हैं। हालांकि ये केवल इन्ट्रोडक्टरी कीमतें थीं, और कंपनी ने अब एसयूवी की प्राइस लिस्ट को अपडेट करने का फैसला किया है।
  • डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट के सभी ट्रिम लेवल की कीमतों में कुछ हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली

2020 महिंद्रा थार के 2 क्रैश टेस्ट किए, जानिए कितनी सेफ है ये ऑफ रोड SUV; इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी टेस्ट भी हुआ

1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

  • जिन ग्राहकों ने 30 नवंबर तक अपनी थार बुक कर ली है, उन्हें बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा, हालांकि 1 दिसंबर और उसके बाद पिछली बुकिंग में किए गए किसी भी बदलाव को एक फ्रेश ऑर्डर माना जाएगा, और ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए अपडेट कीमतों का भुगतान करना होगा।
  • नई प्राइस लिस्ट जल्द ही सामने आ जाएगी, और हम जल्द ही इस पर अपने रीडर्स के लिए अपडेट करेंगे।

2020 थार: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

  • 2020 थार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला एक 2.0-लीटर इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (मैनुअल वेरिएंट पर 300) का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा, 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 130 पीएस और 320 एनएम जनरेट करता है।
  • खरीदार दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के बीच चयन कर सकते हैं - एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन। फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है, एक ट्रांसफर केस के साथ (तीन मोड - 4L, 4H और 2H के साथ)। थार में तीन रूफ ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिसमें एक हार्ड-टॉप, एक सॉफ्ट-टॉप और एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप शामिल है।

2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास SUV, जानिए पावर-फीचर्स और किसे मिलेगी चुनौती

क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

  • हाल ही में, ग्लोबल एनकैप ने नई थार का क्रैश टेस्ट किया, और इसे एडल्ट सेफ्टी के साथ चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई।
  • क्रैश टेस्ट में एसयूवी का टेस्ट किए गए सभी भारतीय वाहनों में उच्चतम चाइल्ड सेफ्टी स्कोर था, जो कि महिंद्रा XUV 300 और टाटा अल्ट्रोज ​​से भी ज्यादा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में नई थार को एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39sxX7N

एथर एनर्जी ने बंद किया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 का प्रोडक्शन, जानिए कंपनी को क्यूं लेना पड़ा यह फैसला

एथर एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर एथर 450 की बिक्री को बेंगलुरु और चेन्नई में बंद करने का फैसला किया है। यह एथर एनर्जी के लिए तेजी से विकास के एक नए चरण को चिह्नित करता है, जो सचिन बंसल और हीरो मोटोकॉर्प के नेतृत्व में सीरीज- डी फंडिंग के एक नए दौर से जुड़ा हुआ है, जिसने 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रोडक्शन किया है।

एथर 450 से मिली सीख से आगे बढ़ने में मदद मिली-कंपनी

  • एथर 450 को एथर 450X और एथर 450 प्लस से रिप्लेस किया जाएगा, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं और इनमें बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताएं भी हैं।
  • एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ, तरुण मेहता ने कहा कि- हमारा पहला मॉडल, एथर 450, आरएंडडी, डिजाइन, प्रोटोटाइप बिल्डिंग और टेस्टिंग पर लगातार चार साल के काम का नतीजा था, और इस प्रोडक्ट को योग्य बनाने के लिए प्रोडक्शन में सुधार करना था।
  • एथर 450 से डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्शन के संदर्भ में मिली सीख और मालिकों से प्रतिक्रिया के साथ, एथर 450X और एथर 450 प्लस को आकार देने में मदद मिली है।
  • अब हम सभी शहरों में अपनी नई प्रोडक्शन लाइन देने की आशा कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने ग्राहकों, सप्लायर्स और पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

नए शहरों में की एथर एनर्जी ने एंट्री
एथर 450X और एथर 450 प्लस की शुरुआत के साथ, एथर एनर्जी नए बाजारों - हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, कोयम्बटूर और कोलकाता में प्रोडक्ट्स को पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा

11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी कंपनी
एथर के सीरीज 1 मॉडल की डिलीवरी कुछ बाजारों में शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह देश भर में उपलब्ध होगी। एथर एनर्जी साल के अंत तक 11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा, एथर ग्रिड पॉइंट्स की स्थापित करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather Energy Stopped Production of its First Electric Scooter Ather 450, Know Whats The reason Behind This


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36lFWBO