Tuesday, 1 December 2020

अब गूगल चैट्स पर दिखाई देंगे हैंगआउट ग्रुप कन्वर्सेशन, ग्रुप में जुड़े नए मेंबर्स भी पढ़ सकेंगे पुरानी बातचीत

गूगल ने कॉन्टैक्ट्स और सेव्ड हिस्ट्री के साथ, हैंगआउट चैट को माइग्रेट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि वह 3 दिसंबर से नए अपडेट्स को रोलआउट करना शुरू करेगी। अपडेट्स हैंगआउट्स पर ग्रुप कन्वर्सेशन से संबंधित होंगे। लेटेस्ट अपडेट में कहा गया है कि हैंगआउट्स की ग्रुप चैट्स अब गूगल चैट पर दिखाई देंगी।

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया ब्लॉग पोस्ट में लिखा
"2021 की पहली छमाही में शुरू होने पर, हर कोई हैंगआउट से चैट में अपग्रेड करना शुरू कर सकता है। एक स्मूद ट्रांजिशन सुनिश्चित करने के लिए, हम आपके हैंगआउट कन्वर्सेशन और सेव्ड हिस्ट्री को ऑटोमैटिक रूप से माइग्रेट करने में मदद करेंगे। ये परिवर्तन आगे क्लासिक हैंगआउट और चैट के बीच कम्पैटिबिलिटी को सुनिश्चित करेगा ताकि यूजर जितना संभव हो उतना सहज हो।

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान

ग्रुप कन्वर्सेशन में कंपनी करेगी तीन बड़े बदलाव

  • गूगल ने कहा कि यह गूगल चैट में ग्रुप कन्वर्सेशन के तरीके में तीन महत्वपूर्ण बदलाव करेगा।
  • कंपनी के अनुसार पहला बदलाव यह है कि यूजर अब नए ग्रुप कन्वर्सेशन के मेंबर्स को जोड़ और हटा सकेंगे।
  • गूगल ने कहा कि-'यदि आपके पास वॉल्ट रिटेंशन पॉलिसी सेट है, तो अपडेटेड ग्रुप कन्वर्सेशन एक अलग रिटेंशन पॉलिसी का सम्मान करेगा।'
  • इसके अलावा, कंपनी ने बताया है कि आने वाले हफ्तों में हैंगआउट में ग्रुप कन्वर्सेशन, गूगल चैट में दिखाई देने लगेगा।
  • गूगल ने कहा कि यूजर्स हैंगआउट से चैट में अपग्रेड करना शुरू कर सकते हैं।
  • बेहतर सुविधा के लिए, गूगल अपने डेटा को हैंगआउट से चैट में ऑटोमैटिक रूप से माइग्रेट करके यूजर्स की सहायता करेगा।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

गूगल चैट को मिले कई नए फीचर्स की सुविधा

  • इस बीच, गूगल चैट को कई सारे फीचर्स की सुविधा भी मिली है। ग्रुप चैट में, यूजर्स नए सदस्य जोड़ सकते हैं और सभी सदस्य वो मैसेज देखेंगे जिसमें नए नंबर के आने की घोषणा होगी।
  • नए सदस्य के पास पिछली बातचीत तक पहुंच होगी, मुख्य रूप से मैसेज जो ग्रुप में एंट्री करने से पहले एक्सचेंज किए गए थे।
  • यह यूजर्स को पूरी चीज से परिचित होने में मदद करेगा। इन सुविधाओं को 3 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।

लेमिनेशन मशीन 5 मिनट में बदल देती है फोन का लुक, एंड्रॉयड फोन भी आईफोन जैसा दिखेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hangout group conversion will now appear on Google Chats, new members connected to the group will also be able to read old conversations


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lqQKCO

Amanda Seyfried Finally Stakes Her Claim


By Kyle Buchanan from NYT Movies https://ift.tt/3mkrMX4

यामाहा ने लॉन्च किया FZS FI मोटरसाइकिल का विंटेज एडिशन, जानिए रेगुलर मॉडल की तुलना में कितनी महंगी पड़ेगी

यामाहा इंडिया ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल FZS FI का विंटेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह पूरी तरह से रेगुलर मॉडल ही है, लेकिन इसमें खासतौर से कॉस्मैटिक अपडेट देखने को मिलेगा, जिसमें सिंगल पीस लेदर फिनिश्ड सीट के साथ विंटेज ग्रीन शेड शामिल है। यामाहा ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए रखी है। रेगुलर मॉडल की तुलना में यह 5 हजार रुपए ज्यादा महंगी है।

विंटेज एडिशन में मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

रेगुलर मॉडल की तुलना में यह 5 हजार रुपए ज्यादा महंगी है।
  • कंपनी ने पुष्टि की है कि नया वैरिएंट दिसंबर 2020 के पहले सप्ताह से सभी अथॉराइज्ड यामाहा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। खासबात यह है कि, FZS-FI के नए विंटेज एडिशन में अलग-अलग कामों के लिए यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप्लीकेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी।
  • विंटेज एडिशन के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।बाइक में पहले की तरह ही 149 सीसी का इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन 12.40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 13.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा

विंटेज एडिशन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन, मोटूफुमी शितारा ने इस अवसर पर कहा, "हम भारत में ग्राहकों को बेहतर मोटरसाइकलिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ FZS-FI वैरिएंट में विंटेज संस्करण पेश किया है। हम भविष्य में बाइक चलाने के शौकीनों के लिए इस तरह के और अधिक उत्साह लाना जारी रखेंगे। "

एक्टिवा के भारत में 20 साल:कंपनी ने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया

यामाहा की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लिस्ट

  • यामाहा के वर्तमान उत्पाद पोर्टफोलियो में YZF-R15 वर्जन 3.0 (155 सीसी) विद ABS, MT-15 (155 सीसी) विद ABS
  • ब्लू-कोर टेक्नोलॉजी इनेबल्ड मॉडल्स जैसे FZ 25 (249 सीसी) विद ABS, FZ S 25 (249 सीसी) विद ABS, FZ-S FI (फ्यूल-इंजेक्ट, 149 सीसी) विद ABS, FZ FI (फ्यूल-इंजेक्टेड, 149 सीसी) विद ABS
  • CBS इनेबल्ड स्कूटर्स जैसे फसिनो 125 FI, Ray ZR 125 FI, स्ट्रीट रैली 125 FI; लेटेस्ट सुपरबाइक MT-09 (847 सीसी) और YZF-R1 (998 सीसी) शामिल हैं

होंडा हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन की बुकिंग शुरू, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए विंटेज एडिशन में अलग-अलग कामों के लिए यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप्लीकेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qea6i1

मारुति ने सालाना आधार पर 1.7% की वृद्धि दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

ऑटो कंपनियों ने नवंबर महीने की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन्हें देखकर पता चलता है कि देश की ऑटो इंडस्ट्री में अब तेजी से रिकवरी हो रही है। पिछले महीने खत्म हुए फेस्टिव सीजन का फायदा भी ऑटो इंडस्ट्री को मिला है। मारुति सुजुकी के बिक्री के आंकड़े एक बार फिर बेहतर रहे हैं। साल दर साल के आधार पर कंपनी ने 1.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।

मारुति ने 1.53 लाख यूनिट बेची
मारुति सुजुकी ने बीते महीने 1,53,223 यूनिट बेची। कंपनी ने नवंबर 2019 में 1,50,630 यूनिट बेची थीं। यानी कंपनी ने बीते महीने 2593 यूनिट ज्यादा बेची। साल दर साल के आधार पर 1.7 प्रतिशत की ग्रोथ रही। हालांकि, अक्टूबर 2020 की तुलना में सेल्स डाउन रही। अक्टूबर महीने में कंपनी ने 1,82,448 यूनिट की बिक्री की थी। यानी नवंबर में 29225 यूनिट कम बिकी।

नवंबर 2020 में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,38,956 यूनिट की रही। इसमें ओरिजनल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चर (OMEs) की 5,263 यूनिट शामिल हैं। वहीं, कंपनी ने 9,004 यूनिट को एक्सपोर्ट भी किया।

टोयोटा की सेल्स में 2.4% की बढ़त
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बीते महीने साल दर साल के आधार पर 2.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 8,508 यूनिट बेची। इस कंपनी ने बीते साल इसी महीने 8,312 यूनिट बेची थीं। फेस्टिव सीजन का फायदा कंपनी को मिला है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में 10 से 13 प्रतिशत की वृद्धि आई है। 2019 के मुकाबले इस फेस्टिव सीजन में रिटेल सेल्स में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टीकेएम के सेल्स एंड सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नवीन सोनी ने कहा, "धीरे-धीरे कंपनी की सेल्स में बढ़त देखने को मिल रही है। फेस्टिव सीजन में गाड़ी की डिमांड के चलते भी सेल्स बेहतर रही है।"

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी में 33% की बढ़त
एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने बीते महीने 33 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रैक्टर की कुल 10,165 यूनिट बेची। बीते साल कंपनी ने इसी महीने 7,642 यूनिट बेची थीं। इस दौरान कंपनी ने 30.9 प्रतिशत की डोमेस्टिक ग्रोथ के साथ 9,662 यूनिट बेची। नवंबर में उसने 7,379 यूनिट बेची थीं।

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने कहा, "डीलर और डिपो के स्टॉक में गिरावट जारी है। आने वाले महीनों में स्टॉक में सुधार होगा जिससे उद्योग में बढ़त रहेगी।"

एमजी मोटर्स की सेल्स में 28.5% की बढ़त
नवंबर 2020 में एमजी मोटर्स ने साल दर साल के आधार पर 28.5% की बढ़त के साथ 4,163 यूनिट बेची। कंपनी ने बीते साल नवंबर 2019 में 3,239 यूनिट बेची थीं। यानी उसने 924 यूनिट ज्यादा बेची। इस दौरान कंपनी हेक्टर की 3,426 यूनिट, ग्लोस्टर की 627 यूनिट और ZS EV की 110 यूनिट बेची।

अशोक लेलैंड की सेल्स में 5% की बढ़
नवंबर 2020 में हिंदुजा ग्रुप फ्लैगशिप फर्म अशोक लेलैंड की सेल्स में 5% की ग्रोथ दर्ज हुई। कंपनी ने इस दौरान कुल 10,659 यूनिट बेची। उसने नवंबर 2019 में 10,175 यूनिट बेची थीं। इस दौरान कंपनी ने डोमेस्टिक सेल्स में 4% ग्रोथ के साथ 9,727 यूनिट बेची। बीते साल इस दौरान 9,377 यूनिट बेची थीं।

इस दौरान कंपनी ने हैवी और मीडियम कमर्शियल व्हीकल की सेल्स में 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,114 यूनिट बेची। वहीं, लाइट कमर्शियल व्हीकल सेल्स में 32% की ग्रोथ के साथ 5,545 यूनिट बेची।

बजाज ऑटो सेल्स में 5% की ग्रोथ

टू-व्हीलर एंड कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर बजाज ऑटो की सेल्स में साल दर साल के आधार पर नवंबर 2020 में 5% की ग्रोथ रही। इस दौरान कंपनी कुल 4,22,240 यूनिट बेची। बीते साल इसी महीने उसने 4,03,223 यूनिट बेची थीं। हालांकि, इस दौरान कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स में गिरावट रही। उसने पिछले महीने 1,98,933 यूनिट बेची, जबकि नवंबर 2019 में उसने 2,07,775 यूनिट बेची थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले महीने खत्म हुए फेस्टिव सीजन का फायदा भी ऑटो इंडस्ट्री को मिला है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mlq1J7

लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले रिटेलर्स ने लीक की वीवो V20 प्रो की कीमत, जानिए खरीदने के लिए कितना रखना होगा बजट

2 दिसंबर को वीवो V20 सीरीज का नया स्मार्टफोन V20 प्रो भारतीय बाजार में लॉन्च होगा, लेकिन लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। देश की प्रमुख रिटेल वेबसाइट पर लिस्टिंग के दौरान कीमत सामने आई है।


वीवो V20 प्रो को सितंबर में V20 के साथ थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। फ्लैगशिप मॉडल डुअल सेल्फी कैमरे और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वीवो V20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये देश का सबसे पतला 5G फोन हो सकता है।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

वीवो V20 प्रो: भारत में संभावित कीमत

पूर्वीका मोबाइल और संगीता मोबाइल्स जैसे रिटेलर्स ने वीवो V20 प्रो की कीमत का खुलासा कर दिया है।
  • जैसे ही माय स्मार्ट प्राइस द्वारा पहली बार देखा गया, रिलायंस डिजिटल, पूर्वीका मोबाइल और संगीता मोबाइल्स जैसे रिटेलर्स ने वीवो V20 प्रो की कीमत का खुलासा कर दिया है।
  • इन रिटेलर्स की वेबसाइट्स पर फोन का सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 29990 रुपए कीमत के साथ लिस्टेड है।
  • ग्राहक इस ऑनलाइन लिस्टिंग के माध्यम से फोन को 2 हजार रुपए में प्री-बुक भी कर सकते हैं।
  • हालांकि, वीवो ने आधिकारिक तौर पर वीवो V20 प्रो के कीमत के बारे में पुष्टि नहीं की है और इस लिस्टिंग पर भी पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता। ऐसे में वास्तविक कीमत के बुधवार तक इंतजार करना होगा।।
  • थाईलैंड में लॉन्च किए गए वीवो V20 प्रो के सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत THB 14,999 (यानी लगभग 36,500 रुपए) है और इसी वैरिएंट को भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। यह तीन कलर ऑप्शन- मूनलाइट सोनाटा, मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी में उपलब्ध होगा।

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे

वीवो V20 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • वीवो V20 प्रो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस 11 पर काम करता है इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है।
  • फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। फोटो और वीडियो के लिए, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.89 लेंस के साथ एक 64MP का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर है।
  • फोन डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 44MP प्राथमिक सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4GLTE, वाई-फाई, GPS/A-GPS/NavIC और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • इसके अलावा, फोन एक 4,000mAh की बैटरी पैक है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JelOsz

गूगल प्ले-स्टोर पर शुरू हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवार को दिया जाएगा

FAU-G मोबाइल गेम आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई दे रहा है। गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कई देरी और लॉन्च की तारीखों को बदलने के बाद, अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। ऐसा लगता है कि डेवलपर्स नए गेम को लॉन्च करने के लिए फिलहाल एंड्रॉयड तक सीमित हैं, क्योंकि एपल के ऐप स्टोर पर अभी तक प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं आए हैं।

पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा
टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है।

भारत में जल्द होगी PUBG की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर

प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध FAU-G

  • FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।
  • डाउनलोड साइज और वर्जन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा

लिस्टिंग में सामने आई FAU-G की संक्षिप्त जानकारी

  • जैसा कि टीजर ने खुलासा किया था, खेल में एक स्तर होने की उम्मीद थी जो एक्चुअल कंट्रोल लाइन (एलएसी) के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गलवान घाटी संघर्ष का अनुकरण करता है।
  • लेकिन अब खेल की डिटेल से पता चलता है कि पूरा गेम-प्ले भारतीय सैनिकों के आसपास "भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों" पर केंद्रित होगा।
  • कैरेक्टर्स में खतरनाक क्षेत्रों में गश्त करने वाले भारतीय सैनिकों के एलीट ग्रुप को FAU-G कमांडो कहा जाएगा।

FAU-G और PUBG, दोनों की लॉन्चिंग नजदीक

  • FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।
  • पहला टीजर 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को लॉन्च भी इसी दौरान किया जाना था लेकिन इसे किसी कारण वश लॉन्चिंग टालना पड़ी।
  • तब डेवलपर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने की घोषणा की, जो PUBG मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा।
  • दोनों खेल कुछ कारणों से देरी का सामना कर रहे हैं और दोनों ही अपने गेम को 'coming soon' के साथ टीज कर रहे हैं।

मौजूदा वातावरण में कई गुना बढ़े साइबर अटैक, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मैलवेयर की पहचान

रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवारों के लिए

FAU-G गेम को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत तैयार किया जा रहा है। nCore Games ने कहा है कि खेल से जनरेट होने वाले नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर को समर्पित किया जाएगा, जो सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obirkJ

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग

स्मार्टफोन और टीवी के बाद अब नोकिया लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया लैपटॉप सीरीज पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) की साइट पर दिखाई दिए कुछ सर्टिफिकेशंस ने नोकिया लैपटॉप्स के बारे में हिंट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन लैपटॉप को पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, कोई सर्टिफिकेशन इंडियन स्टैंडर्ड बॉडी से दिया जा रहा है।

नोकिया ने अगस्त 2009 में उतारा था नोकिया बुकलेट 3G
हालांकि, नोकिया लैपटॉप चीन के पूर्वी-मध्य तटीय प्रांत- जिआंगसू में स्थित एक चीनी फैसेलिटी में बनाए गए प्रतीत होते हैं। नोकिया ने अगस्त 2009 में नोकिया बुकलेट 3G के लॉन्च के साथ वैश्विक स्तर पर लैपटॉप बाजार में अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड लाइसेंसी से आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें

लगभग 9 मॉडल्स को मिला है सर्टिफिकेशन
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बीआईएस साइट पर नोकिया लैपटॉप की लिस्टिंग देखी है। शर्मा द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, सर्टिफिकेशन बॉडी के तरफ से कम से कम नौ अलग-अलग मॉडल को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं। ये हैं, NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL4241, NKi310UL42S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL82S।

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनियों पर हुवावे 5G किट के इस्तेमाल पर लगी रोक

26 नवंबर को मिला सर्टिफिकेशन

  • जैसा कि NokiaMob.net द्वारा अनुमान लगाया गया है, सामने आए मॉडल नंबरों में पहले दो अक्षर 'NK', सिर्फ नोकिया ब्रांडिंग का सुझाव दे सकते हैं, जबकि बाकी के डिजिट प्रोसेसर डिटेल्स का वर्णन कर सकते हैं। मॉडल संख्याओं ने विंडोज 10 की उपस्थिति का भी हिंट मिलता है। ये प्रोडक्ट "लैपटॉप / नोटबुक / टैबलेट" के रूप में लिस्टेड किए गए हैं और 26 नवंबर को इंडियन बॉडी से सर्टिफाइड हुए हैं।
  • नोकिया हाउस से शुरुआत करने वाले नोकिया बुकलेट 3G के विपरीत, नए लैपटॉप नोकिया ब्रांड के लाइसेंसधारी द्वारा विकसित किए जा सकते हैं। यह नोकिया स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस के समान है, जो भारत में फ्लिपकार्ट द्वारा पेश किए जाते हैं। दिसंबर 2016 से एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया फोन की मार्केटिंग की जा रही है।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड की लाइसेंसी कंपनी से तरफ आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ppxMp