Wednesday, 2 December 2020

New ‘BTS Law’ Is Passed in South Korea. An Army of Fans Rejoices.


By Choe Sang-Hun from NYT World https://ift.tt/3fQu3a0

Earthlings, It Seems, Not Aliens, Removed the Utah Monolith


By Serge F. Kovaleski, Deborah Solomon and Zoe Rosenberg from NYT Arts https://ift.tt/36nn3hC

The White House Christmas Decorations Look Strikingly Normal


By Steven Kurutz from NYT Style https://ift.tt/3fRTM1B

Tuesday, 1 December 2020

For Japanese Princess, Fairy-Tale Wedding May Be Distant Prospect


By Ben Dooley from NYT World https://ift.tt/2JpHSAe

अगले साल बंद हो सकता है गैलेक्सी नोट को प्रोडक्शन, 2011 में इसी की बदौलत दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी थी सैमसंग

सैमसंग अगले साल अपने प्रीमियम गैलेक्सी नोट फोन को बंद कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोनावायरस महामारी के कारण हाई-एंड स्मार्टफोन की मांग में तेज गिरावट के कारण कंपनी यह फैसला ले रही है।

गैलेक्सी नोट, जो बड़ी स्क्रीन के लिए पॉपुलर है और एक स्टाइलस के साथ आता है, यह सैमसंग की दो प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज में से एक है, दूसरा अधिक कॉम्पैक्ट गैलेक्सी S है, जो अपनी अत्याधुनिक डिजाइन से उपभोक्ताओं को आकर्षित करता है।

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स

2021 के लिए नोट को लेकर कंपनी के पास कोई योजना नहीं-सोर्स

  • वर्तमान में, कंपनी के पास 2021 के लिए गैलेक्सी नोट के नए वैरिएंट को डेवलप करने की योजना नहीं है। सोर्सेस की माने तो- ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि, कंपनी ने इस बारे में अपनी किसी योजना सार्वजनिक नहीं की है।
  • एक सोर्स का कहना है कि- इसके बजाए, गैलेक्सी S सीरीज के टॉप मॉडल, S21 में एक स्टाइलस होगा और सैमसंग के फोल्डेबल फोन का अगला वर्जन भी स्टाइलस सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे अलग से बेचा जाएगा।

स्मार्टफोन की सर्विसिंग के लिए भारतीय औसतन 2400 रुपए खर्च करते हैं, ओप्पो सबसे सेटिस्फाई ब्रांड

सैमसंग ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है

  • रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के एक एनालिस्ट टॉम कांग ने कहा कि सैमसंग की नोट सीरीज की बिक्री इस साल 80 फीसदी गिरकर 6 मिलियन रह जाने की उम्मीद है, जबकि S-सीरीज की बिक्री 5 मिलियन गिरकर 30 मिलियन से नीचे आने का अनुमान है।
  • उन्होंने कहा कि- "इस साल प्रीमियम की डिमांड कम हो गई है और बहुत से लोग नए प्रोडक्ट्स की तलाश नहीं कर रहे हैं।"
  • गैलेक्सी नोट 20 को अमेरिका में इस साल $ 999 (लगभग 73,400 रुपए) कीमत के साथ गैलेक्सी S20 के साथ लॉन्च किया गया था जबकि आईफोन 12 की कीमत $799 (लगभग 58,700 रुपये) से शुरू होती है।

लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले रिटेलर्स ने लीक की वीवो V20 प्रो की कीमत, जानिए खरीदने के लिए कितना रखना होगा बजट

गैलेक्सी नोट के बदौलत सबसे बड़ी कंपनी बनी थी सैमसंग
सैमसंग ने पहली बार 2011 में नोट लॉन्च किया था, जो बड़े स्क्रीन मॉडल के तौर पर बाजार में पॉपुलर हुआ और इसने एपल को पछाड़ कर सैमसंग को उस साल पहली बार दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता बनने में मदद की थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Note Smartphones Said to Be Discontinued in 2021, due to this Samsung became the world's largest company in 2011


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lmwq5n

स्मार्टफोन की सर्विसिंग के लिए भारतीय औसतन 2400 रुपए खर्च करते हैं, ओप्पो सबसे सेटिस्फाई ब्रांड

रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों ने अपने स्मार्टफोन की आउट-ऑफ-वारंटी सर्विसिंग के लिए औसतन 2400 रुपए खर्च करते हैं। फर्म ने बताया कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और नोएडा में नया स्मार्टफोन खरीदने वाले चार में से एक ऑनर 6 महीने के अंदर कंपनी के सर्विस सेंटर जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में ओप्पो, वीवो, शाओमी और सैमसंग यूजर्स नए फोन को खरीदने के बाद ज्यादा सेटिस्फाई रहे हैं। कंपनी ने बताया कि यूजर्स को सबसे ज्यादा चार्जिंग, सॉफ्टवेयर या हैंगिंग और डिस्प्ले की प्रॉब्लम फेस करना पड़ती हैं।

ओप्पो सबसे सेटिस्फाई ब्रांड
चीनी ब्रांड ओप्पो के स्मार्टफोन खरीदने के बाद 93 प्रतिशत ग्राहक सेटिस्फाई नजर आए हैं। वहीं, वीवो के 85 प्रतिशत, शाओमी के 81 प्रतिशत और सैमसंग के 81 प्रतिशत ग्राहक सेटिस्फाई रहे।

ब्रांड के प्रति सेटिस्फाई होने के साथ 73 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ये भी बताया कि सर्विस के दौरान दिए गए स्मार्टफोन उन्हें उसी दिन वापस मिले। ओप्पो और रियलमी के करीब 72 फीसदी यूजर्स को सर्विस सेंटर से उसी स्मार्टफोन मिल गया। जबकि वीवो के 68 फीसदी यूजर्स को फोन उसी दिन मिला।

काउंटपॉइंट के मुताबिक, ओप्पो सर्विस सेंट पर पहुंचने वाले ग्राहकों को 15 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स किया गया। यानी दूसरी कंपनियों की तुलना में उनका वेटिंग टाइम कम रहा। रियलमी, सैमसंग, शाओमी और ओप्पो का वेटिंग टाइम इससे थोड़ा सा ज्यादा रहा। ओप्पो ने दूसरे ब्रांड्स की तुलना में अपने स्पेयर पार्ट्स को बेहतर बनाए रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओप्पो सर्विस सेंट पर पहुंचने वाले ग्राहकों को 15 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स किया गया


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qgg4z1

अब गूगल चैट्स पर दिखाई देंगे हैंगआउट ग्रुप कन्वर्सेशन, ग्रुप में जुड़े नए मेंबर्स भी पढ़ सकेंगे पुरानी बातचीत

गूगल ने कॉन्टैक्ट्स और सेव्ड हिस्ट्री के साथ, हैंगआउट चैट को माइग्रेट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि वह 3 दिसंबर से नए अपडेट्स को रोलआउट करना शुरू करेगी। अपडेट्स हैंगआउट्स पर ग्रुप कन्वर्सेशन से संबंधित होंगे। लेटेस्ट अपडेट में कहा गया है कि हैंगआउट्स की ग्रुप चैट्स अब गूगल चैट पर दिखाई देंगी।

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया ब्लॉग पोस्ट में लिखा
"2021 की पहली छमाही में शुरू होने पर, हर कोई हैंगआउट से चैट में अपग्रेड करना शुरू कर सकता है। एक स्मूद ट्रांजिशन सुनिश्चित करने के लिए, हम आपके हैंगआउट कन्वर्सेशन और सेव्ड हिस्ट्री को ऑटोमैटिक रूप से माइग्रेट करने में मदद करेंगे। ये परिवर्तन आगे क्लासिक हैंगआउट और चैट के बीच कम्पैटिबिलिटी को सुनिश्चित करेगा ताकि यूजर जितना संभव हो उतना सहज हो।

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान

ग्रुप कन्वर्सेशन में कंपनी करेगी तीन बड़े बदलाव

  • गूगल ने कहा कि यह गूगल चैट में ग्रुप कन्वर्सेशन के तरीके में तीन महत्वपूर्ण बदलाव करेगा।
  • कंपनी के अनुसार पहला बदलाव यह है कि यूजर अब नए ग्रुप कन्वर्सेशन के मेंबर्स को जोड़ और हटा सकेंगे।
  • गूगल ने कहा कि-'यदि आपके पास वॉल्ट रिटेंशन पॉलिसी सेट है, तो अपडेटेड ग्रुप कन्वर्सेशन एक अलग रिटेंशन पॉलिसी का सम्मान करेगा।'
  • इसके अलावा, कंपनी ने बताया है कि आने वाले हफ्तों में हैंगआउट में ग्रुप कन्वर्सेशन, गूगल चैट में दिखाई देने लगेगा।
  • गूगल ने कहा कि यूजर्स हैंगआउट से चैट में अपग्रेड करना शुरू कर सकते हैं।
  • बेहतर सुविधा के लिए, गूगल अपने डेटा को हैंगआउट से चैट में ऑटोमैटिक रूप से माइग्रेट करके यूजर्स की सहायता करेगा।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

गूगल चैट को मिले कई नए फीचर्स की सुविधा

  • इस बीच, गूगल चैट को कई सारे फीचर्स की सुविधा भी मिली है। ग्रुप चैट में, यूजर्स नए सदस्य जोड़ सकते हैं और सभी सदस्य वो मैसेज देखेंगे जिसमें नए नंबर के आने की घोषणा होगी।
  • नए सदस्य के पास पिछली बातचीत तक पहुंच होगी, मुख्य रूप से मैसेज जो ग्रुप में एंट्री करने से पहले एक्सचेंज किए गए थे।
  • यह यूजर्स को पूरी चीज से परिचित होने में मदद करेगा। इन सुविधाओं को 3 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।

लेमिनेशन मशीन 5 मिनट में बदल देती है फोन का लुक, एंड्रॉयड फोन भी आईफोन जैसा दिखेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hangout group conversion will now appear on Google Chats, new members connected to the group will also be able to read old conversations


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lqQKCO