Wednesday, 2 December 2020

कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ निसान मैग्नाइट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए; देखें वैरिएंट वाइज कीमतें

भारतीय सब-4 मीटर एसयूवी स्पेस ने निसान ने अपने नई एसयूवी मैग्नाइट को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है, जो वैरिएंट वाइज 9.35 लाख रुपए तक जाती है। भारत का सब-4 मीटर एसयूवी इस समय काफी व्यस्त हो गया है, क्योंकि सेगमेंट में तमाम कपंनियों ने अपने प्रोडक्ट पहले से ही उतार रखे हैं।

सेगमेंट में किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 के साथ-साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर भी मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपनी प्रतिस्पर्धी कीमत से मैग्नाइट इन्हें चुनौती देने में कामयाब होगी।

निसान पांच अलग-अलग वैरिएंट में XE, XL, XV, XV प्रीमियम, and XV प्रीमियम (O) नाम से मैग्नाइट को पेश कर रही है। नीचे दी गई टेबल में देखें एसयूवी की वैरिएंट वाइज कीमत-

वैरिएंट कीमत* (एक्स-शोरूम)
XE 1.0-लीटर पेट्रोल MT 4,99,000 रुपए
XL 1.0-लीटर पेट्रोल MT 5,99,000 रुपए
XV 1.0-लीटर पेट्रोल MT 6,68,000 रुपए
XV प्रीमियम 1.0-लीटर पेट्रोल MT 7,55,000 रुपए
XL 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT 6,99,000 रुपए
XV 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT 7,68,000 रुपए
XV प्रीमियम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT 8,45,000 रुपए
XL 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT 7,89,000 रुपए
XV 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT 8,58,000 रुपए
XV प्रीमियम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT 9,35,000 रुपए

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

1. निसान मैग्नाइट: कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर से लैस है एसयूवी

  • मैग्नाइट कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस है। जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही 360-डिग्री कैमरा शामिल है। सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल फ्रंटल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स में एलईडी बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और एक ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल शामिल है।
  • निसान XV और XV प्रीमियम वैरिएंट के साथ एक ऑप्शनल टेक्नोलॉजी पैकेज भी दे रही है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और JBL स्पीकर जैसे एडिशनल इक्विपमेंट शामिल हैं।

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

2. निसान मैग्नाइट: डायमेंशन और बूट स्पेस

साइज के संदर्भ में, मैग्नाइट की लंबाई 3994 मिमी, चौड़ाई 1758 मिमी, 1572 मिमी लंबा है और इसमें 2500 मिमी लंबा व्हीलबेस है।

डायमेंशन निसान मैग्नाइट
लंबाई 3994 एमएम
चौड़ाई 1758 एमएम
ऊंचाई 1572 एमएम
व्हीलबेस 2500 एमएम
ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम
बूट स्पेस 336 लीटर

भारी पड़ सकती है लापरवाही! डैशबोर्ड पर दिखाई दें ये तीन वॉर्निंग लाइट्स, तो घर से ना निकालें गाड़ी

3. निसान मैग्नाइट: मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन

  • मैग्नाइट को पावर देने के लिए इसमें दो अलग-अलग पावरट्रेन हैं, जिनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही एक नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है।
  • 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 72 पीएस का मैक्सिमम पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में 100 पीएस और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) जनरेट करता है।
  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में ऑप्शनल सीवीटी ऑटो भी मिलता है।
इंजन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल
पावर 72 पीएस 100 पीएस
टॉर्क 96 एनएम 160 एनएम (मैनुअल)/ 152 एनएम (CVT)
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/ CVT

2020 महिंद्रा थार के 2 क्रैश टेस्ट किए, जानिए कितनी सेफ है ये ऑफ रोड SUV; इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी टेस्ट भी हुआ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nissan Magnite Launches with Many Segment-First Features, Starting Price 4.99 Lakhs; See variant wise prices


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36rVPq3

क्वाइटकम्फर्ट और स्पोर्ट मॉडल में स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल होगा, इस तरह सेटिंग कर पाएंगे अप्लाई

यदि आप बोस कंपनी के क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स और स्पोर्ट इयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, बोस म्यूजिक ऐप के अपडेट के बाद इसमें स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल करने का ऑप्शन आ गया है। यानी यूजर्स अब इन दोनों प्रीमियम हेडफोन में वॉल्यूम को हेडसेट से डायरेक्ट कंट्रोल कर पाएंगे। पहले ये फीचर इसमें सपोर्ट नहीं करता था।

ये अपडेट बोस म्यूजिक ऐप में आया है। फिलहाल अपडेट iOS यूजर्स के लिए हुआ है। इस फीचर को ऐप के वॉल्यूम कंट्रोल सेटिंग में जाकर एक्टिव किया जा सकता है। यहां से वॉल्यूम फीचर को ऑन करने के बाद हेडसेट पर टच पार्ट सैंसटिव हो जाता है। यानी यूजर राइट हेडसेट पर स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल कर पाएंगे।

एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट
वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जाएगा। जिसके बाद टच कंट्रोल के साथ अन्य फीचर्स भी इसमें एड हो जाएंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बोस नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन 700 के राइट साइड पर होल्ड के करके डायरेक्ट स्पॉटिफाई को लॉन्च कर सकते हैं।

एपल और सोनी जैसी कंपनी से मुकाबला
बोस ने अपने क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स और स्पोर्ट इयरबड्स को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू हुई है। क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स की कीमत 26,990 रुपए और स्पोर्ट इयरबड्स की कीमत 17,990 रुपए है। भारतीय बाजार में ये एपल, सोनी और सेनहाइजर जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम इयरबड्स को टक्कर देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bose QuietComfort Earbuds and Sport Earbuds Get Swipe Volume Controls Through Firmware Update


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xQaRm

लाइट से डार्क मोड में आते ही खुद-ब-खुद बदल जाएगा चैट वॉलपेपर, भारतीयों को जल्द मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर

वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए वॉलपेपर और स्टिकर के जुड़े नए फीचर्स पेश किए हैं। कंपनी ने घोषणा की कि इस सप्ताह की शुरुआत से वॉट्सऐप, स्टिकर के लिए एक सर्च फीचर और नए एनिमेटेड स्टिकर पैक समेत कुछ नए अपडेट्स को रोलआउट करना शुरू किया जाएगा।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉलपेपर से जुड़े चार प्रमुख अपडेट रिलीज कर रहा है, जिसमें कस्टम चैट वॉलपेपर, एडिशनल डूडल वॉलपेपर, एक अपडेटेड स्टॉक वॉलपेपर गैलरी और लाइट और डार्क मोड सेटिंग के लिए अलग वॉलपेपर सेट करने की सुविधा शामिल है।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम वॉलपेपर
जैसा कि नाम से पता चलता है, कस्टम चैट वॉलपेपर यूजर्स को सबसे महत्वपूर्ण चैट या पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम वॉलपेपर का उपयोग करके चैट को व्यक्तिगत और अलग पहचान बनाने की सुविधा देगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने वॉलपेपर लाइब्रेरी में दुनिया भर से प्रकृति और वास्तुकला की नई तस्वीरों को जोड़ा है।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

सेटिंग चेंज करते ही बदलेगा वॉलपेपर
वॉट्सऐप
ने यूजर्स को डार्क और लाइट मोड में एक अलग वॉलपेपर सेट करने का एक आसान तरीका भी उपलब्ध कर रही है। इस फीचर की खास बात यह है कि जैसे ही फोन सेटिंग डार्क से लाइट या लाइट से डार्क मोड में स्विच करते हैं, तो चैट वॉलपेपर ऑटोमैटिक बदल जाएगा।

वॉट्सऐप स्टिकर का मिलेगा नया अनुभव

  • वॉलपेपर में सुधार जोड़ने के अलावा, वॉट्सऐप ने स्टिकर सर्च एक्सपीरियंस में भी सुधार किया है। इसने यूजर्स को टेक्स्ट या इमोजी के साथ स्टिकर को आसानी से सर्च और कॉमन स्टिकर कैटेगरी के माध्यम से ब्राउज करना आसान बना दिया है।
  • कंपनी ने एक आधिकारिक प्रेस नोट में कहा, "जैसा कि हम इसे शुरू करना चाहते हैं, हम स्टिकर ऐप बनाने वालों को इमोजी और टेक्स्ट के साथ अपने स्टिकर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए उनके स्टिकर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।"
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का 'Together at Home' स्टिकर पैक, जो इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अब एनिमेटेड स्टिकर के रूप में उपलब्ध है।
  • कंपनी का दावा है कि 'Together at Home' वॉट्सऐप के सबसे लोकप्रिय स्टिकर पैक में से एक रहा है, और अब यह अपने एनिमेटेड रूप में और भी अधिक एक्सप्रेसिव और उपयोगी होगा।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp brings custom wallpaper, adds improvements to stickers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xKYNm

NASA Launched a Rocket 54 Years Ago. Has It Finally Come Home?


By Katherine Kornei from NYT Science https://ift.tt/33xuTUc

अपने स्टार्ट-अप के लिए प्रतिद्वंद्वियों के साथ मर्जर को तैयार, सभी से बातचीत के लिए तैयार

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनका स्टार्ट-अप प्रतिद्वंद्वी के मर्जर के लिए खुला है। बर्लिन में एक एक्सल स्प्रिंगर इवेंट के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उनसे पूछा गया था कि क्या वे प्रतिद्वंद्वी कार मेकर को खरीदने पर विचार करेंगे, जिससे 500 बिलियन डॉलर (39.97 लाख करोड़ रुपए) से अधिक की मार्केट वैल्यू वाली टेस्ला के लिए टेकओवर बिड लॉन्च करना आसान होगा।

इवेंट में मस्क ने कहा, "हम निश्चित रूप से ऐसे अधिग्रहण की शुरुआत नहीं कर रहे हैं, जो शत्रुतापूर्ण हो। अगर किसी ने कहा कि टेस्ला के साथ मर्जर अच्छा विचार है, तो हम उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं।"

कंपनी ने निवेशकों को इस साल 550% का रिटर्न दिया
कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 2020 में अबतक 550% का रिटर्न दिया। शानदार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी पहली बार 500 बिलियन डॉलर (39.97 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गया है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप से तीन गुना अधिक है। RIL मार्केट कैप के लिहाज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।

शानदार तेजी की वजह
ब्लूमबर्ग के मुताबिक बीते हफ्ते से टेस्ला के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। क्योंकि, पिछले सोमवार को S&P डाउ जोंस इंडेक्स ने आने वाले दिनों में टेस्ला को इंडेक्स में शामिल करने की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के शेयर को डाउ जोंस इंडेक्स में इसी साल 21 दिसंबर को शामिल किया जा सकता है।

एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़त
शेयरों में बढ़त के चलते टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क का नेटवर्थ 2020 में अबतक 108 बिलियन डॉलर (7.99 लाख करोड़ रुपए) बढ़ा। यह किसी भी शख्स की नेटवर्थ में अबतक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्थ 136 बिलियन डॉलर (10 लाख करोड़ रुपए) है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मस्क ने कहा है कि उनका स्टार्ट-अप प्रतिद्वंद्वी के मर्जर के लिए खुला है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltRnf0

अब और सस्ता हुआ नोकिया C3 स्मार्टफोन, कंपनी ने कीमतें घटाई; देखें नई प्राइस लिस्ट

नोकिया ने अपने लो-बजट स्मार्टफोन नोकिया C3 की कीमतों में कटौती कर दी है। मंगलवार को एचएमडी ग्लोबल ने इसकी पुष्टि की और बताया कि नोकिया C3 के 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत में 500 रुपए जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। कंपनी ने इसे अगस्त में लॉन्च किया था और यह दो कलर-नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

नोकिया C3 की कीमतों में कटौती की जानकारी सबसे पहले मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी थी। फोन की नई कीमतें ऑनलाइन स्टोर पर भी दिखाई देने लगी है।

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

नोकिया C3: वैरिएंट वाइज नई कीमतें

  • नोकिया C3 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को 7,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपए की कटौती कर दी है, यानी अब यह 6999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 8,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी है, यानी अब यह 7999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

नोकिया C3: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • नोकिया C3 में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 10 पर चलता है।
  • मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर है, जिसे 3GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में वैरिएंट वाइज 32 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 ऑटोफोकस लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP सेंसर है।
  • फोन में 3040mAh की रिमूवेबल बैटरी है।
  • फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन है।
  • 184.5 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 159.6x77x8.69 एमएम है।

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia C3 Price in India Cut, Now Starts at Rs. 6999 ; See new price list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qjSH7F

Salesforce to Acquire Slack for $27.7 Billion


By Erin Griffith and Lauren Hirsch from NYT Technology https://ift.tt/39DBMat