Wednesday, 2 December 2020

शाओमी Mi 11 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा, दूसरे फीचर्स भी लीक हुए; जनवरी में हो सकते हैं लॉन्च

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन की टेक समिट 2020 में चीनी कंपनी शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन का अनाउंस किया गया था। ये कंपनी की न्यू फ्लैगशिप सीरीज होगी। शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ लेई जून ने कहा था इसमें क्वालकॉम के नए पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 का इस्तेमाल किया जाएगा।

अब इस फोन से जुड़े नई रूमर्स आने लगे हैं, जिनके मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन में 6GB रैम मिलेगा। इस स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने भी कन्फर्म किया
कंपनी ने बीते साल स्नैपड्रैगन टेक समिट में Mi 10 का अनाउंस किया था, ऐसे में अब Mi 11 उसका अपग्रेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में कटिंग-एज का इस्तेमाल किया जाएगा। लेई जून ने कहा कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि नेक्स्ट-जनरेशन शाओमी प्रीमियम 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की।

Mi 11 ओर 11 प्रो होंगे लॉन्च
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर M2012K11C मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है। जिसमें 6GB रैम मिलेगा। वहीं, बॉक्स पर एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का जिक्र है। फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी मिलेगा।

रूमर्स के मुताबिक, इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। Mi 11 प्रो में QHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। दोनों स्मार्टफोन में MIUI 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

दूसरी कंपनियां भी यूज करेंगी प्रोसेसर
Mi 11 सीरीज के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल कई कंपनियों की एंड्रॉयड फ्लैगशिप सीरीज में किया जाएगा। इनमें आसुस, ब्लैक शार्क, लेनोवो, एलजी, मेजू, नुबिया, रियलमी, वनप्लस, ओप्पो और वीवो शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्वालकॉम की टेक समिट 2020 में शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन का अनाउंस किया गया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JBLYFa

Trump Has Discussed With Advisers Pardons for His 3 Eldest Children and Giuliani


By Maggie Haberman and Michael S. Schmidt from NYT U.S. https://ift.tt/3g7ZOeZ

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

स्मार्टफोन सेगमेंट में रोजाना नई-नई लॉन्चिंग देखने को मिल रही है। बाजार में ढेर सारी कंपनियां और सैकड़ों मॉडल्स मौजूद है। अब ऐसे में अपने लिए एक बेहतर फोन ढूंढना एक चुनौती भरा काम लगता है, जो न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हो बल्कि स्पेसिफिकेशन भी दमदार हो।


अगर आप 30 हजार से कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो हमने पांच ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट....

1. सैमसंग गैलेक्सी A51 (Samsung Galaxy A51)
शुरुआती कीमत: 22999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ Super AMOLED
प्रोसेसर Exynos 9611
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 6+128GB/8+128GB
रियर कैमरा 48+12+5+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

2. ओप्पो रेनो 3 प्रो (OPPO Reno3 Pro)
शुरुआती कीमत: 22999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P95
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
रियर कैमरा 64+13+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44+2MP
बैटरी 4025mAh

3. वीवो V20 (Vivo V20)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
ओएस एंड्रॉयड 11
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
रियर कैमरा 64+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44MP
बैटरी 4000mAh विद 33W फ्लैशचार्ज स्पोर्ट

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

4. रियलमी X3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom)
शुरुआती कीमत: 27999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB/12+256GB
रियर कैमरा 64+8+8+2MP
फ्रंट कैमरा 32+8MP
बैटरी 4200mAh

5. सैमसंग गैलेक्सी A71 (Samsung Galaxy A71)
शुरुआती कीमत: 29499 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ Super AMOLED
प्रोसेसर क्वालकॉम SM7150
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB (सिंगल वैरिएंट)
रियर कैमरा 64+12+5+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh

वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Smartphone Under 30K| Whether You Want a Stylish Look or a Strong Processor-Camera, These Five Phones Under 30K Can Be The Best Option


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qdcV2S

इस स्टैंड पर स्मार्टफोन ही नहीं टैबलेट पीसी भी फिक्स हो जाता है, मूवी देखने के लिए बेस्ट स्टैंड

क्या आप अपने स्मार्टफोन को किसी फिक्स जगह पर रखते हैं? इस सवाल का जवाब न होगा। ज्यादातर लोग अपने फोन को घर में कहीं भी रख देते हैं। कई बार तो हम ये भी भूल जाते हैं कि फोन कहां रखा था। तब किसी दूसरे स्मार्टफोन से कॉलिंग करके ढूंढना पड़ता है। ऐसे में आपके पास स्मार्टफोन का ऐसा स्टैंड होना चाहिए, जिस पर टैबलेट भी रखा जा सकते। हम यहां ऐसे ही मल्टी एंगल स्टैंड के बारे में बता रहे हैं।

क्या है मल्टी एंगल स्टैंड?

इस स्टैंड में तीन एडजेस्टेबल एंगल होते हैं। इन्हें स्मार्टफोन या टैबलेट के साइज के हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसमें ऊपर की तरफ वाली एंगल की हाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं। यानी आप अपने टैबलेट, यहां तक की टैबलेट पीसी को वर्टिकल यूज कर रहे हैं तब उसे भी आसानी से रख पाएं।

मल्टी एंगल स्टैंट के फीचर्स

  • ये पोर्टेबल और फोल्डिंग स्टैंड है, जिस पर 7 से 10 इंच तक के स्क्रीन वाले स्मार्टफोन, टैबलेट और टैबलेट पीसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें हाई-क्वालिटी एनवायरमेंट प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन काफी कम होता है।
  • इस स्टैंड पर रखकर स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। वहीं, मूवी देखने के लिए ये परफेक्ट स्टैंड है।
  • मूवी देखने के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन को व्यूइंग एंगल के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं।
  • यदि आप टैबलेट पीसी पर टाइपिंग करते हैं तब ये स्टैंड पर अपने एंगल के हिसाब से पीसी को सेट कर सकते हैं।

मल्टी एंग्ल स्टैंट की कीमत
इस स्टैंड की ऑनलाइन कीमत 180 रुपए से शुरू हो जाती है। इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। क्वालिटी और अलग-अलग कंपनी या वेबसाइट के हिसाब से इसकी कीमत कम या ज्यादा हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Multi Angle Portable & Universal Stand 7 to 10 inch Black Cradle for Tablets


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KZG2qr

Who Will Get the Coronavirus Vaccine First?


By Abby Goodnough from NYT Health https://ift.tt/3luGVnk

Trump Raises $170 Million as He Denies His Loss and Eyes the Future


By Shane Goldmacher and Maggie Haberman from NYT U.S. https://ift.tt/3llFLKZ

New ‘BTS Law’ Is Passed in South Korea. An Army of Fans Rejoices.


By Choe Sang-Hun from NYT World https://ift.tt/3fQu3a0