Thursday 3 December 2020

इंफिनिक्स जीरो 8i लॉन्च, मिलेंगे वीडियो रिंगटोन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर; जानिए कीमत से लेकर ऑफर्स तक सबकुछ

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन जीरो 8i लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने इसे काफी प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिसे देख कर उम्मीद की जा रही है कि इसे कॉन्फिग्रेशन के अन्य स्मार्टफोन्स को कड़ी चुनौती देगा। पढ़िए क्या खास है इंफिनिक्स जीरो 8i में....

इंफिनिक्स जीरो 8i: भारत में कीमत और उपलब्धता

फोन ब्लैक डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर में उपलब्ध होगा।
  • कंपनी ने फोन का एकमात्र वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा।
  • इसकी कीमत 14999 रुपए है। यह इन्ट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी आगे इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
  • फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। पहली सेल 9 दिसंबर, दोपहर 12PM बजे शुरू होगी।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए का एक्सचेंज बोनस समेत कई बेनीफिट भी ऑफर कर रही है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी)

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा

इंफिनिक्स जीरो 8i: क्या है फोन में खास?

फोन में डायमंड कट कैमरा मोड्यूल है। इसमें चार रियर कैमरे लगे हैं।
  • इंफिनिक्स जीरो 8i में जेम कट डुअल फिनिश टेक्चर दिया गया है, जिसमें मैट के साथ रेनबो ऑरोरा फिनिश शामिल है। फोन ब्लैक डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर में उपलब्ध होगा।
  • फोन में 6.85 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो काफी बड़ा है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश्ड रेट और 180 हर्ट्ज का सैंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले में ही डुअल पंच होल कटआउट है।
  • गेमिंग और मल्टीटास्किंग से फोन गर्म न हो, इसके लिए फोन में मल्टी-डायमेंशनल लिक्विड-कूलिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
  • फोन में डायमंड कट कैमरा मोड्यूल है। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। साथ में क्वाड एलईडी फ्लैश सेटअप भी दिया है।
  • सेल्फी के लिए फोन में दो फ्रंट कैमरे मिलते हैं, जिसमें 16MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है।
  • फोन में 4500 mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक/ 32 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक/ 6.3 घंटे का गेमिंग टाइम / 12 घंटे वेब सर्फिंग/ 49 घंटे टॉकटाइम और 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS7 पर काम करता है, जिसमें रिफ्रेश्ड यूजर इंटरफेस, इम्प्रूव्ड गेम मोड, इम्प्रूव्ड स्मार्ट पैनल, 360 डिग्री फ्लैश लाइट, पावरमैराथॉन टेक्नोलॉजी और वीडियो रिंगटोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

इंफिनिक्स जीरो 8i: बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 4500 mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
डिस्प्ले साइज 6.85 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
ओएस XOS7 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम+स्टोरेज 8+128GB
रियर कैमरा 48MP+8MP+2MP+AI लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP+8MP
बैटरी 4500 mAh

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेल्फी के लिए फोन में दो फ्रंट कैमरे मिलते हैं, जिसमें 16MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37vm2U3

ओपन बैक इयरकप के साथ HD 560S लॉन्च, भारत में इसकी कीमत 18990 रुपए

जर्मन कंपनी सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में अपना नया हेडफोन HD 560S लॉन्च किया है। इस हेडफोन में नेचुरल साउंड एक्सपीरियंस के लिए ओपन बैक इयरकप दिए हैं। सेनहाइजर के मुताबिक, इस हेडफोन से सिर और कान को एकदम क्लियर साउंड क्वालिटी मिलेगी।

सेनहाइजर HD 560S वायर्ड हेडफोन 6Hz से 38kHz तक की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स करते हैं। इससे ज्यादा बैलेंस साउंड क्वालिटी मिलती है। सेनहाइजर का दावा है कि इसका पेयर शानदार साउंडस्टेज और पावरफुल बास देता है।

सेनहाइजर HD 560S की कीमत
भारतीय बाजार में इस हेडफोन की कीमत 18,990 रुपए तय की गई है। यूजर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस से खरीद सकते हैं। सेनहाइजर के मुताबिक, HD 560S हेडफोन टेलर-मेड है जो लिसनर्स को ट्यून की सभी डिटेल देता है।

सेनहाइजर HD 560S के स्पेसिफिकेशन
इस हेडफोन की फ्रीक्वेंसी की रिस्पॉन्स रेंज 6Hz से 38 kHz है। इसे ओपन बैक डिजाइन दिया गया है जिससे नेचुरल साउंड वेव्स मिलती है। इस हेडफोन के साथ 3 मीटर की डिटेचिबल केबल मिलती है। इसमें 6.3mm जैक और 3.5mm एडॉप्टर के साथ 15cm फ्लेक्सिबल लीड दी है। इस हेडफोन का वजन 240 ग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sennheiser HD 560S Headphones Launched in India, Aimed at Analytical Listening Sessions


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JlDjHr

स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस 'गैलेक्सी स्मार्ट टैग' पर काम कर रही है सैमसंग, एपल को मिलेगी चुनौती

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ा रही है और जल्द ही स्मार्ट ट्रैकिंग ऑब्जेक्ट सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने सैमसंग स्मार्ट थिंग्स इकोसिस्टम पोर्टफोलियो के अंतर्गत स्मार्ट ट्रैकर पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी।

एपल भी स्मार्ट ट्रैकर पर काम कर रहा है
यह टेक्नोलॉजी ठीक वैसी होगी, जो एपल अपने ब्लूटूथ इनेबल्ड ऑब्जेक्ट ट्रैकर 'एयरटैग्स' के साथ पेश करेगा। एपल पिछले कुछ समय से टाइल-ट्रैकर्स पर काम कर रहा है, हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा इसे बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान

गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम से लॉन्च हो सकता है ट्रैकर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिवाइस को गैलेक्सी स्मार्ट टैग कहा जा सकता है और इंडोनेशियाई अथॉरिटीज द्वारा इसे मॉडल नंबर EI-T5300 के साथ सर्टिफाइड किया गया था।

किसी को सामान की लोकेशन ट्रैक करने में सक्षम

  • एक स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस का प्राथमिक उद्देश्य है कि आप अपने व्यक्तिगत सामान जैसे अपने बैग, गैजेट या शायद एक व्यक्ति का भी ध्यान रख सकें।
  • स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस को किसी भी ऑब्जेक्ट से जोड़ा जा सकता है और ऐप की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • आमतौर पर, एक ट्रैकर आकार में छोटा होता है और एक इनबिल्ट लॉन्ग-लाइफ बैटरी पैक के साथ आता है जो महीनों तक चल सकता है।
  • वर्तमान में, कई थर्ड-पार्टी वेंडर्स हैं, जो स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस की सप्लाई करते हैं और 500 रुपए से 3,000 रुपए के बीच उपलब्ध है।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

सैमसंग के लिए यह पहला ट्रैकर नहीं है

  • यह स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस पर सैमसंग का पहला प्रयास नहीं है। कंपनी ने लगभग दो साल पहले स्मार्ट-थिंग्स LTE-इनेबल ट्रैकर लॉन्च किया था।
  • फिलहाल गैलेक्सी स्मार्ट टैग किस तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन पर काम करेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
  • इसे काम करने के लिए एंड्रॉयड 8 या इसके बाद के वर्जन की भी आवश्यकता होगी।
  • उम्मीद की जा रही है कि नए स्मार्ट ट्रैकर को अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के साथ उतारा किया जाएगा, जिसकी अगले साल जनवरी के मध्य में लॉन्च होने की अफवाह है।
  • गैलेक्सी स्मार्ट टैग की कीमत और डिटेल्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल भी कोई जानकारी नहीं दी है।

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल गैलेक्सी स्मार्ट टैग किस तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन पर काम करेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qxOihI

Trump, in Video From White House, Delivers a 46-Minute Diatribe on the ‘Rigged’ Election


By Michael D. Shear from NYT U.S. https://ift.tt/37rEVHu

Watch the Moon Landing of China’s Chang’e-5 Spacecraft


By Kenneth Chang from NYT Science https://ift.tt/2I6vS6i

सिर्फ 3 दिन में इस गेम के लिए 10 लाख रजिस्ट्रेशन हुए, ये पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम

फौजी (FAU-G) मोबाइल गेम के लिए 3 दिन में प्री-रजिस्ट्रेशन 1 मिलियन (10 लाख) से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G: Fearless and United Guards नाम से लिस्टेड किया गया है। वहीं, यूजर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस गेम को अक्टूबर में लॉन्च होना था, लेकिन इसे अब तक लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, 30 नवंबर से इसका प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

इस गेम को स्टूडियो nCore प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। FAU-G से पहले इस कंपनी ने Tappi गेम भी बनाया है। FAU-G गेम का ऐलान अक्षय कुमार ने किया है। ये पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम भी है। अक्षय ने इस गेम को लेकर कहा था कि PUBG बैन के चलते लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब वे आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए नया गेम FAU-G का मजा लेंगे।

पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा
टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है।

प्ले स्टोर पर कर सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन

  • FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।
  • डाउनलोड साइज और वर्जन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा

लिस्टिंग में सामने आई FAU-G की संक्षिप्त जानकारी

  • जैसा कि टीजर ने खुलासा किया था, खेल में एक स्तर होने की उम्मीद थी जो एक्चुअल कंट्रोल लाइन (एलएसी) के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गलवान घाटी संघर्ष का अनुकरण करता है।
  • लेकिन अब खेल की डिटेल से पता चलता है कि पूरा गेम-प्ले भारतीय सैनिकों के आसपास "भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों" पर केंद्रित होगा।
  • कैरेक्टर्स में खतरनाक क्षेत्रों में गश्त करने वाले भारतीय सैनिकों के एलीट ग्रुप को FAU-G कमांडो कहा जाएगा।

FAU-G और PUBG, दोनों की लॉन्चिंग नजदीक

  • FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।
  • पहला टीजर 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को लॉन्च भी इसी दौरान किया जाना था लेकिन इसे किसी कारण वश लॉन्चिंग टालना पड़ी।
  • तब डेवलपर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने की घोषणा की, जो PUBG मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा।
  • दोनों खेल कुछ कारणों से देरी का सामना कर रहे हैं और दोनों ही अपने गेम को 'coming soon' के साथ टीज कर रहे हैं।
  • मौजूदा वातावरण में कई गुना बढ़े साइबर अटैक, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मैलवेयर की पहचान

रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवारों के लिए
FAU-G गेम को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत तैयार किया जा रहा है। nCore Games ने कहा है कि खेल से जनरेट होने वाले नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर को समर्पित किया जाएगा, जो सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस गेम को स्टूडियो nCore प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39P0EMz

कई नए बदलाव के साथ जल्द लॉन्च होगी 2021 केटीएम ड्यूक 125, बुकिंग शुरू; जानिए क्या नया मिलेगा

भारत में युवाओं के बीच केटीएम बाइक्स काफी लोकप्रिय है, जिसकी वजह है इसका स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में केटीएम 125 ड्यूक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर लीक हुई इमेज से इसकी कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। जानिए नए मॉडल में क्या नया मिलेगा...

2021 केटीएम 125 ड्यूक: डिजाइन में क्या बदलाव मिलेगा?

  • अपडेट के साथ, केटीएम 125 ड्यूक में वही डिज़ाइन है जो आप वर्तमान केटीएम ड्यूक 200 पर देखते हैं। इसके अधिकांश हिस्से जैसे - हेडलाइट, फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, टेल पैनल और यहां तक ​​कि इसके एलसीडी स्क्रीन भी 200 ड्यूक के समान ही दिखाई पड़ती है।
  • इमेज में मोटरसाइकिल में व्हाइट फ्यूल टैंक और बोल्ड ऑरेंज एक्सटेंशन हैं, जिससे कंपनी ने युवाओं को टार्गेट करने की कोशिश की है। हालांकि, लॉन्च के करीब आते-आते तक अधिक कलर ऑप्शन और डिटेल सामने आने की उम्मीद है।

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी

2021 केटीएम 125 ड्यूक: चेसिस

  • स्टाइलिंग के अपडेट के साथ, केटीएम 125 ड्यूक भी उसी प्लेटफॉर्म पर स्विच किया गया है, जो 200 ड्यूक में देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि यह बोल्ट-सब-सबफ्रेम के साथ एक ही स्टील ट्रेलिस फ्रेम प्राप्त करता है। पहिए, ब्रेक, यूएसडी फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक पहले जैसे ही हैं।
  • 125 ड्यूक को एक बड़ा 13.4-लीटर फ्यूल टैंक मिलने की संभावना है। कर्ब वेट संभवत: बढ़ जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे केटीएम 200 ड्यूक अपडेट होने के बाद 148 किग्रा से 159 किग्रा तक वजनी हो गई है।

2021 केटीएम 125 ड्यूक: इंजन
अपडेट किए गए 2021 केटीएम 125 ड्यूक को बीएस 6 कंप्लेंट 124 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस किया जाएगा, जो 14.5 हॉर्स पावर और 12 एनएम टॉर्क बनाता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा

2021 केटीएम 125 ड्यूक: कीमत और उपलब्धता
स्टाइलिंग के अपडेट को देखते हुए, 2021 केटीएम 125 ड्यूक की कीमत में 5,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 2021 केटीएम 125 ड्यूक के लिए बुकिंग ओपन हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक मोटरसाइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

यामाहा ने लॉन्च किया FZS FI मोटरसाइकिल का विंटेज एडिशन, जानिए रेगुलर मॉडल की तुलना में कितनी महंगी पड़ेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केटीएम 125 ड्यूक भी उसी प्लेटफॉर्म पर स्विच किया गया है, जो 200 ड्यूक में देखने को मिलता है। (डेमो इमेज)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JyrT2V