Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Friday, 29 May 2020
George Floyd Updates: Officer Is in Custody
By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2TPf3iC
If We Had a Real Leader
By David Brooks from NYT Opinion https://ift.tt/2M6B6gu
Minneapolis Police, Long Accused of Racism, Face Wrath of Wounded City
By Matt Furber, John Eligon and Audra D. S. Burch from NYT U.S. https://ift.tt/2M3LAgN
7 People Shot at Louisville Protest Over the Death of Breonna Taylor
By Mike Baker from NYT U.S. https://ift.tt/3exjJ4C
पैनासोनिक ने लॉन्च किया डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा LUMIX G9, 12-60 लेईका लेंस किट के साथ कीमत 1.40 लाख रुपए
पैनासोनिक इंडिया ने अपना ऑल-न्यू फ्लैगशिप डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा, LUMIX G9 लॉन्च किया। कैमरा अपनी हाई क्वालिटी वीडियो / इमेज आउटपुट, फंक्शैनिलिटी और मोबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो इसे बाजार में अबतक का बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड कैमरा बनाता है। कैमरा 20.3-मेगापिक्सेल डिजिटल लाइव MOS सेंसर से लैस है। कैमरा मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इसे देशभर के पैनासोनिक ब्रांड की दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी बॉडी की कीमत 98,990 रुपए और 12-60 लेईका लेंस किट के साथ इसकी कीमत 1,39,990 रुपए है।
कैमरे के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- कैमरा द बॉडी आई.एस. (इमेज स्टेबलाइजर) से लैस है, जिसकी बदौलत इसमें 6.5-स्टॉप धीमी शटर गति का उपयोग किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को कम रोशनी वाले वातावरण में भी स्थिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने में मदद करता है।
- कैमरा अपनी एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, V-Log L रिकॉर्डिंग और वेवफॉर्म मॉनिटर (डब्ल्यूएफएम) सुविधा के साथ एक उत्कृष्ट वीडियो प्रदर्शन प्रदान करता है, और 4K 30p/25p 4:2:2 10-बिट इंटरनल रिकॉर्डिंग करता है, जो 64 गुना अधिक रंग सुनिश्चित करते हैं वीडियो इंफोर्मेशन, उच्च प्रीसिशन और स्मूद 4K 60p रिकॉर्डिंग करता है।
- Lumix G9 में DFD तकनीक के साथ उच्च-गति वाला AF, 0.04 की AF गति प्राप्त करता है। जो इसे स्ट्रीट, वेडिंग, ट्रैवल, लैंडस्केप फोटोग्राफरों और फोटो जर्नलिस्टों के लिए एक आदर्श साथी बनाता है।
- इसके अतिरिक्त, AF मोड में एनिमल डिटेक्ट फीचर एडवांस्ड AI तकनीक का उपयोग करता है, जो यूजर को एक केंद्रित फ्रेम में मनुष्यों के अलावा जानवरों का पता लगाने की अनुमति देता है और जब भी यह कैमरे की ओर मुड़ता है तब भी यह सब्जेक्ट को ट्रैक करता रहता है; जो इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन बनाता है।
- यह इंटीग्रेटेड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और क्लास का सबसे तेज 20 एफपीएस (एएफसी) / 60 एफपीएस (एएफएस) और हाई परफॉर्मेंस शटर जैसी सुविधाओं से लैस है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MckKTE
C.D.C. Recommends Sweeping Changes to American Offices
By Matt Richtel from NYT Health https://ift.tt/2XEWn6v
रेनो वैश्विक स्तर पर 15,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, सफाई देते हुए बताया कि- वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है
फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर 15,000 नौकरियां समाप्त किये जाने की घोषणा की। कंपनी ने अगले तीन साल में लागत में 2 अरब यूरो की कमी करने की योजना बनायी है, यह कदम उसी का हिस्सा है। रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां जबकि अन्य देशों में 10,000 से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी। कंपनी ने कहा कि समूह की उत्पादन क्षमता को 2019 में 40 लाख वाहन से संशोधित कर 2024 तक 33 लाख किया जाएगा।
वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है- रेनो
रेनो ने अपने बयान में कहा गया है, ‘‘वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है। उसके समक्ष पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से बदलाव की जरूरत को देखते हुए कंपनी कदम उठा रही है।’’ कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन जिएन डोमनिक सेनार्ड ने कहा, ‘‘जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे बुनियादी हैं। इसका मकसद कंपनी को बाजार में बनाये रखना औेर उसके दीर्घकालीन विकास सुनिश्चित करना है।’’
रेनो समूह में कुल एक लाख 80 हजार कर्मचारी
समूह के कर्मचारियों की संख्या 1,80,000 है। कंपनी ने मोरक्को और रोमानिया में क्षमता वृद्धि की योजना भी टाल दी है। रेनो पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ा है। उसकी सहयोगी निसान और मित्सुबिशी बड़ी वैश्विक वाहन कंपनियां हैं लेकिन 2018 से उस समय से ही समस्या में घिरी है जब से उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्लोस घोसन की गिरफ्तारी हुई है। रेनो 2019 में घाटे की सूचना दी थी। रेनो में फ्रांस सरकार की सबसे बड़ी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 5 अरब यूरो कर्ज गारंटी के लिए बातचीत कर रही है। वित्त मंत्री ब्रुनो ला मायरे ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि समूह के समक्ष बाजार में बने रहने का जोखिम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dfKDOv