Monday, 29 June 2020

2021 तक दो नए आईपैड लॉन्च करेगी एपल, 20W पावर एडॉप्टर के साथ बेचे जाएंगे दोनों मॉडल

एपल जल्द ही आईपैड के दो नए वैरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत में एपल 10.8-इंच आईपैड और 2021 में 8.5-इंच आईपैड मिनी लॉन्च करेगी।
एपल एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने बताया कि 10.8-इंच मॉडल मौजूदा 10.2-इंच मॉडल या 10.5-इंच आईपैड एयर की जगह लेगा। वहीं, MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 8.5-इंच आईपैड मिनी सीरीज का नया मॉडल होगा।

साथ मिलेगा 20W पावर एडॉप्टर
कूओ ने कहा कि एपल इन दोनों वैरिएंट को 20W पावर एडॉप्टर के साथ बेचेगी, जैसा कि कुछ लीक रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है। हालांकि, आईफोन 12 के साथ ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि कंपनी आईफोन 12 को चार्जर के साथ शिप नहीं करेगी।

मिनी-एलईडी डिस्प्ले तकनीक पर काम कर रही एपल
एनालिस्ट ने यह भी कहा कि भविष्य के हार्डवेयर प्रोडक्ट के लिए मिनी-एलईडी डिस्प्ले तकनीक को अपनाने की आईफोन निर्माता की योजना को वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण 2021 तक वापस ले लिया गया है। एनालिस्ट का यह भी अनुमान लगाया है कि 2021 और 2022 में एपल मिनी-एलईडी प्रोडक्ट शिपमेंट में क्रमश: लगभग 300 प्रतिशत और 225 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मार्च में एपल ने LIDAR सेंसर तकनीक के साथ नया आईपैड प्रोस जारी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनालिस्ट का यह भी अनुमान लगाया है कि 2021 और 2022 में एपल मिनी-एलईडी प्रोडक्ट शिपमेंट में क्रमश: लगभग 300 प्रतिशत और 225 प्रतिशत की वृद्धि होगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZnhJ9v

‘They Want to Kill Me’: Many Covid Patients Have Terrifying Delirium


By Pam Belluck from NYT Health https://ift.tt/2Nzyp8d

तीन वैरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प में मिल सकता है हेक्टर प्लस का 6 सीटर वर्जन, स्टैंडर्ड मॉडल से 1.5 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकती है कीमत

एमजी मोटर ने अपकमिंग एमजी हेक्टर प्लस की ऑफिशियल साइट पर लिस्टिंग कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेक्टर प्लस का 6-सीटर वर्जन सुपर, स्मार्ट, शार्प वैरिएंट में उपलब्ध होगा और इसके फीचर्स स्टैंडर्ड हेक्टर के समान ही होंगे। इसे जुलाई में लॉन्च जाएगा। हेक्टर प्लस, एमजी हेक्टर का ही थ्री-रो वर्जन है और इसे 6 और 7-सीटर लेआउट में बाजार में उतारा जा सकता है।

स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह ही मिल सकता है इंजन

  • हेक्टर प्लस में स्टैंडर्ड कार की तरह ही इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि इसमें 143 पीएस और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला एक 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जबकि दूसरे में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम जोड़ जाएगा। जिसकी वजह से इसमें स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और टॉर्क फिल फंक्शैनिलिटी मिलेगी।
  • डीजल वैरिएंट में 2.0-लीटर FCA मल्टीजेट इंजन होगा जो 173PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह यूनिट जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी दी गई है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल और डीसीटी (केवल पेट्रोल) गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं।

एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा

  • एमजी हेक्टर प्लस के एक्सटीरियर में काफी नए एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाएंगे। इसमें एक बड़ा ग्रिल, नया हेडलैंप डिज़ाइन और DRLs और रिवाइज्ड स्किड प्लेट मिलेगी।
  • वर्तमान मॉडल में एसयूवी के सी-पिलर के चारों ओर एक ग्लास एलीमेंट फैला हुआ है। हेक्टर प्लस के रियर में एक नया बम्पर और टेललैंप मिल सकता है। नए पेंट ऑप्शन की भी उम्मीद की जा रही है। हेक्टर प्लस के एंटीरियर को नहीं दिखाया गया है, लेकिन इसमें OTA अपडेट के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और टैन लेदर अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है।

गुजरात में शुरू हो चुका है हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन

  • एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन गुजरात के हालोल में एमजी प्लांट में शुरू हो चुका है। हेक्टर प्लस पहले से मौजूद स्टैंडर्ड हेक्टर की तुलना में 1 से 1.5 लाख रुपए तक महंगी हो सकती है। वर्तमान में हेक्टर के बेस पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.73 लाख रुपए जबकि टॉप-स्पेक डीजल की कीमत 17.73 लाख रुपए तक जाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन गुजरात के हालोल में एमजी प्लांट में शुरू हो चुका है, इसे जुलाई में लॉन्च किया जाएगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YGxDwe

कार सेगमेंट में एंट्री कर सकती है शाओमी, ऑफिशियल वेबसाइट पर टीजर जारी कर कुछ समय बाद हटाया

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही ऑटोमोबाइल सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर इमेज जारी की है। टीजर में दिख रही कार की झलक को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी सुजुकी जिम्नी या मर्सिडीज जी-वैगन की तरह ही एक बॉक्सी एसयूवी पेश कर सकती है। टीजर रिलीज करने के थोड़ी देर बाद ही इसे हटा दिया गया। वहीं कंपनी ने भी ऑटो सेगमेंट में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

टीजर जारी करने के बाद इसे हटा दिया गया

  • कुछ लोग इस टीज़र को मजाक भी माना है लेकिन बता दें कि यह टीजर शाओमी के ऑफिशियल पेज पर रिलीज किया गया था न कि किसी अनौपचारिक फन पेज पर। यह भी कयास लगाए जा रहा है कि कंपनी कार बनाने के प्रति गंभीर है। टीज़र पर एक टेक्स्ट भी है जिसमें लिखा है- 'मेक ए कार? वी आर सीरियस!' दिलचस्प बात यह है कि टीजर रिलीज करने के कुछ समय बाद इसे साइट से हटा दिया था।

कई वाहन निर्माताओं के संपर्क में है शाओमी- रिपोर्ट

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी कई स्थानीय वाहन निर्माताओं के संपर्क में है और उसने पॉपुलर चीनी कंपनी Xiaopeng मोटर्स में भी निवेश किया है। कार निर्माता ने भी Xiaopeng P7 इलेक्ट्रिक सेडान की सप्लाई शुरू कर दी है, जिसे टेस्ला कारों के प्रतिद्वंद्वी के रूप में भी देखा जा रहा है।

खिलौना भी हो सकती है टीजर में दिखाई दे रही कार

  • हालांकि, चीनी EV टीजर में दिखाई दे रही बॉक्सी SUV की तरह नहीं दिखती है और इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि शाओमी किस तरह की कार पेश कर सकता है। यह भी संभव है कि यहां पर कार किसी प्रकार का खिलौना हो।

शाओमी के पोर्टफोलियो में हैं कई तरह के प्रोडक्ट

  • शाओमी कॉर्पोरेशन 2018 में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता बन गया था। इसके अलावा, कंपनी के पास एक डायवर्स पोर्टफोलियो है क्योंकि शाओमी टैबलेट, कनेक्टेड ब्रेसलेट, एक्सटर्नल बैटरी, हाई-फाई इयरफोन और हेडसेट, जॉयस्टिक, कनेक्टेड होम इक्विपमेंट, एक्शन कैमरा, इलेक्ट्रिक स्कूटर, राउटर और स्मार्ट टीवी जैसे कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैजेट्स का निर्माण और बिक्री करती है।

शाओमी ने कार बाजार में एंट्री करने का खुलासा नहीं किया

  • हालांकि कंपनी ने अभी तक कार बाजार में कदम रखने की कोई योजना का खुलासा नहीं किया है, यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि शाओमी कार से जुड़ी तकनीकों के माध्यम से इसे आगे बढ़ा सकती है। इसलिए, जबकि शाओमी आज एक वास्तविक कार का खुलासा नहीं कर सकता है, अगर वह एक आधुनिक कार प्रौद्योगिकी और चीनी कार निर्माता के साथ किसी प्रकार की साझेदारी की घोषणा करता है तो आश्चर्य नहीं होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीजर में दिख रही कार की झलक को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी सुजुकी जिम्नी या मर्सिडीज जी-वैगन की तरह ही एक बॉक्सी एसयूवी पेश कर सकती है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ibVjAx

Marty Baron Made The Post Great Again. Now, the News Is Changing.


By Ben Smith from NYT Business https://ift.tt/31ogER9

रियलमी नारजो 10 में आया नया 'That Blue' कलर वैरिएंट, 30 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी पहली सेल

रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन नारजो 10 का नया 'That Blue' कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। नए दैट ब्लू कलर वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है। इसकी पहली सेल 30 जून, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने फोन को मई में दो कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया था। रियलमी नारजो 10 में क्वाड रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी है।

रियलमी नारजो 10 (दैट ब्लू कलर): भारत में कीमत और ऑफर

  • रियलमी नारजो 10 का नया दैट ब्लू कलर ऑप्शन 11999 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि बाजार में पहले से मौजूदा दैट ग्रीन और दैट व्हाइट कलर ऑप्शन भी इसे कीमत में अवेलेबल है।
  • फोन रियलमी इंडिया की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। नए ब्लू कलर वैरिएंट की पहली सेल 30 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
  • रियलमी नारजो 10 को सिंगल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसे मई में रियलमी नारजो 10A के साथ लॉन्च किया गया था।

रियलमी नारजो 10: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी नारजो 10A एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है।
  • स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • रियलमी नारजो 10 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
  • वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन ने फ्रंट में सिंगल 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / A-जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ (720x1600 पिक्सल) मिनी ड्ऱॉप डिस्प्ले, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 विद माली G52 GPU
रैम/ स्टोरेज 4GB+128GB
रियर कैमरा 48MP(मेन सेंसर)+8MP(119 डिग्री व्यू अल्ट्रा वाइड लेंस)+2MP(मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर)+2MP(मैक्रो शूटर)
फ्रंट कैमरा 16MP (सपोर्ट एचडी 720 पिक्सल रिकॉर्डिंग@30fps फ्रेम रेट)
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W क्विक चार्ज
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाजार में पहले से मौजूदा दैट ग्रीन और दैट व्हाइट कलर ऑप्शन भी कीमत 11999 रुपए ही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g77RqT

Coronavirus Live Updates: The Global Death Toll Now Tops 500,000


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/2Zg3piW