एपल अपनी 31वीं वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस(डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2020) की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इवेंट आज भारतीय समयानुसार रात 10:30pm बजे मुख्य भाषण के साथ शुरू होगा। महामारी के कारण कंपनी इसका ऑनलाइन इवेंट ऑयोजित कर रही है। कॉन्फ्रेंस सभी के लिए फ्री है और इसे एपल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकेगा। इवेंट 26 जून तक चलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इवेंट में iPadOS, macOS, watchOS और TVOS के नए वर्जन की घोषणा की जा सकती है।
कैसे देख सकेंगे WWDC 2020 कीनोट और इंजीनियरिंग सेशन्स
- डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2020 सभी के लिए फ्री होने के अलावा एक ऑनलाइन ओनली इवेंट है। एपल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किए जाने के अलावा, फैन्स और डेवलपर इसे 'एपल डेवलपर वेबसाइट' और ऐप के माध्यम से मुख्य भाषण ऑनलाइन देख सकते हैं।
- यदि आपके पास एक एपल टीवी है, तो आज का मुख्य भाषण लाइव देखने के लिए ईवेंट्स ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
- कीनोट आज 10:00 बजे PDT यानी भारत में रात 10:30pm बजे से शुरू होगा।
- इच्छुक दर्शक इवेंट के बारे में नोटिफिकेशन पाने के लिए यूट्यूब ऐप पर "रिमाइंडर सेट" भी कर सकते हैं।
- गौर करने वाली बात यह है कि एपल आज के मुख्य भाषण के अलावा किसी भी सेशन यूट्यूब के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंगिंग नहीं करेगी।
- 'प्लेटफार्म स्टेट ऑफ यूनियन' समेत अन्य सेशन देखने के लिए 'एपल डेवलपर वेबसाइट' या 'एपल डेवलपर्स ऐप' का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- 'प्लेटफार्म स्टेट ऑफ यूनियन' सेशन आज दोपहर 2 बजे PDT (यानी भारत में 23 जून 2:30 am IST) से शुरू होगा।
- इसके अलावा एपल 23 जून से 26 जून के बीच 100 से अधिक इंजीनियरिंग सेशन्स भी आयोजित करेगी।
- वीडियो हर दिन सुबह 10 बजे PDT (भारतीय समयानुसार रात 10:30pm बजे) पर पोस्ट किए जाएंगे।
इस साल के WWDC 2020 से उम्मीदें
- आमतौर पर, WWDC इवेंट के दौरान एपल कंपनी अपने अपकमिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को शोकेस करती है लेकिन कंपनी WWDC 2017 इवेंट के दौरान होमपॉड और WWDC 2019 में मैक प्रो जैसे हार्डवेयर को भी पेश कर चुकी है।
- इस साल, एपल का अपना नया iMac डेस्कटॉप लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iMac2020 T2 प्रोसेसर और AMD Navi GPU से लैस होगा।
सॉफ्टवेयर अपडेट्स
- इसके अलावा कंपनी इवेंट में iPadOS, macOS, watchOS और TVOS के नए वर्जन की घोषणा कर सकती है।
- हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन और आईपॉड टच पर चलने वाले एपल के iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलकर iPhoneOS कर दिया जाएगा।
- इसी तरह नेक्स्ट जनरेशन के iOS14 या iPhoneOS 14 के कई आईफोन यूनिट्स में नए AR फीचर्स मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।
- एपल इस सॉफ़्टवेयर के साथ 'Gobi' नाम का एक नया AR ऐप भी पेश कर सकता है।
- लेटेस्ट iPadOS 14 के साथ यही AR फीचर्स iPad मॉडल पर भी मिलने की उम्मीद की जा रही है
- iPhone और iPad दोनों मॉडल को एपल AirTags का सपोर्ट मिल सकता है, जिसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
- नेक्स्ट जनरेशन वॉचओएस के साथ नए अपडेट प्राप्त करने के लिए एपल वॉच मॉडल में और अधिक बदलाव किए जाएंगे।
- रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए वॉचओएस में पैरेंटल कंट्रोल को अपग्रेड करने की योजना बना रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YkWa9Z
No comments:
Post a Comment