चीनी कंपनी रियलमी ने अपना X3 और X3 सुपरजूम स्मार्टफोन 25 जून को भारत में लॉन्च करेगी। ये इवेंट 12:30 PM पर शुरू होगा। इस फोन को बीते महीने ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ये न्यू जनरेशन कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। खास बात है कि इसमें 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो कैमरा दिया है। ये 5x ऑप्टिकली जूम फोटो क्लिक कर सकता है।
जब स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर के साथ कनेक्ट किया जाता है, तब इस फोन के कैमरा से 60x जूम करके फोटो क्लिक कर सकते हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल लेंस के साथ एक अन्य 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस भी दिया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-लेंस दिया है। दोनों पंचहोल डिस्प्ले के साथ फिक्स किए गए हैं।
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन
- फोन में 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी के यूजर इंटरफेस पर काम करता है।
- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया है, जो एड्रेनो 640 GPU के साथ आता है। इसमें 12GB LPDDR4x रैम और 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया है। हालांकि, ये माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा।
- फोन के रियर में 64+8+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32+8 मेगापिक्सल का डुअल पंच होल कैमरा दिया है।
- फोन में 4,200mAh की बैटरी दी है, जो 30W डार्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है।
कीमत: रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 499 यूरो (लगभग 41,500 रुपए) है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CoUQdH
No comments:
Post a Comment