Wednesday 3 June 2020

48 हजार रुपए महंगी हुई BS6 टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी, बढ़ोतरी के बाद 28.66 लाख रुपए हुई शुरुआती कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल फरवरी में फॉर्च्यूनर का BS6 मॉडल पेश किया था। उस समय इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख 18 हजार रुपए थी। लेकिन अब कंपनी ने एसयूवी की सभी वैरिएंट की कीमत में 48 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। जिसकी बाद इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख 66 हजार रुपए हो गई है। टॉप मॉडल खरीदाने के लिए अब 34 लाख 43 हजार रुपए खर्च करने होंगे। एसयूवी 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है।
7 सीटर एसयूवी की पूरी लाइनअप की कीमत में 48 हजार रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एंट्री लेवल मैनुअल पेट्रोल की कीमत पहले 28.18 लाख रुपए थी, जो बढ़ोतरी के बाद 28.66 लाख रुपए हो गई है। दूसरी ओर, टॉप-एंड 4×4 ऑटोमैटिक डीजल ट्रिम की कीमत पहले 33.95 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसे खरीदने के लिए 34.43 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

इंजन में कोई बदलाव नहीं
एसयूवी की ताकत की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही BS6 कंप्लेंट 2.7-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल और 2.8-लीटर फोर-पॉट डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल मोटर 5,200 आरपीएम पर 163.7 एचपी की अधिकतम पावर के साथ 4,000 आरपीएम पर 245 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 2.8 लीटर ऑयल बर्नर 3,400 आरपीएम पर 174.5 एचपी पावर और 420 एनएम (मैनुअल)- 450 एनएम (ऑटोमैटिक) टॉर्क जनरेट करता है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट नई कीमत* पुरानी कीमत* अंतर
2.7L 4×2 MT पेट्रोल 28.66 लाख रु. 28.18 लाख रु. 48,000 रु.
2.7L 4×2 AT पेट्रोल 30.25 लाख रु. 29.77 लाख रु. 48,000 रु.
2.8L 4×2 MT डीजल 30.67 लाख रु. 30.19 लाख रु. 48,000 रु.
2.8L 4×2 AT डीजल 32.53 लाख रु. 32.05 लाख रु. 48,000 रु.
2.8L 4×4 MT डीजल 32.64 लाख रु. 32.16 लाख रु. 48,000 रु.
2.8L 4×4 AT डीजल 34.43 लाख रु. 33.95 लाख रु. 48,000 रु.

फॉर्च्यूनर का पेट्रोल वर्जन एकमात्र 2WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है, जबकि टॉप-एंड डीजल मॉडल में ऑप्शनल 4×4 कॉन्फ़िगरेशन मिल सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शनंस में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, और पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर ऑप्शनल 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।
टोयोटा इस समय वैश्विक स्तर पर फॉर्च्यूनर के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट को डेब्यू करने पर काम कर रही है, इस साल के अंत में भारत में भी लॉन्च देखने को मिल सकती है। अब तक, टोयोटा फॉर्च्यूनर देश में फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस G4 और इसी तरह की अन्य पूर्ण आकार वाली एसयूवी की पसंद के खिलाफ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोयोटा इस समय वैश्विक स्तर पर फॉर्च्यूनर के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट को डेब्यू करने पर काम कर रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mn70Wk

No comments:

Post a Comment