वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 17990 रुपए है। चार रियर कैमरे वाले इस फोन में 5,000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। फोन की बिक्री 10 जून से शुरू होगी। अप्रैल में इसे कंबोडिया में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसकी कीमत 18700 रुपए है।
वीवो Y50 भारत में कीमत और उपलब्धता
- भारत में वीवो Y50 का सिंगल 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट उतारा गया है। फोन आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में उपलब्ध है। फोन की सेल 10 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी।
- वीवो Y50 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो ई-इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसे कंबोडिया में आइरिस ब्लू और स्टारी ब्लैक रंग में $249 (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
वीवो Y50 स्पेसिफिकेशन
- वीवो Y50 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ और होल-पंच कट आउट वाला डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड पर आधारित फनटच 10 ओएस पर काम करता है। वीवो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए वीवो Y50 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में बायीं तरफ होल-पंच होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिली है।
- वीवो Y50 की बैटरी 5,000 एमएएच की है, इसमें 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cKU3R1
No comments:
Post a Comment