Saturday 2 January 2021

टाटा की ये हैचबैक 13 जनवरी को टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च होगी, हुंडई की i20 से होगा सीधा मुकाबला

टाटा मोटर्स अपनी लो-बजट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोड को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने 10 सेकंड के वीडियो टीजर में इस बात का एलान किया है। इसे 13 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। टाटा ने अल्ट्रोल को बीते साल लॉन्च किया था। साल-दर-साल के आधार पर टाटा मोटर्स के दिसंबर सेलिंग ग्राफ में 84% की शानदार ग्रोथ हुई है।

ऐसा होगा अल्ट्रोज का टर्बो इंजन

  • टाटा इसके टर्बो वैरिएंट में नेक्सन में इस्तेमाल होने वाला इंजन दे सकती है, जो 110 PS की पावर और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो वैरिएंट को 5 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे i20 से कम कीमत में बाजार में पेश कर सकती है। बता दें कि i20 टर्बो वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है।
  • अभी अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मौजूद है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की इंजन दिया है जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल वर्जन में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन दिया है जो 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख से लेकर 8.95 लाख रुपए तक है।
  • कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार पर कंपनी टर्बो का बैच दे सकती है, जो कि कार के पिछले हिस्से पर होगा। ये हैचबैक पहले से ही कई एडवांस और सेफ्टी फीचर्स से लैस है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

नवंबर की बेस्ट सेलिंग कार रही
टाटा अल्ट्रोज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। नवंबर में इसकी 6260 यूनिट बिकी थीं। ये नेक्सन (6021) और टियागो (5890) से भी ज्यादा थी। वहीं, ओवरऑल कंपनियों की बात की जाए तो ये मारुति बलेनो और i20 के बाद तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार बन चुकी है। एक्सपर्ट मानते हैं कि टर्बो इंजन आने से इसकी सेलिंग ग्राम में भी इजाफा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Altroz Turbo Petrol Price | Tata Altroz Turbo Petrol Launch; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b1W4Lu

No comments:

Post a Comment