Thursday 7 January 2021

2021 हेक्टर प्लस और हेक्टर फेसलिफ्ट लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

एमजी हेक्टर ने गुरुवार को अपडेटेड हेक्टर प्लस और हेक्टर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनकी शुरुआती कीमत 12.89 लाख और 13.35 लाख रुपए है। कंपनी हेक्टर एसयूवी लॉन्च होने के 18 महीने बाद इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाई है। दोनों ही मॉडल में कॉस्मैटिक और इक्विपमेंट अपग्रेड देखने को मिलेंगे। हेक्टर प्लस अब 6 और 7 सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगी।

2021 एमजी हेक्टर पेट्रोल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंट नई कीमत (लाख रु.) पुरानी कीमत (लाख रु.) अंतर
स्टाइल मैनुअल 12.90 12.84 6000
सुपर मैनुअल 13.89 13.64 25000
सुपर हाइब्रिड मैनुअल 14.40 14.22 18000
स्मार्ट हाइब्रिड मैनुअल 15.66 15.32 34000
स्मार्ट डीसीटी 16.42 16.00 42000
शार्प हाइब्रिड मैनुअल 17.00 16.64 36000
शार्प हाइब्रिड मैनुअल डुअल टोन 17.20 16.84 36000
शार्प डीसीटी 18.00 17.56 44000
शार्ट डीसीटी डुअल टोन 18.20 17.76 44000

2021 एमजी हेक्टर डीजल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंट नई कीमत (लाख रु.) पुरानी कीमत (लाख रु.) अंतर
स्टाइल मैनुअल 14.21 14.00 21000
सुपर मैनुअल 15.31 15.00 31000
स्मार्ट मैनुअल 16.92 16.50 42000
शार्प मैनुअल 18.33 17.89 44000
शार्प मैनुअल डुअल टोन 18.53 18.09 44000

2021 एमजी हेक्टर प्लस 6-सीट डीजल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंट नई कीमत (लाख रु.) पुरानी कीमत(लाख रु.) अंतर
स्टाइल मैनुअल - 13.74 -
स्मार्ट डीसीटी 17.12 16.70 42000
शार्प हाइब्रिड 17.75 17.39 36000
शार्प डीसीटी 18.80 18.36 44000

2021 एमजी हेक्टर प्लस 6-सीट डीजल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंट नई कीमत (लाख रु.) पुरानी कीमत (लाख रु.) अंतर
स्टाइल मैनुअल - 14.90 -
सुपर मैनुअल 16.00 15.70 30000
स्मार्ट मैनुअल 17.62 17.20 42000
शार्प मैनुअल 19.13 18.69 44000

2021 एमजी हेक्टर प्लस 7-सीट कीमतें

वैरिएंट पेट्रोल (लाख रु.) डीजल (लाख रु.)
स्टाइल मैनुअल 13.35 14.66
सुपर हाइब्रिड मैनुअल 14.85 -
सुपर मैनुअल - 15.76
स्मार्ट मैनुअल - 17.52
सिलेक्ट मैनुअल - 18.33

2021 एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस: क्या नया मिलेगा?

  • दोनों ही मॉडल में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। कंपनी ने ग्रिल को नया लुक दिया है और टेल लैंप के बीच रनिंग रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स दी गई है। दोनों एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। अब हेक्टर में नया स्टेरी ब्लू कलर ऑप्शन भी मिलेगा।
  • इंटीरियर की बात करें तो नई हेक्टर में ऑल ब्लैक केबिन भी दिया गया है, जिससे केबिन ज्यादा खूबसूरत हो गया है। हेक्टर प्लस अब 6-सीट के साथ 7-सीट फॉर्म में भी उपलब्ध होगी, इसके सेकंड रो में बेंच सीट मिलेगी।
  • इक्विपमेंट लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। 6-सीटर और 5-सीटर हेक्टर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर देखने को मिलेगा।
  • हेक्टर अब Hinglish की 31 कमांड की पहचान करने में सक्षम होगी, इसमें से कुछ पुरी तरह से हिंदी होगी। इसमें सनरूफ, एसी कंट्रोल से लेकर नेवीगेशन तक शामिल है।
  • फुली लोडेड मॉडल में 10.4 इंच का पोर्ट्रेट ओरिएंटेड टचस्क्रीन, कार टेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट, पेनोरोमिक सनरूफ।

2021 एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस: इंजन स्पेसिफिकेशन
दोनों में कई तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे। ग्राहक 143 हॉर्स पावर, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जिसमें से एक माइल्ड हाइब्रिड टेक और 170 एचपी, 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस होगा। इसमें स्टैंडर्ड 6-स्पीड गियरबॉक्स सभी इंजन में मिलेगा, साथ में नॉन-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है, जो 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2021 Hector Plus and Hector facelift launched, know everything from price to features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nnUWEv

No comments:

Post a Comment