Tuesday 5 January 2021

नए साल में फोर्ड इकोस्पोर्ट के पांच वैरिएंट की बिक्री बंद, 39 हजार रुपए तक कम हुई एसयूवी की कीमत; देखें लिस्ट

2012 में लॉन्च हुई फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत की पहली सब-फोर मीटर एसयूवी में से एक है, हालांकि एसयूवी को अभी तक कोई जनरेशनल अपडेट नहीं मिला है। बीते कुछ सालों में कई कॉम्पीटिटर्स सेगमेंट में एंट्री कर ले चुके हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इकोस्पोर्ट 2021 लाइनअप को अपडेट कर दिया है। नई लाइनअप आने के बाद न सिर्फ इसकी कीमत कम हो गई है बल्कि इसके कई सारे मॉडल हमेशा के लिए बंद भी हो गए हैं।

अब इकोस्पोर्ट 2021 लाइनअप की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 8.19 लाख रुपए थी। हालांकि बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले की तरह ही 8.69 लाख रुपए है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)। नीचे लिस्ट में देखे नई प्राइस लिस्ट और वैरिएंट वाइस कीमतों में अंतर...

वैरिएंट जनवरी 2021 कीमत पुरानी कीमत अंतर
एम्बिएंट मैनुअल 7.99 लाख रु. 8.19 लाख रु. -20 हजार रु.
ट्रेंड मैनुअल 8.64 लाख रु. 8.99 लाख रु. -35 हजार रु.
टाइटेनियम मैनुअल 9.79 लाख रु. 9.78 लाख रु. -1 हजार रु.
टाइटेनियम ऑटोमैटिक NA 10.68 लाख रु. बंद
टाइटेनियन प्लस मैनुअल NA 10.68 लाख रु. बंद
थंडर मैनुअल NA 10.68 लाख रु. बंद
स्पोर्ट्स मैनुअल 10.99 लाख रु. 11.23 लाख रु. -24 हजार रु.
टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक 11.19 लाख रु. 11.58 लाख रु. -39 हजार रु.
एम्बिएंट मैनुअल डीजल 8.69 लाख रु. 8.69 लाख रु. कोई बदलाव नहीं
ट्रेंड मैनुअल डीजल 9.14 लाख रु. 9.49 लाख रु. -35 हजार रु.
टाइटेनियम मैनुअल डीजल 9.99 लाख रु. 9.99 लाख रु. कोई बदलाव नहीं
टाइटेनियम प्लस मैनुअल डीजल NA 11.18 लाख रु. बंद
थंडर मैनुअल डीजल NA 11.18 लाख रु. बंद
स्पोर्ट्स मैनुअल डीजल 11.49 लाख रु. 11.73 लाख रु. -24 हजार रु.

टेबल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोर्ड ने एसयूवी के कई ट्रिम्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है, जिसमें थंडर एडिशन (पेट्रोल-डीजल दोनों), टाइटेनियम प्लस पेट्रोल मैनुअल, टाइटेनियम ऑटोमैटिक पेट्रोल, टाइटेनियम प्लस डीजल मैनुअल के साथ टाइटेनियम प्लस डीजल ऑटोमैटिक शामिल है।
एक ओर जहां कंपनी ने कई सारे वैरिएंट हमेशा के लिए बंद कर दिए, वहीं टाइटेनियम ट्रिम अब सनरूफ के साथ उपलब्ध है, जो पहले सिर्फ टाइटेनियम प्लस ट्रिम में ही उपलब्ध था। यानी कहा जा सकता है कि अब इलेक्ट्रिक सनरूफ इकोस्पोर्ट की आधी लाइनअप में उपलब्ध है।

नए साल में फोर्ड ने अपडेट की इकोस्पोर्ट लाइनअप, अब टाइटेनियम ट्रिम में भी मिलेगा सनरूफ

जल्द ही एक टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट भी लॉन्च करेगी कंपनी
रिपोर्ट्स के यह भी कहा जा रहा है कि फोर्ड जल्द ही इकोस्पोर्ट का टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बड़े ग्रिल के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर और री-स्टाइल हैडलैंप्स देखने को मिलेंगे, जिसमें 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ नए फीचर्स भी पेश किए जाएंगे। हालांकि, 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नई फोर्ड इकोस्पोर्ट का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से है।

33 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं हुंडई की कारें, देखें नई प्राइस लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ford Cuts EcoSport Prices By Rs. 39,000, 5 Variants Discontinued


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pNCWow

No comments:

Post a Comment