Sunday 10 January 2021

LG के मुड़ने वाले टीवी से लेकर सैमसंग के फोल्डेबल फोन तक, इन प्रोडक्ट्स पर रहेगी नजर; 52 साल में पहली बार वर्चुअल इवेंट होगा

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 कल से शुरू हो रहा है। लास वेगास में होने वाला ये दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो भी है। इस शो में करीब 2 लाख विजिटर्स पहुंचते हैं। हालांकि, 52 साल के इतिहास में पहली बार इवेंट वर्चुअल होने वाला है। यानी इस बार आपको इवेंट फोन या कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ही देखना होगा। ये साल टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। इसमें कई नए तरह के गैजेट्स की लॉन्च की जा सकती है।

कौन सी कंपनी क्या प्रोडक्ट्स लेकर आएगी?

LG का इवेंट
11 जनवरी को 6:30PM पर

  • कंपनी इवेंट के पहले ही अपने मुड़ने वाला टीवी लॉन्च कर चुकी है। इसमें सिनेमैटिक साउंड OLED डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन साइज 48-इंच है। इसके डिस्प्ले में कागज जितनी पतली स्क्रीन है जिसे मोड़ा जा सकता है। इल डिस्प्ले को अपनी जरूरत के हिसाब से मोड़कर रखा जा सकता है। खास बात है कि इसमें स्पीकर्स नहीं हैं। डिस्प्ले से ही साउंड भी आएगा। टीवी का पूरा डेमो इवेंट के दौरान देखने को मिलेगा।

सैमसंग का इवेंट
11 जनवरी को 7:30PM पर

  • साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इवेंट में अपनी गैलेक्सी S21 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी S20 की तुलना में इसमें 35% ज्यादा बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। नए फ्लैगशिप मॉडल को स्नैपड्रैगन और एक्सीनॉस वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी नए फोल्डेबल स्मार्टफोन, पोर्टल ऑक्सीजन एयर पॉकेट, फूड एंड वाइन पेयरिंग सर्विस, ऑटोमैटिक टीवी पिक्चर जैसे प्रोडक्ट भी लाएगी।

सोनी का इवेंट
12 जनवरी को 3:30AM पर

  • सोनी इस साल अपनी कई सारे टीवी मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि इनकी पहली झलक इवेंट के दौरान दिख सकती है। ये टीवी 4K और 8K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेंगे। कंपनी अपना नया प्लेस्टेशन 5 भी लॉन्च करेगा। ये HDMI पोर्ट के साथ आता है। सोनी नए स्मार्टफोन

आसुस का इवेंट
13 जनवरी को 10:30PM पर

  • चीनी कंपनी आसुस इस इवेंट में गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च करेगा। कंपनी अपनी ROG और TUF सीरीज लेकर आएगी। इसमें एक गेमिंग और दूसरे कंज्यूमर सीरीज है। इनके साथ RTX 3000 सीरीज के लैपटॉप भी देखने को मिलेंगे। ये एनवीडिया सपोर्ट के साथ आएंगे। सभी में इंटेल प्रोसेसर मिलेगा।

CES 21 से और क्या उम्मीदें?
टेक एक्सपर्ट अभिषेक तैलंग ने बताया कि इस साल का CES काफी खास होने वाला है। 2021 में 5G टेक्नोलॉजी गेम चेंजर साबित होने वाली है। ऐसे में कई कंपनियां 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइस लेकर आएंगी। भारत में जुलाई से देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों में 5G आ जाएगा। ऐसे में टेक कंपनियों के लिए 5G डिवाइस को लेकर भारत बड़ा मार्केट रहेगा।

तैलंग के मुताबिक, कोरोनावायरस के दौरान ई-स्पोर्ट्स का क्रेज भी तेजी से बढ़ा है। यानी गेमिंग कंपनियों के साथ दूसरी टेक कंपनियां भी ई-स्पोर्ट्स से जुड़े हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ला सकती हैं। हमें वायरलेस चार्जर, वायरलेस इयरफोन के साथ वायरलेस पावरबैंक भी देखने को मिल सकते हैं।

तैलंग ने बताया कि इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक भी देखने को मिल सकती है। इस साल ज्यादातर कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन ला रही हैं। वहीं, इन फोन में पावरफुल कैमरा लेंस के साथ मल्टी लेंस भी नजर आ सकते हैं। क्योंकि ये साल स्मार्टफोन कैमरा के लिए वीडियोग्राफी के लिहाज से बड़ा रहेगा।

इस बार कैसा होगा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो?

  • ऑल-डिजिटल सीईएस 2021 : पहली बार सीईएस 2021 का डिजिटल अवतार देखने को मिलेगा। सीईएस के एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट, करेन चुपका ने बताया कि इस शो को कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है। शो में दुनियाभर से 150,000 लोग डिजिटली जुड़ेंगे। सीटीए ने जुलाई 2020 में घोषणा कर दी थी कि कोविड-19 महामारी की वजह से स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए CES 2021 का आयोजन डिजिटली होगा।
  • माइक्रोसॉफ्ट का प्लेटफॉर्म : सीईएस 2021 का आयोजन जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा, उसे माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। यहां पर दुनियाभर की टेक कंपनियां और इनोवेटर्स को देखने, सुनने और प्रोडक्ट्स लॉन्चिंग की सुविधा दी जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने अक्टूबर में सोशल मीडिया पर कहा था कि हम ऑल-डिजिटल CES 2021 के लिए कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं।
  • रजिस्ट्रेशन की जरूरत : इस डिजिटल इवेंट का हिस्सा बनने के लिए लोगों को CES 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यानी आप किसी इंडस्ट्री या मीडिया से जुड़े हैं, तब इवेंट में शामिल होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये रजिस्ट्रेशन माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के साथ होगा। यदि आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पहले से है तब उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

CES 2021 का शेड्यूल

इवेंट की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, लेकिन ऑफिशियली इवेंट 12 जनवरी से शुरू होंगे। भारतीय समय अनुसार 12 जनवरी को सुबह 5 बजे इवेंट शुरू हो जाएगा। पहले इवेंट वेरिजोन कीनोट का होगा जो 1 घंटे तक चलेगा।

12 जनवरी : 24 सेशन होंगे, पहला इवेंट 5:00 AM पर शुरू होगा

13 जनवरी : 42 सेशन होंगे, पहला इवेंट 12:15 AM पर शुरू होगा

14 जनवरी : 19 सेशन होंगे, पहला इवेंट 12:10 AM पर शुरू होगा

लाखों लोग होते हैं शामिल

ऑल-डिजिटल CES 2021 इवेंट में इस साल लोग नजर नहीं आएंगे। यानी जिस इवेंट में हर साल लाखों लोग आते हैं वो इस बार भीड़ के लिए सूना रहेगा। बीते साल इसमें में लाखों लोग शामिल हुए थे। हालांकि, इनके नंबर्स को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। जनवरी से दुनियाभर में कोरोनावायरस फैलना शुरू हो गया था, जिसके बाद इवेंट से जुड़ा डेटा शेयर नहीं किया गया।

साल CES 2006 में 1.50 लाख विजिटर्स शामिल हुए थे। इसके बाद से ही इसमें हर साल विजिटर्स की संख्या बढ़ती चली गई। 2019 में यहां 1.75 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए थे। 2020 में भी यहां 2 लाख के करीब विजिटर्स ने हिस्सा लिया था।

इवेंट में हर साल सुर्खियां बटोरने वाले प्रोडक्ट्स

1970 : वीसीआर
1974 : लेजर डिस्क प्लेयर
1981 : कैमकॉर्डर एंड सीडी प्लेयर
1990 : डिजिटल ऑडियो टेक्नोलॉजी
1991 : कॉम्पैक्ट डिस्क इनट्रेक्टिव
1994 : डिजिटल सैटेलाइट सिस्टम (DSS)
1995 : डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
1998 : एचडी टीवी
1999 : हार्ड डिस्क वीसीआर (पीवीआर)
2000 : सैटेलाइट रेडियो
2001 : माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स और प्लाज्मा टीवी
2002 : होम मीडिया सर्वर
2003 : ब्लू-रे डीवीड एंड एचडीटीवी डीवीआर
2004 : एचडी रेडिया
2005 : आईपीटीवी
2007 : कन्वर्जन्स ऑफर कंटेंट एंड टेक्नोलॉजी
2008 : ओएलईडी टीवी
2009 : 3डी एचडीटीवी
2012 : अल्ट्राबुक्स
2013 : अल्ट्रा एचडीटीवी
2018 : 5G कनेक्टिविटी
2019 : LG रोलेबल OLED TV
2020 : लेनोवो थिंगपैड X1 फोल्ड

लास वेगास का मौजूदा कन्वेंशन सेंटर

लास वेगास स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का कन्वेंशन सेंटर 32 लाख स्क्वायर फीट एरिया में फैला है। ये एरिया 22 क्रिकेट मैदान के बराबर है। जिसमें 2 लाख स्क्वायर फीट में एक्जीबिट हॉल फ्लोर और 250,000 स्क्वायर फीट में मीटिंग स्पेस दिया है। यहां 1 लाख गेस्ट रूम, 20 से 2500 लोगों की क्षमता वाले 144 मीटिंग रूम भी मौजूद है। इसे लास वेगास कन्वेंशन एंड विजिटर्स अथॉरिटी (LVCVA) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर भी है।

CES से जुड़े रोचक फैक्ट्स

  • इस शो का पहला आयोजन 1967 में न्यूयॉर्क सिटी में किया गया था। तब शो में एलजी, मोटोरोला और फिलिप्स जैसे बड़ी कंपनियों के साथ कुल 250 कंपनियां शामिल हुई थीं। इवेंट का एरिया 100,000 स्क्वायर फीट था। इवेंट का मुख्य आकर्षण इंटीग्रेटेड सर्किट वाले टीवी और पॉकेट रेडियो पर था।
  • कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की सफलता को देखते हुए 1978 में इसे एक साल में दो बार करने का फैसला किया गया। जनवरी में इसे लास वेगास में विंटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (WCES) और जून में इसे शिकागो समर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (SCES) का नाम दिया गया। एक साल में दो आयोजन का सिलसिला 1994 तक चला।
  • लास वेगास में होने वाला विंटर शो शिकागो के समर से ज्यादा पॉपुलर होने लगा। ऐसे में 1995 में इस शो के लिए लास वेगास में कन्वेंशन सेंटर बना दिया गया। तब इस इस शो का आयोजन लास वेगास में हर साल जनवरी में किया जाता है। ये साल का पहला और सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो भी है।
  • साल 2006 में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में 1.50 लाख विजिटर्स शामिल हुए। इस तरह ये यूनाइटेड स्टेट का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स इवेंट भी बन गया। साल 2019 में यहां 1.75 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए थे। उस समय इवेंट का आयोजन 167,000 स्क्वायर फीट वाले एरिया में किया गया। जो एक क्रिकेट के मैदान से ज्यादा बड़ा एरिया होता है।

CES के आने वाले आयोजन

2022 : 5 से 8 जनवरी तक
2023 : 5 से 8 जनवरी तक
2024 : 9 से 12 जनवरी तक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES Las Vegas 2021: Consumer Electronics Show Schedule Date Time and New Gadgets Products


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s9ZilX

No comments:

Post a Comment